Release Date
Samsung Galaxy S25 Ultra के रिलीज़ डेट के बारे में जानकर काफी ख़ुशी होगी की इस फ़ोन के लांच डेट को लेकर काफी बड़ी खबर आ रही है की इस फ़ोन को 22 जनवरी 2025 को लांच किया जा रहा है । जो की Galaxy Unpacked के नाम से रिलीज़ होगा ।
Price
इस फ़ोन के प्राइस की बात करे तो यह Samsung S24 Ultra से काफी ज्यादा महंगी होने वाला है । यह फ़ोन की प्राइस भारत में लगभग ₹1,39,999 तक देखने को मिल सकती है । इसके साथ साथ इस फोन के मैक्स वैरिएंट की प्राइस की बात करे तो वह ₹1,69,999 तक देखने को मिल सकता है ।
Samsung Galaxy S25 Ultra All Variants
Ram & Storage Variant | Price ( Expected ) |
---|---|
Samsung Galaxy S25 Ultra ( 12GB + 256GB ) | ₹1,39,999 |
Samsung Galaxy S25 Ultra ( 12GB + 512GB ) | ₹1,49,999 |
Samsung Galaxy S25 Ultra ( 16GB + 1TB ) | ₹1,69,999 |
Highlights
Features | Specification ( Expected ) |
---|---|
Launch Date | 22 January 2025 ( Announced ) |
Display | 6.8 inch, QHD+ Dynamic AMOLED 3X Display |
Brightness | 3000 Peak Brightness |
Refresh Rate | 120Hz |
Resolution | 1440 x 3216 Pixel |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen Elite |
Rear Camera | 200MP ( OIS ) + 50MP + 13MP + 50MP |
Front Camera | 16MP |
RAM | 12GB/16GB |
Storage | 256GB/512GB/1TB |
Android Version | Android 15 |
Fingerprint Type | In Display Fingerprint |
Battery & Charging | 5200mAh, with 65W Fast Charger |
Speaker | Stereo speakers |
Weight & Dimensions | 225 Gram, 163.3 x 80.3 x 8.4mm |
Other Features | Gyroscope , Proximity , 5G , S Pen |
Water Resistance | IP68/69 |
Price | ₹1,39,999 ( Expected ) |

Samsung Galaxy S25 Ultra Specifications
Display
Samsung Galaxy S25 Ultra के इस फ़ोन में हमें 6.8 inch, QHD+ Dynamic AMOLED 3X Display देखने को मिल सकता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश के साथ आएगा । इसमें हमें HDR10+ का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा ।
इसके साथ साथ इस फ़ोन में 20 मिलियन कलर का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा । जो की 1440 x 3216 Pixel रेजुलेशन के साथ आएगा ।
Camera

इस फ़ोन के कैमेर में हमें ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेगा । इसमें हमें 200MP का प्राइमरी कैमरा , 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा , 50MP का पेरिस्कोप लेंस और 13MP का टेलिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है । इसमें हमें Advance AI फीचर्स देखने को मिल जायेगा ।
Front Camera की बात करे तो इसमें हमें 16MP या 13MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जायेगा । जो की बहुत ही शानदार और HDR फोटोज और वीडियो कैप्चर करता है । इसमें हमें कई सारे AI Features और Modes देखने को मिल जायेंगे ।
Processor
प्रोसेसर की बात करे तो इसमें हमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो की Qualcomm Snapdragon 8 Gen Elite प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो की 3nm की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । और अगर इसके CPU की बात करे तो यह एक Octa Core प्रोसेसर है ।
जो की 4.3GGHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है । और अगर GPU की बात करे तो इसमें हमें Adreno 830 का GPU देखने को मिल जाता है । जो की इस फ़ोन के ग्राफ़िक्स को और इंक्रीज कर देता है । इस फ़ोन में Gaming करने व हैवी ऐप्स की चलाने में कोई दिकत नहीं होने वाली है ।
Ram & Storage
Samsung Galaxy S25 Ultra के इस फ़ोन में 12GB/16GB का रैम वैरिएंट देखने को मिल जायेगा जो की LPDDR5X वर्जन के साथ आता है । और इसमें UFS 4.0 का 256GB/512GB/1TB का स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिल जायेगा ।

