Samsung Galaxy S25 Ultra Price
Samsung S25 Galaxy Ultra के इस नए लांच होने वाले फ़ोन को लेकर काफी खबर चल रही है और काफी लोग जानना चाहते है की इसकी प्राइस कितना है और कब लांच होगा । इस फ़ोन के प्राइस की बात करे तो इस फ़ोन के बेस वैरिएंट की प्राइस लगभग ₹1,39,999 से स्टार्ट होने वाली है । जो की फ्लिपकार्ट पर लांच होने के बाद उपलब्ध हो जायेगा ।
Samsung Galaxy S25 Ultra All Variant Price
Variants | Price ( Expected ) |
---|---|
Samsung S25 Ultra ( 12GB + 256GB ) | ₹1,39,999 |
Samsung S25 Ultra ( 12GB + 512GB ) | ₹1,49,999 |
Samsung S25 Ultra ( 12GB + 1 TB ) | ₹1,69,999 |
Samsung S25 Ultra ( 16GB + 1 TB ) | ₹1,75,999 |

Samsung Galaxy S25 Ultra Launch Date in India
Samsung Galaxy S25 Ultra के इस फ़ोन के लांच डेट की बात करे तो यह फ़ोन हमें जनवरी 2025 में देखने को मिल जायेगा । क्योकि पिछले पैटर्न को देखते हुए इस फ़ोन को जनवरी में ही लांच किया जा सकता है ।
Read Also – Samsung S25 Specs & Launch Date and Price in India Flipkart
इस फोन के लांच होते ही यह फ़ोन भारत में खूब ही बिकने वाला है क्योकि इस बार इस फ़ोन में हमें और कई सारे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे । इस फ़ोन के सभी अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स नीचे टेबल में दिए गए है ।
Samsung Galaxy S25 Ultra Features and Specifications
Brand | Samsung |
Model | Galaxy S25 Ultra |
Launch Date | 17 January 2025 ( Expected ) |
Display | 6.8 inch, QHD+ Dynamic AMOLED 3X Display |
Brightness | 3000 Peak Brightness |
Refresh Rate | 120Hz |
Resolution | 1440 x 3216 Pixel |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen Elite |
Rear Camera | 200MP ( OIS ) + 50MP + 13MP + 50MP |
Front Camera | 16MP |
RAM | 12GB/16GB |
Storage | 256GB/512GB/1TB |
Android Version | Android 15 |
Fingerprint Type | In Display Fingerprint |
Battery & Charging | 5200mAh, with 45W Fast Charger |
Speaker | Dual Stereo speakers |
Weight & Dimensions | 225 Gram, 163.3 x 80.3 x 8.4mm |
Other Features | Gyroscope , Proximity , 5G , S Pen |
IP Rating | IP69 |
Price | INR 1,39,999 ( Expected ) |
Display

इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें हमें एक 6.8 inch, QHD+ Dynamic AMOLED 3X Display देखने को मिल सकता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है । इसमें हमें HDR10+ का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा ।
Read Also – Xiaomi 15 Ultra Launch Date & Specifications and Price in India Flipkart
इसके साथ साथ यह फ़ोन में हमें 20 मिलियन कलर देखने को मिल जायेगा । जो की डिस्प्ले की कॉलिटी की और इंक्रीज कर देती है । इस फ़ोन के डिस्प्ले में किसी भी प्रकार की कमी नहीं देखने को मिलेगी ।
Camera
Samsung Galaxy S25 Ultra के इस फ़ोन के कैमरे की बात करे तो इसमें हमें पीछे की तरफ चार कैमरा का सेटअप देखने को मिल जायेगा जिसमे की 200MP का प्राइमरी कैमरा , 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा , 50MP का पेरिस्कोप लेंस और 13MP का टेलिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है ।
इसमें हमें 8k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिल जाता है । जो की बहुत ही हाई क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड करता है ।
Front Camera की बात करे तो इसमें हमे 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है जो की बहुत ही शार्प और हाई क्वालिटी की फोटोज और वीडियो लेता है इसमें हमें कई सारे फीचर्स मिल जायेंगे । जो की कैमरा की क्वालिटी को और इंक्रीज कर देता है । इसके फ्रंट कैमरा से 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।
Processor

Samsung Galaxy S25 Ultra के इस फ़ोन में एक पॉवरफुल और लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा जो की Qualcomm Snapdragon 8 Gen Elite के इस पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आता है जो की 3nm की टेक्नॉलजी पर आधारित है ।
Read Also –POCO F7 Pro 5G Launch Date , Specification and Price in India on Flipkart
इस फ़ोन के CPU की बात करे तो यह एक Octa Core प्रोसेसर है जो की 4.3GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है और GPU की अगर बात करे तो इसमें हमें Adreno 830 का ग्राफ़िक मिल जाता है जो क फ़ोन की डिस्प्ले की क्वालिटी और ग्राफ़िक्स के साथ साथ कलर को इंक्रीज करता है ।
Battery and Charger
यह फ़ोन में हमें 5200mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी जो को 45W का फ़ास्ट चार्जर के साथ आ सकता है । इसके साथ साथ इसमें हमें 25W ला वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेगा जो की 5W का रिवर्स चार्जिंग के साथ आ सकता है ।

Ram and Storage
इस फ़ोन में हमें 12GB/16 का रैम वैरिएंट देखने को मिल जायेगा जो की LPDDR5X के लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है और स्टोरेज की बात करे तो इसमें हमें 256GB/512GB/1TB का स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिल जायेगा जो की UFS 4.0 के लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है ।
Network And Connectivity
इस प्रीमियम स्मार्टफोन में हमें 5G , 4G 3G ,2G नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिल जाता है जो की Dual 5G Sim ( Nano + Nano ) सपोर्ट के साथ आता है इसमें हमें E-sim का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है ।
Read Also –OPPO Reno 13 Pro 5G Launch Date , Features and Price in India Flipkart
और कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें हमें Wi-Fi और Bluetooth का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिल जाता है जो की Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 के वर्जन के साथ आता है इसमें फ़ोन में काफी फ़ास्ट स्पीड में डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है ।
Other Features
Samsung Galaxy S25 Ultra के इस फ़ोन में हमें और कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाता है इसमें हमें IP68/69 का रेटिंग भी देखने को मिल जाता है जो की फ़ोन की धूल और पानी में गिरने पर ख़राब होने से बचाता है । इसके साथ साथ इसमें हमें, S-Pen , Circle to Search और AI का एडवांस फीचर्स के साथ देखने को मिल जाता है ।
और इस फ़ोन के सेंसर की बात करे तो इसमें हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , E-compass , In Display Fingerprint , Face Unlock आदि सेंसर देखने को मिल जाते है जो की फ़ोन की एक प्रीमियम फोन बनाते है ।
// Read More //
- OnePlus 13 Pro Launch Date , Price and Specification in India
- Vivo X200 Full Specifications and Price in India Amazon and Flipkart
- Realme Neo 7 Features & Launch Date and Price in India on Flipkart