TECNO POVA 7 ultra 5G Launch Date
भारत में TECNO POVA 7 ultra 5G को 4 जुलाई 2025 को लांच होगा । जिसमे की हमें TECNO POVA 7 5G और TECNO POVA 7 Ultra 5G दो वैरिएंट देखने को मिलेगा । फ़ोन में काफी सरे गेमिंग और AI फीचर्स को भी जोड़ा गया है जिससे की यह फ़ोन और भी प्रीमियम फ़ोन बन जायेगा ।
TECNO POVA 7 ultra 5G Price in india Flipkart
इस फ़ोन के कीमत की बात करे तो यह भारत में Flipkart पर लगभग ₹22,999 के आस पास में लांच होगा । इसमें हमें दो वैरिएंट देखने को मिल जायगा । जिसमे की एक (8GB+256GB) और दूसरा (12GB+256GB) वैरिएंट का है । Check Price
TECNO POVA 7 ultra 5G Specification
Features | Specifications |
---|---|
Brand | TECNO |
Model | POVO 7 Ultra 5G |
Launch Date | 4 July 2025 |
Display | 6.67 inch, 1.5K+ AMOLED Display |
Refresh Rate | 144Hz |
Processor | MediaTek Dimensity 8350 Ultimate |
Main Camera | 108MP + 8MP |
Front Camera | 13MP |
RAM | 8GB/12GB |
Storage | 256GB |
OS | Hi OS 15 (Android 15) |
Fingerprint Type | In Display Fingerprint |
Battery & Charging | 6000mAh, with 70W Fast Charger |
Speaker | Stereo Speakers |
Dimension | 160.0mm x 75.2mm x 8.9 mm |
Color | Geek White / Geek Black |
IP Rating | IP64 |
Price | ₹22,999 ( Expected ) |
Other Features | IR Remote , NFC , AI Call Assistant , AI Writer |
Display & Design

Display
यह स्मार्टफोन 6.67 inch, 1.5K+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो की 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है इसके साथ साथ इस फ़ोन के डिस्प्ले (2800 x 1260) पिक्सेल रेजुलेशन के साथ आता है, जो शानदार और स्मूद विज़ुअल अनुभव देता है ।
Design
फ़ोन के डिज़ाइन की बात करे तो यह Interstellar Spaceship Design के साथ आता है जो की एक यूनिक डिज़ाइन और लुक के साथ आता है , यह एक गेमिंग फ़ोन का अनुभव पूरी तरह से देता है । इसका आकार 160.0 mm x 75.2 mm x 8.9 mm है और यह दो रंग – गीक व्हाइट और गीक ब्लैक में उपलब्ध है।
Camera
TECNO POVA 7 ultra 5G का यह फ़ोन 108MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आता है जो की दो फ़्लैश लाइट के साथ आता है इसमे हमें कई सारे नए नए AI फीचर्स मिल जाते है Front में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो की बहुत ही अच्छा फोटो कैप्चर करता है इस फ़ोन से 4k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
Processor

यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर के साथ आता है , जो पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन गेमिंग अनुभव देता है । यह 4nm का चिपसेट है जो की Arm Mali-G615 MC6 GPU के साथ आता है और CPU की बात करे तो यह 3.35GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है । इस फ़ोन का Antutu Score 1,530,000+ है ।
Battery & Charger
इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक चलने की क्षमता रखती है। चार्जिंग के लिए 70W अल्ट्रा चार्ज सपोर्ट करता है जिससे फोन बहुत तेज़ी से चार्ज होता है, साथ ही 30W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है । यह फ़ोन 44 मिनट में 0-100% चार्ज हो जाता है ।

Ram & Storage
TECNO POVA 7 ultra 5G का यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में देखने को मिलता है जिसमे की (8GB+256GB) वाले वैरिएंट के साथ 8GB तक रैम और बढ़ा सकते है और (12GB+256GB) वाले वैरिएंट में 12GB तक रैम और बढ़ा सकते है । इसमें हमें LPDDR5X का लेटेस्ट वर्जन का रैम और UFS 4.0 का लेटेस्ट वर्जन का स्टोरेज मिल जाता है ।
Network & Connectivity
नेटवर्क की बात करे तो यह 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.4 का लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है साथ में GPS, NFC, टाइप-C पोर्ट और OTG का भी सपोर्ट मिल जाता है, जो इसे आधुनिक कनेक्टिविटी की सभी जरूरतों के लिए सक्षम बनाते हैं।
Operating System
यह डिवाइस HI OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो की Android 15 पर आधारित है जो लेटेस्ट फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ एक स्मूथ और प्रीमियम यूजर एक्सपीरियंस देता है।

TECNO POVA 7 ultra 5G AI Features
- AI Anywhere Portal
- Ask Ella
- AI Call Assistant
- AI Writing
- Circle to Search
- AI Studio
Other Features
TECNO POVA 7 ultra 5G स्मार्टफोन के और फीचर्स की बात करे तो यह IP 64 वाटर और डस्ट रेसिस्टेन्स के साथ आता है । इसके साथ इसमें हमें Stereo Speaker , In Display Fingerprint आदि का स्पोर्ट मिल जाता है ।
फोन में कई एडवांस्ड सेंसर मिल जाते हैं जैसे – Gyroscope , Accelerometer , Proximity , Ambient Light Sensor , E-compass , IR Control sensor , In Display Fingerprint सेंसर। ऑडियो के लिए डुअल स्पीकर्स और Dolby Atmos Stereo Speaker का सपोर्ट मिलता है जो शानदार साउंड अनुभव प्रदान करता है।