Vivo X200 – Full Specifications and Price in India Amazon and Flipkart


About – Vivo X200

Vivo X200 जो की Vivo की तरफ से इस फ़ोन की जल्द ही लांच किया गया है जिसमे हमें कई सारे तगड़े तगड़े और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते है । इस फ़ोन में हमें एक प्रो लेवल का कैमरा देखने को मिल जाता है जो की बहुत ही शार्प और क्लियर इमेज कैप्चर करता है ।

इस फ़ोन में हमें MediaTek Dimensity 9400 का एक पॉवरफुल प्रोसेसर देखन को मिल जाता है । इसके साथ साथ इसमें हमें एक फ़ास्ट चार्जर और एक बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है । इस फ़ोन के सभी फीचर्स और स्पेस्फिकेशन को नीचे टेबल में दिया गया है ।

Vivo X200 Specifications

FeaturesSpecifications
Launch Date12 December 2024
ModelX200
BrandVivo
Display6.67 inch, FHD+ , AMOLED Display
Refresh Rate120Hz
Resolution2800 × 1260 Pixel
ProcessorMediaTek Dimensity 9400
Main Camera50MP (IMX921 ) + 50MP+ 50MP (IMX882)
Front Camera32MP
RAM12GB/16GB ( LPDDR5X )
Storage256GB/512GB (UFS 4.0)
Operating SystemFuntouch OS 15
Android VersionAndroid 15
Fingerprint TypeIn Display Fingerprint
Battery5800mAh
Charger90W Fast Charger
SpeakerStereo speakers
Weight & Dimensions (( Cosmos Black))197 grams, 74.81 x 160.27 x 7.99 mm
Weight & Dimensions (Natural Green)202 grams, 74.81 x 160.27 x 7.99 mm
IP RatingIP68/69
Other FeaturesGyroscope, Proximity, NFC ,USB type-C
Price₹65,999

Display

Vivo X200 Specifications

Vivo X200 का यह फ़ोन 6.67 inch, FHD+ , AMOLED Display के साथ आता है । जिसमे हमें 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है । इसके साथ साथ इसमें Always on Display का भी फीचर्स मिल जाता है । इसमें हमें 2800 × 1260 पिक्सेल का रेजुलेशन देखने को मिलता है ।

Read Also – Vivo X200 Pro Features and Price in India on Flipkart

Design

इस फ़ोन के डिज़ाइन की बात करे तो इस फ़ोन के बैक कवर है Glass Fiber का मिल जाता है । जो की काफी प्रीमियम लुक्क देता है । और काफी अच्छी पकड़ में आता है । यह फ़ोन दो कलर में आता है और दोनों कलर के फ़ोन का वेट अलग है जिसमे की ( Cosmos Black) 197 ग्राम का है और (Natural Green) 202 ग्राम का है ।

Camera

Vivo X200 Specifications

Vivo X200 के इस प्रीमियम फ़ोन में हमें पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सेल का तीन कैमरा का सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमे की 50MP (IMX921 ) का प्राइमरी कैमरा , 50MP (IMX882) का पेरिस्कोप लेंस तथा 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलता हैं ।

बात करे रिकॉर्डिंग की तो इसके प्राइमरी कैमरा से 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है । जो की काफी शॉप और क्लियर वीडियो और इमेज कैप्चर करता है ।

Front Camera की बात करे तो इसमें हमें 32MP का हाई कॉलिटी का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जो की बहुत ही क्लियर और नेचुरल फोटोज खींचता है । तथा इसके फ्रंट कैमरा से हम 4k@30FPS का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।

Processor

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें हमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है । यह फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ आता है जो की हमें 3.6 GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है । यह प्रोसेसर 3nm की टेक्नोलॉजी पर आधारित है । और इसमें हमें Arm Immortalis G925 MC12 का GPU मिल जाता है ।

Ram And Storage

Vivo X200 में हमें दो वैरिएंट्स का रैम और स्टोरेज मिल जाता है । इसमें की 12GB/16GB का रैम वैरिएंट और 256GB/512GB का स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिल जाता है । इसमें हमें LPDDR5X का रैम और UFS 4.0 का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिलता है । जो की बहुत ही फ़ास्ट काम करता है ।

Read Also Realme Neo 7 Features & Launch Date and Price in India on Flipkart

Battery and Charger

यह फ़ोन में हमें 5800mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो की 90W के फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है । जो की फ़ोन को लगभग 30 मिनट में 0-100% फूल चार्ज कर देता है । जो की काफी फ़ास्ट चार्ज करता है ।

Network & Connectivity

Vivo X200 एक 5G स्मार्टफोन है जिसमे हमें 5G ,4G ,3G 2G नेटवर्क का सपोट देखने को मिल जाता है । जो की Dual 5G ( Nano + Nano) सिम सपोर्ट के साथ आती है । बात करे इस फोन के कनेक्टिविटी की तो इसमें हमें Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 7 के लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है ।

Operating System

यह फ़ोन Funtouch OS 15 के साथ आता है जो की Android 15 पर आधारित है । इसमें हमें कई सारे नए नए फीचर्स देखने को मिल जाते है । इसमें हमें कस्टमाइज का भी काफी ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाता है । जिसे हम अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है ।

Vivo X200 Specifications

Other Features

Vivo X200 में हमें और कई फीचर्स देखने को मिल जाते है । इसमें हमें NFC का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है । यह फ़ोन IP68/69 रेटिंग के साथ आता है । जो की फोन को धूल और पानी से ख़राब होने पर बचता है।

Read Also – Samsung S25 Specs & Launch Date and Price in India Flipkart

इसमें हमें कई सारे सेंसर्स मिल जाते है जैसे – Gyroscope , Proximity , Accelerometer , E -compass , In Display Fingerprint , Infrared Blaster, Flicker आदि सेंसर देखने को मिल जाते है ।

Vivo X200 Price in India on Amazon

इस फ़ोन का बेस वैरिएंट का प्राइस भारत में Amazon पर लगभग ₹65,999 है जो की बेस वैरिएंट की प्राइस है । इसके मैक्स वैरिएंट की प्राइस लगभग ₹71,999 रुपये है । ये इसका एक्चुअल प्राइस है । हालांकि ऑफर और डिस्काउंट के साथ यह फ़ोन 2-3 हजार काम हो सकता है

Vivo X200 Price in India on Flipkart

भारत में Vivo X200 की बेस वैरिएंट की प्राइस Flipkart पर लगभग ₹65,999 रुपये है । जिसकी मैक्स वैरिएंट की प्राइस लगभग ₹71,999 रुपये है । ऑफर और डिस्काउंट में यह फोन में हमें काफी सस्ता मिल सकता है ।

// Read More //


Leave a Comment