Samsung S25 Specs & Launch Date and Price in India Flipkart


About – Samsung S25

Samsung S25 के लांच डेट और स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को लेकर काफी बड़ी खबर आ रही है की यह फ़ोन एक बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा जो और इसमें हमें MediaTek Dimensity 9400 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है ।

और इसके साथ साथ कैमरा सेंसर में कुछ बदलाव किया गया है Samsung S24 की तुलना में । इस फ़ोन की लीक्स और अनुमान की हिसाब से इसके फीचर्स और स्पेसिफेकशन को नीचे टेबल में दिया गया ।

Samsung S25 Specs and Features

FeaturesSpecifications
Launch DateJanuary 2025 ( Expected)
ModelGalaxy S25 5G
BrandSamsung
Display6.78 inch ,Dynamic AMOLED 3X Display
Refresh Rate120Hz
Resolution2400 × 1080 Pixel
ProcessorMediaTek Dimensity 9400
Main Camera50MP + 10MP + 13MP
Front Camera13MP
RAM8GB
Storage128GB/256BGB/512GB
Operating SystemAndroid 15
Fingerprint TypeIn Display Fingerprint
Battery4500mAh
Charger33W Fast Charger
SpeakerStereo speakers
Weight & Dimensions 170 grams, 71.6 x 148.20 x 7.5 mm
IP RatingIP68/69
Other FeaturesGyroscope, Proximity, NFC , 5G Support
Price₹77,999

Read Also – Google Pixel 9A Price in India Flipkart

Display

Samsung S25 Specs
Samsung Galaxy S25 Price in India

Samsung Galaxy S25 के अगर डिस्प्ले की बात करे तो इसमें हमें 6.78 inch ,Dynamic AMOLED 3X Display देखने को मिल सकता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है । इस फ़ोन में हमें एक Always On Display का भी फीचर्स मिल जाएगा । इसके साथ साथ इस फ़ोन के डिस्प्ले कादि ब्राइट और शानदार होने वाला है ।

Color and Design

इस फ़ोन में चार कलर का ऑप्शन देखने को मिल सकता है जो की लांच होने के बाद ही पता चलेगा । और अगर इस फ़ोन के डिज़ाइन की बात करे तो यह 170 ग्राम को हो सकता है । इसके फ्रंट में हमें Gorilla Glass Victus2 का भी सपोर्ट मिल जायेगा जो की फ़ोन की टूटने से बचाएगा । इसमें हमें Punch Hole Display भी देखने को मिल जायेगा ।

Camera

Samsung Galaxy S25 के प्राइमरी कैमरा की बात करे तो यह तीन कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमे की 50MP (OIS)का प्राइमरी कैमरा और 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस और 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर देखने को मिल सकता है जो की अपने प्राइमरी कैमरा से 8k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है ।

इसके फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें हमें 13MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा जो की अच्छी फोटोज और वीडियो कैप्चर करता है इसमें हम 4K@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है जो की काफी अच्छी और डिटेल्स के साथ रिकॉर्ड करता है इस फ़ोन में सभी कैमरा फीचर्स मिल जाते है जो Samsung S24 फ़ोन में था ।

Processor

Samsung Galaxy S25 के इस पॉवरफुल फ़ोन में हमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है जो की MediaTek Dimensity 9400प्रोसेसर के साथ आ सकता है । यह एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है जिसमे हमें काफी अच्छे परफॉरमेंस देखने को मिल जाता है यह प्रोसेसर 3NM पर आधारित है

Battery and Charger

यह फ़ोन मे हमे 4500mAh की बैटरी देखने को मिल सकता है जो की हमें 1 दिन बैटरी बैकअप आराम से दे देगा । इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इस मे हमे 33W का फ़ास्ट चार्जर मिल सकता है जो की फ़ोन को काफी फ़ास्ट चार्ज कर देगा ।

Read Also Samsung S26 Ultra Expected Launch Date ,Price And Features

Samsung S25 5G Specs

Ram And Storage Variant

इस फ़ोन में हमें तीन वैरिएंट देखने को मिल सकते है जो की नीचे टेबल में दिया गया और उनके प्राइस भी नीचे टेबल में दिया गया है ।

Ram And Storage VariantsPrice ( Expected)
Samsung Galaxy S25 ( 8GB + 128GB )INR ₹77,999
Samsung Galaxy S25 ( 8GB + 256GB )INR ₹81,999
Samsung Galaxy S25 ( 8GB + 512GB )INR ₹85,999

Security Features

बात करे इस फ़ोन के सिक्योरिटी फीचर्स की तो आपको पता है की Android फ़ोन में Samsung के फ़ोन्स में काफी ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स होते है जिससे की आप अपने फ़ोन हैकर और दूसरे लोगो से सेफ रख सकते है । इसमें हमें In Display Fingerprint , Face Unlock , Screen Lock का फीचर्स मिल जाता है ।

Network and Connectivity

अगर बात करे Samsung Galaxy S25 के नेटवर्क और कनेक्टिविटी की तो यह 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है जो की Nano Sim को सपोर्ट करता है इसमें E-sim का भी फीचर्स मिल जाता है । और अगर बात करे कनेक्टिविटी की तो यह Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 7 का लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है ।

Other Features

Samsung Galaxy S25 में हमें और कई सारे फीचर्स मिल जाते है जैसे की यह फ़ोन IP68/69 रेटिंग के साथ आता है । इसके साथ साथ इसमें हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , Barometer , Light Sensor , Fingerprint आदि सेंसर्स मिल जाते है जो की काफी यूजफुल सेंसर होते है ।

Read Also – Apple iPhone 17 Series vs Samsung Galaxy S25 Series

Samsung Galaxy S25 Launch Date in India

Samsung Galaxy S25 के लांच डेट को लेकर मार्किट में काफी न्यूज़ आ रही है की यह फ़ोन कब तक लांच होगा क्योकि Samsung लवर इस फ़ोन को खरीदने के लिए काफी उत्शहित हो रहे है । तो ऐसे में खबर आ रही है की यह फ़ोन जनवरी 2025 में लांच हो सकता है । क्योकि S सीरीज के फ़ोन को इसी महीने में लांच किया जा रहा है कई वर्षो से ।

Samsung Galaxy S25 Price in India

1. Flipkart

बात करे इस फ़ोन की प्राइस फ्लिपकार्ट पर तो इस फ़ोन की प्राइस Flipkart पर लगभग ₹77,999 हो सकती है जो की ऑफर और डिस्काउंट में आपको यह फ़ोन और भी काम दाम में मिल सकता है और यह बेस वैरिएंट की प्राइस है । आप इस फ़ोन की और कई प्लेटफार्म पर से खरीद सकते है ।

2. Amazon

Amazon पर इस फ़ोन की कीमत लगभग ₹78,299 होने वाली है जो की फ्लिपकार्ट से थोड़ा अंतर हो सकता है । इस फ़ोन में आपको कुछ ऑफर और डिस्काउंट भी मिल सकते है और इसके साथ साथ Amazon पर इसकी प्राइस ₹78,299 होने वाली है । अगर आप चाहे तो इस फ़ोन को ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है ।

3. Samsung Store

आप इस फ़ोन को इनके खुद की ही स्टोर ( Samsung Store) से भी खरीद सकते है लेकिन इसकी भी प्राइस लगभग सेम होगी । बात करे इसके प्राइस की तो यह ₹77,999 हो सकती है क्योकि कोई प्लेटफार्म पर आपको ज्यादा चार्ज नहीं देने को पड़ेगा जिससे प्राइस सेम ही रहने वाली है ।

// Read More //


Leave a Comment