Realme P3x 5G Review – Performance, Camera, and Battery Life and Full Specification

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme P3x 5G Review

Realme P3x 5G का यह फ़ोन 18 फरवरी 2025 को लांच हुआ है जो की इसकी बेस वैरिएंट की प्राइस लगभग ₹13,999 से स्टार्ट होती है। जिसमे की हमें बहुत सारे तगड़े तगड़े फीचर्स एक बजट फ़ोन के अंदर मिल जाते है । इस फ़ोन में हमें पॉवरफुल प्रोसेसर , 50MP का कैमरा , 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है इसके साथ साथ और कई सारे स्पेसिफिकेशन फ़ोन के अंदर मिल जाते है जिसे आप नीचे देख सकते है ।

Realme P3x 5G – Display & Design

Realme P3x 5G के इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो यह फ़ोन 6.7 inch, FHD+ IPS LCD Display के साथ आता है जिसमे की 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है । इसके साथ साथ इसमें हैं HDR10 का भी सपोर्ट मिल जाता है । फ़ोन के डिस्प्ले काफी शानदार है । यह फ़ोन Punch Hole Display फीचर्स के साथ आता है इसमें हमें मूवी देखने , गेम्स खेलने , और स्ट्रीमिंग करने में काफी मज़ा आने वाला है । यह Premium Vegan Leather डिज़ाइन के साथ आता है जिससे की फ़ोन के गृप काफी मजबूत होती है और प्रीमियम फील देता है । यह 7.94mm के थिकनेस के साथ आता है ।

Realme P3x 5G – Processor

इस फ़ोन के प्रोसेसर के बात करे तो इसमें हमें एक पावरफुल प्रोसेसर मिल जाता है जो की फ़ोन के बिना हैंग किये ही फ़ोन के चलाता है । इस फ़ोन में MediaTek Diemensity 6400 का प्रोसेसर मिल जाता है । जो की 6nm की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । जिससे की यह काफी फ़ास्ट काम करेगा और कम पावर लेगा । CPU की बात करे तो यह एक Octa Core प्रोसेसर है जो की 2.5GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है। यह एक लेटेस्ट प्रोसेसर है ।

Realme P3x 5G – Camera

Realme P3x 5G Review - Performance, Camera, and Battery Life and Full Specification

Realme P3x 5G का यह फ़ोन 50MP के प्राइमरी कैमरा और 2MP के मैक्रो कैमरा के साथ आता है जो की बहुत ही शार्प और क्लियर इमेज और वीडियो कैप्चर करता है । फ़ोन के कैमरा में काफी सुधार किया गया है जिससे की फ़ोन में इमेज और वीडियो की क्वालिटी को और बढ़ाया जा सके । इस स्मार्टफोन में हमें कई सारे फीचर्स मिल जाते है और इस फ़ोन में इस बार AI फीचर्स भी दिया गया है । इसमें 1080@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।

Front Camera के बात करे तो इस फ़ोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल जाते है जो की बहुत ही हाई क्वालिटी की इमेज और वीडियो कैप्चर करता है । फ़ोन के सेल्फी कैमरा में AI फीचर्स की साथ और कई modes और फीचर्स मिल जाते है । इस फ़ोन के सेल्फी कैमरा से 1080@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।

Realme P3x 5G – Battery and Charger

Realme P3x 5G के इस बजट फ़ोन में हमें एक बड़ी बैटरी और एक फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है जो की 6000mAh की बटेरी के साथ आता है यह फ़ोन आपको 2 दिन तक बैटरी बैकअप आराम से मिलs सकता है । फ़ोन के चार्जर की बात करे तो इसमें हमें 45W का फास्ट चार्जर मिल जाता है । जो की फ़ोन की बहुत ही फ़ास्ट चार्ज कर देता है ।

Realme P3x 5G – Ram & Storage

इस बजट फ़ोन के अंदर 6GB/8GB का रैम मिल जाता है जो की LPDDR4X वर्जन के साथ आता है । फ़ोन के अंदर हमें 128GB का स्टोरेज मिल जाते है जो की UFS2.2 वर्जन के साथ आता है । 6GB+128GB इस फ़ोन का बेस वैरिएंट है ।

Realme P3x 5G – OS and User Experience

Realme P3x 5G की OS के बात करे तो यह Realme UI 6 के साथ आता है जो की Android 15 पर आधारित है । इसमें हमें काफी सारे नए नए फीचर्स मिल जाते है और इसमें और आप अपने हिसाब से कई सारे सेटिंग्स के बदल सकते है । यह एक clean OS पर वर्क करता है जिससे की आपका यूजर एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो जाता है ।

Realme P3x 5G – Network and Connectivity

यह फ़ोन 5G , 4G ,3G ,2G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है इसमें हमें Dual 5G SIM (Nano + Nano ) का स्लॉट मिल जाते है । और कनेक्टिविटी के बात करे तो इसमें हमें Wi-Fi और Bluetooth मिल जाता है जो की Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.3 के वर्जन के साथ आता है तथा यह Wi-Fi Direct फीचर्स के साथ आता है ।

Other Features

इस फ़ोन के अंदर आपको और कई सारे फीचर्स मिल जाते है जो की इस फोन को काफी प्रीमियम फोन बनाते है । जैसे की यह फ़ोन IP69+68 रेटिंग के Water and Dust Resistance के साथ आता है । इसके साथ साथ इस फ़ोन में 3.5mm का जैक मिल जाता है । यह फ़ोन तीन कलर में उपलब्ध है । 1. Midnight Blue 2. Lunar Silver 3. Stellar Pink .

फ़ोन के सेंसर्स के बात करे तो इस फ़ोन में सभी सेंसर्स मिल जाते है जो की फ़ोन को काफी प्रीमियम बनाते है । इस फ़ोन में Gyroscope , Proximity , Accelerometer , Ambient Light Sensor , In Display Fingerprint ,E-compass आदि सेंसर्स मिल जाते है ।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top