TECNO POVA 7 Pro 5G comes with 6.78inch AMOLED 144Hz Display, 6000mAh Battery, 45W Charging | Price & Spec

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TECNO POVA 7 Pro 5G Price in India Flipkart 

TECNO POVA 7 Pro 5G की कीमत की बात करे तो TECNO POVA 7 Pro 5G के 8GB+1258GB वाले वैरिएंट की प्राइस Flipkart पर ₹18,999 है और 8GB+256 वाले वैरिएंट की प्राइस ₹19,999 है । दोनों ही फ़ोन्स मिड बजट फ़ोन है ।

TECNO POVA 7 Pro 5G Launch Date in India Flipkart 

TECNO POVA 7 Pro 5G और TECNO POVE 7 5G भारत में 4 July 2025 को लांच हुआ है लेकिन यह फ़ोन Flipkart पर 10 जुलाई को अवेलेबल होगा । आप इस फ़ोन को 10 जुलाई 2025 से फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकते है ।

TECNO POVA 7 Pro 5G Feature and specifications 

FeaturesSoecifications
BrandTECNO
ModelPOVO 7 Pro 5G
Launch Date4 July 2025
Display6.78 inch, 1.5K+ AMOLED Display
Resolution1224 x 2720 Pixels
Refresh Rate144Hz
ProcessorMediaTek Dimensity 7300 Ultimate
Main Camera50MP (Sony IMX682)+8MP
Front Camera13MP
RAM8GB
Storage128GB/256GB
OSHi OS 15 (Android 15)
Fingerprint TypeSide Mounted Fingerprint
Battery & Charging6000mAh, with 45W fast charging
SpeakerStereo Speakers
IP RatingIP64
Price₹18,999 (Base variant)
Other FeaturesIR Remote , NFC , AI +, 11 Layers Cooling System

Display & Design 

Display 

TECNO POVA 7 Pro 5G comes with 6.78inch AMOLED 144Hz Display, 6000mAh Battery, 45W Charging | Price & Spec

TECNO POVA 7 Pro 5G एक शानदार और हाई क्वालिटी डिस्प्ले के साथ आता है जो की 6.78 inch, 1.5K AMOLED Display के साथ आता है यह 144Hz फ़ास्ट रेफरश रेट को सपोर्ट करता है । इसमें हमें 4500nits का पीक ब्राइटनेस मिल जाता है । इसके साथ साथ इसमें 1224 x 2720 Pixels का 1.5k रेजोलुशन मिल जाता है ।

Read Also -  Vivo X Fold 5 Price and Launch date in India Flipkart Check Features and Specs

Design 

डिज़ाइन की बात करे तो इस फ़ोन में भी हमें Mini LED डिज़ाइन देखने को मिल जाता है यह फ़ोन Corning Gorilla Glass 7i के सपोर्ट के साथ आता है । इस फ़ोन में Punch Hole Display डिज़ाइन मिल जाता है । इस फ़ोन की वजन की बात करे तो यह फ़ोन 195 ग्राम का है ।

Camera

TECNO POVA 7 Pro 5G में 64MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है जो की  (Sony IMX682) सेंसर के साथ आता है । इसके साथ साथ इसमें हमें 8MP का डेप्थ सेंसर मिल जाता है । Front में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो की काफी सुन्दर इमेज कैप्चर करता है । फ़ोन में 4k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।

Processor

फोन के प्रोएसर की बात करे तो यह एक पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आता है । इसमें फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate का प्रोसेसर मिल जाता है जो की 4nm की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है यह एक Octa Core प्रोसेसर है जो की 2.5GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है । GPU की बात करे तो यह ARM Mali- G615 GPU के साथ आता यही । यह एक गेमिंग फोन है । इस फ़ोन में आप हाई ग्राफ़िक्स और हाई सेटिंग्स पर गेमिंग कर सकते है ।

Read Also -  TECNO POVA 7 ultra 5G Launch Date and Price in india Flipkart , Check Features & Specs

Battery & Charger 

TECNO POVA 7 Pro 5G का यह स्मार्टफोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो की 45W का फ़ास्ट चार्ज के साथ आता है इस फ़ोन में आपको 30W का वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल जाता है । यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है ।

TECNO POVA 7 Pro 5G comes with 6.78inch AMOLED 144Hz Display, 6000mAh Battery, 45W Charging | Price & Spec

Ram & Storage

रैम और स्टोरेज की बात करे तो यह 8GB रैम के साथ आता है जो की LPDDR4 वर्जन का है इसके साथ साथ इस फ़ोन में 128GB/256GB का स्टोरेज मिल जाता है जो की UFS2.2 वर्जन के साथ आता है ।

Network & Connectivity

TECNO POVA 7 Pro 5G का यह फ़ोन 5G ,4G ,3G और 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है । यह Dual 5G SIM Slot के साथ आता है । यह 4 x 4 MIMO सपोर्टके साथ आता है । कनेक्टिविटी की बात करे तो यह Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 वर्जन के साथ आता है । फ़ोन में NFC और GPS का भी सोपर्ट मिल जाता है ।

Operating System 

इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट OS मिल जाता है जो की Hi OS 15 के साथ आता है जो की Android 15 पर आधारित है । इसमें हमें काफी सारे नए नए फीचर्स देखने को मिल जाते है जो की फ़ोन की स्मूथनेस और फीचर्स को और बढ़ा देते है ।

Read Also -  Ai+ Nova 5G Price and Launch Date in India Flipkart Check Features and Specs

Other Features 

TECNO POVA 7 Pro 5G comes with 6.78inch AMOLED 144Hz Display, 6000mAh Battery, 45W Charging | Price & Spec

इस फ़ोन के और फीचर्स की बात करे तो यह IP64 Rating , Stereo Speaker , IR Blaster , 11 Layers Hyper Cooling System , Dual Sim Active , Dolby Atmos , NFC , Gorilla Glass 7i आदि फीचेर्स मिल जाते है ।

फोन मे काफी सेंसर मौजूद है जैसे की – Gyroscope , Proximity , Accelerometer , E-compass , Side Mounted Fingerprint Sensor , Ambient Light Sensor आदि सेंसर्स मिल जाते है ।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top