Battery and Charger
इस फ़ोन के बैटरी और चार्जर में पिछली बार से काफी बड़ी देखने को मिल जाती है जो की इसमें हमें 5200mAh की बटेरी और 65W का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल जाता है । जो की इस नए प्रीमियम स्मार्टफोन को काफी जल्दी चार्ज कर देता है ।
Network & Connectivity
नेटवर्क की बात करे तो इसमें हमें 5G , 4G ,3G ,2G नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिल जाता है जो की Dual 5G Sim ( Nano + Nano ) को सपोर्ट करता है । इसके साथ साथ इसमें हमें E-sim का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है ।
और कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें हमें Bluetooth 5.4 का लेस्टेस्ट वर्जन देखने को मिल जाता है इसके साथ साथ इसमें हमें Wi-Fi 7 का लेटेस्ट वर्जन का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है जो की फ़ोन की लेटेंसी को कम करता है ।
Other Features
Samsung Galaxy S25 Ultra के इस फ़ोन में हमें इस बार काफी नए नए फीचर्स देखने को मिल जाते है । इस फ़ोन में हमें IP68/69 का वाटर रेसिस्टेन्स मिल जाता है ।
इसके साथ इसमें हमें Call Translation , In Display Fingerprint , Face Unlock , S-Pen , AI , आदि का फीचर्स देखने को मिल जाता है । इसके साथ साथ इसमें हमें NFC का भी सपोर्ट मिल जाता है ।
इस फोन के सेंसर्स की बात करे तो इसमें हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , In Display Fingerprint , E-compass , Light Sensor , Barometer , आदि सेंसर्स देखने को मिल जाते है ।
Samsung Galaxy S25 ultra 6G review
Samsung Galaxy S25 Ultra 6G में हमें Snapdragon 8 Gen Elite का पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है । इसके साथ साथ इसमें हमें 6.8 inch, QHD+ Dynamic AMOLED 3X Display , 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट , 65W फ़ास्ट चार्जर , 5200mAh बैटरी , 12GB , 16GB रैम , 256GB , 512GB , 1TB का स्टोरेज देखने को मिल जाता है जो की IP68/69 रेटिंग के साथ आता है ।
FAQs.
Samsung S25 Ultra release date in India
Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में 22 जनवरी 2025 को लांच होने वाला है ।
Samsung Galaxy S25 ultra could launch in January 2025
हां , Samsung Galaxy S25 Ultra January 2025 को लांच हो सकता है ।
Samsung Galaxy S25 ultra release
Samsung Galaxy S25 Ultra के रिलीज़ डेट की बात करे तो यह 22 जनवरी 2025 को रिलीज़ होगा ।
Samsung S25 Ultra price
इस फोन की बेस वैरिएंट ( 12GB + 256GB ) की प्राइस लगभग ₹1,39,999 तक देखने को मिल सकता है । और इसके मैक्स वैरिएंट ( 16GB + 1TB ) की प्राइस लगभग ₹1,69,999 तक देखने को मिलता है ।
What is the price of S25 Ultra 6G in India?
Samsung Galaxy S25 Ultra 6G की प्राइस भारत में लगभग ₹1,39,999 है ।
Samsung S25 Ultra price in India launch date.
Samsung Galaxy S25 Ultra की प्राइस लगभग है और यह फ़ोन 22 जनवरी 2025 को लांच हो रहा है ।
Samsung Galaxy S25 Ultra 6G launch date in India
Samsung Galaxy S25 Ultra 6G भारत में 22 जनवरी 2025 को लांच हो रहा है ।
Samsung S25 Ultra price in India
Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत भारत में लगभग ₹1,39,999 है ।
Samsung Galaxy S25 Ultra 6G Price
Samsung Galaxy S25 Ultra 6G की प्राइस भारत में लगभग ₹1,39,999 है ।
Samsung Galaxy S25 Ultra Price in Pakistan
इस फ़ोन की प्राइस पाकिस्तान में लगभग 4,54,030 PKR है ।
Hi, I’m Gaurav Maurya, a tech blogger and the founder of The Real Khabar. I’m passionate about breaking down the latest tech news, trends, and innovations to keep my readers informed and ahead of the curve. At The Real Khabar, I aim to deliver content that’s not just accurate—but also easy to understand and genuinely helpful.