Samsung Galaxy S25 Ultra Price and Launch Date Confirmed in India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in India

Samsung Galaxy S25 Ultra के प्राइस की बात करे तो आपको बता दू की Samsung S24 Ultra की प्राइस INR 1,29,999 है तो इस हिसाब से इस फ़ोन का प्राइस लगभग INR 1,39,999 हो सकता है जो की बेस वैरिएंट की प्राइस होगा । इसमें हमें एक ही वैरिएंट देखने को मिल जायेगा ।

Samsung Galaxy S25 Ultra Launch Date in India

Samsung Galaxy S25 Ultra के इस फ़ोन के लांच डेट को लेकर खबर आ रही है की यह फ़ोन 22 जनवरी 2025 को लांच हो सकता है । हालांकि अभी तक Official की तरफ से कोई खबर नहीं आयी है । यह केवल अनुमानित डेट है ।

Samsung Galaxy S25 Ultra Price and Launch Date Confirmed in India

Samsung Galaxy S25 Ultra Specifications

FeaturesSpecification ( Expected )
BrandSamsung
ModelGalaxy S25 Ultra
Launch Date22 January 2025 ( Expected )
Display6.8 inch, QHD+ Dynamic AMOLED 3X Display
Brightness3000 Peak Brightness
Refresh Rate120Hz
Resolution1440 x 3216 Pixel
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen Elite
Rear Camera200MP ( OIS ) + 50MP + 13MP + 50MP
Front Camera16MP
RAM12GB/16GB
Storage256GB/512GB/1TB
Android VersionAndroid 15
Fingerprint TypeIn Display Fingerprint
Battery & Charging5200mAh, with 65W Fast Charger
Speaker Stereo speakers
Weight & Dimensions225 Gram, 163.3 x 80.3 x 8.4mm
Other FeaturesGyroscope , Proximity , 5G , S Pen
IP RatingIP69
PriceINR 1,39,999 ( Expected )
Samsung Galaxy S25 Ultra Price and Launch Date Confirmed in India

Display

इस फ़ोन मे हमे 6.8 inch, QHD+ Dynamic AMOLED 3X Display देखने को मिल सकता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है । इसमें हमें 3000nits का पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है । इसमें हमें HDR10+ का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेगा ।

Read Also -  Ai+ Nova 5G Price and Launch Date in India Flipkart Check Features and Specs

Camera

Samsung Galaxy S25 Ultra के कैमरा की बात करे तो इसमें हमें 200MP (OIS ) का प्राइमरी कैमरा , 50MP का अल्ट्रा वाइड , 50MP टेलिस्कोप और 50MP का पेरिस्कोप सेंसर देखने को मिल सकता है । जो की प्राइमरी कैमरा से 8K@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे ।

इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन मे 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है । जो की काफी अच्छी वीडियो और फोटो कैप्चर करता है । इसके फ्रंट कैमरा से 4K@120FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे ।

Processor

Samsung Galaxy S25 Ultra Price and Launch Date Confirmed in India

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें हमें एक पॉवरफुल और लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिल जाता है इस पॉवरफुल फ़ोन मे हमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen Elite का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है । जो की 3nm की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

इसके CPU की बात करे तो यह एक Octa Core प्रोसेसर है जो की 4.3GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है और GPU की बात करे तो यह Adreno 830 के साथ आता है ।

Battery and Charger

Samsung Galaxy S25 Ultra का यह फ़ोन 5200mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकती है जो की हो सकता है की इसके साथ 65W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है । जो की फ़ोन की काफी फ़ास्ट कर देगा ।

Read Also -  TECNO POVA 7 Pro 5G comes with 6.78inch AMOLED 144Hz Display, 6000mAh Battery, 45W Charging | Price & Spec

Ram and Storage.

इस फोन में हमें दो वैरिएंट देखने को मिल जायेंगे । जो की 12GB.16GB के रैम वैरिएंट और 512GB/1TB का स्टोरेज वैरिएंट के साथ देखने को मिल सकता है । जो की LPDDR5X का रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है ।

Samsung Galaxy S25 Ultra Price and Launch Date Confirmed in India

Network & Connectivity

Samsung Galaxy S25 Ultra के इस फोए में 5G , 4G , 3G , 2G नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा । जो की Dual 5G Sim ( Nano + Nano ) के साथ आता है इसमें हमें E-sim का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है ।

बात करे कनेक्टिविटी की तो इसमें हमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिल जायेगा । जो की काफी फ़ास्ट कनेक्टिविटी के साथ साथ लो लेटेंसी का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है ।

Other Features

Samsung Galaxy S25 Ultra के और फीचर्स की बात करे तो यह फ़ोन IP68/69 वाटर रेसिस्टेन्स के साथ आता है । इसके साथ साथ इसमें हमें NFC , S Pen , In Display Fingerprint का भी फीचर्स देखने को मिल जाता है ।

इस फ़ोन में हमें AI का फीचर्स मिल जाता है जो की काफी अच्छा फीचर्स प्रदान करता है । अबकी बार इस फ़ोन में कई सरे और AI Mode देखने को मिल जायेंगे । इसमें Circle to Search का भी फीचर्स देखने को मिल जाता है ।

Read Also -  Vivo X Fold 5 Price and Launch date in India Flipkart Check Features and Specs

इस फ़ोन के सेंसर्स की बात करे तो इसमें हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , E-compass , In Display Fingerprint , आदि सेंसर्स देखने को मिल जायेगे । इसके साथ साथ इसमें हमें और कई सारे सेंसर्स भी देखने को मिल सकते है ।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top