Vivo X200 FE Launch Date
Vivo X200 FE का यह स्मार्टफोन Vivo X200 का छोटा सीरीज है जो की उससे कम प्राइस पर लांच होगा । इस फ़ोन के लांच डेट की बात करे तो यह फोन बहुत जल्द ही लांच होने वाला है यह फ़ोन 14 जुलाई 2025 को लांच होगा । और Official की तरफ से तारिख को रिवील किया गया है ।
Vivo X200 FE Price in India Flipkart
इस फ़ोन के प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन भारत मे Flipkart पर लगभग ₹56,999 तक लांच हो सकता है । जो की बेस वैरिएंट की प्राइस होगी । इस फ़ोन का दो वैरिएंट देखने को मिलेगा (12GB+256GB) और (12GB+512GB) . यह फोन मार्किट में आते ही धूम मचने वाला है क्योकि इस फ़ोन का कैमरा बहुत ही धाकड़ होने वाला है । नीचे टेबल में इस फ़ोन के सभी स्पेसिफिकेशन देख सकते है ।
Vivo X200 FE Features and Specifications
Features | Specifications |
---|---|
Brand | Vivo |
Model | X200 FE |
Launch Date | 14 July 2025 |
Display | 6.31 inches FHD+AMOLED Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Resolution | 1260× 2800 Pixel |
Processor | MediaTek Dimensity 9300+ |
Primary Camera | 50MP+50MP+8MP |
Front Camera | 32MP |
Ram | 12GB |
Storage | 256GB/512GB |
OS | Fontouch OS 15 |
Fingerprint type | In Display Fingerprint |
Battery and Charger | 6500mAh with 90W Flash Charger |
Speaker type | Stereo Speaker |
Water Resistance | IP68 & 69 Rating |
Price | ₹56,999 (Expected) |
Display & Design

Display
Vivo X200 FE स्मार्टफोन 6.31 inches FHD+AMOLED Display के साथ आता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है इसमें हमें HDR10+ का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है । जो की Punch Hole Display के साथ आता है । यह फ़ोन 4000nts पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है ।
Design
इस फ़ोन की डिज़ाइन की बात करे तो यह Punch Hole Display के साथ आता है और इसके कार्नर राउंड में है । इसमें हमें Gorilla Glass 5 का सपोर्ट भी मिल जाता है । यह फ़ोन ZIESS के द्वारा सीओ पॉवर्ड किया गया है । यह फ़ोन Ultra Slim Body के साथ आता है । जो की काफी हल्का होता है ।
Camera

Vivo X200 FE का कैमेरा बहुत ही शानदार होने वाला है क्योकि इसमें हमें ZIESS का सेंसर देखने को मिल जाता है इसके कैमरा की बात करे तो इसमें हमें 50MP का प्राइमरी कैमरा , 50MP का टेलिस्कोप कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है जिसको ZIESS के द्वारा बनाया गया है । Front में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो की AI फीचर्स के साथ आता है । रिकॉर्डिंग की बात करे तो दोनों ही कैमरों से 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
Processor
एक पॉवरफुल फ़ोन में एक तगड़े प्रोसेसर का होना बहुत ही जरुरी है और इस कमी को दूर करने के लिए इसमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो की MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर के साथ आता है यह 4nm की टेक्नॉलजी पर बना हुआ है । जो की 3.4GHz की Clock स्पीड जनरेट करता है । यह फ़ोन एक गेमिंग फ़ोन भी हो सकता है ।
Battery and Charger
Vivo X200 FE स्मार्टफोन में एक बड़ी बैटरी मिल जाता है जो की 6500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है यह फ़ोन आपको 2 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगा । फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने की लिए फ़ोन के साथ 90W का Flash Charger मिल जाता है जो की फ़ोन को 25-30 मिनट में 0-100% फुल चार्ज कर देता है ।

Ram And Storage
इस फ़ोन में 12GB का केवल एक वैरिएंट का रैम मिल जाता है जो की LPDDR5X वर्जन के साथ आता है जो की अभी तक का सबसे लेटेस्ट वर्जन है । इसके साथ साथ 256GB और 512GB का स्टोरेज मिल जाता है जो की UFS4.0 के लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है ।
Network & Conectivity
यह फ़ोन 5G ,4G ,3G ,2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है इसमें हमें Dual 5G SIM का सपोर्ट मिल जाता है और E-sim का भी सपोर्ट मिल जाता है । इस फ़ोन में नेटवर्क को लेकर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है ।
कनेक्टिविटी की बात करे तो यह फ़ोन लेटेस्ट वर्जन के कनेक्टिविटी के साथ आता है जो की Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 6 के साथ आता है ।
Operating System
Vivo X200 FE का यह स्मार्टफोन पूरी तरह से Clean UI के साथ आता है जो की FONTOUCH OS 15 के साथ आता है यह Android 15 पर आधारित है जिसमे की हमें कई सारे नए नए AI फीचर्स भी देखने को मिल जाते है । इस फ़ोन में आपको 3 साल का Android अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिल जाता है ।
Other Features

यह फ़ोन और भी कई तगड़े तगड़े फीचर्स से भरा हुआ है इसमें हमें IP68 & 69 रेटिंग का वाटर और डस्ट रेसिस्टेन्स मिल जाता है । इसके साथ साथ इसमें हमें In Display Fingerprint , Dual Stereo Speaker , ZIESS Camera Sensor , Google with Gemini का भी सपोर्ट मिल जाता है ।
इस फ़ोन के सेंसर की बात करे तो इसमें सभी सेंसर मिल जाते है जैसे की – gyroscope , Proximity , Accelerometer , Color Temperature , E-compass , In Display Fingerprint Sensors आदि सेंसर्स मिल जाते है ।