About – Realme P3x 5G
Realme P3x 5G के बारे में बात करे तो यह एक नया लांच फ़ोन है ( इसके साथ साथ में Realme P3 Pro 5G फ़ोन को भी लांच हुआ है ) जो की एक बजट फ़ोन है इसमें हमें 6000mAh की बड़ी बैटरी और 45W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है इसके साथ साथ इसमें हमें IP69+68 रेटिंग का Water Resistance मिल जाता है । फ़ोन में और काफी सारे तगड़े तगड़े फीचर्स दिए गए है जो की नीचे आप देख सकते है ।
Realme P3x 5G Price in India Flipkart
| Ram & Storage and Color Variant | Price |
|---|---|
| Realme P3x 5G ( 6GB + 128GB ) Midnight Blue | ₹13,999 |
| Realme P3x 5G ( 8GB + 128GB ) Lunar Silver | ₹14,999 |
| Realme P3x 5G ( 8GB + 128GB ) Stellar Pink | ₹14,999 |

Realme P3x 5G के इस फ़ोन की प्राइस की बात करे तो यह एक बजट फ़ोन होने वाला है इस फ़ोन की बेस वैरिएंट की प्राइस फ्लिपकार्ट पर लगभग से स्टार्ट होती है जो की इसके बेस वैरिएंट की प्राइस है इसमें हमें और वैरिएंट देखने को मिल जाते है जिनकी प्राइस रैम और स्टोरेज की हिसाब से ज्यादा काम हो सकता है इसमें हमें (8GB+128GB) का बेस वैरिएंट मिल जाता है ।
Realme P3x 5G Features and Specification
| Features | Specifications |
|---|---|
| Launch Date | 18 February 2025 |
| Model | P3x |
| Brand | Realme |
| Display | 6.7 inch, FHD+ IPS LCD Display |
| Resolution | 1080×2400 pixel |
| Refresh Rate | 120Hz |
| Processor | MediaTek Diemensity 6400 |
| Primary Camera | 50MP + 2MP |
| Front Camera | 16MP |
| RAM | 6GB/8GB |
| Storage | 128GB |
| Operating System | Realme UI 6 |
| Android Version | Android 15 |
| Fingerprint Type | In Display Fingerprint |
| Battery | 6000mAh |
| Charger | 45W Fast Charger |
| Speaker | Hi Res Audio ( Loud Speaker ) |
| Other Features | Gyroscope, Proximity, NFC ,USB type-C |
| Price | ₹13,999 |
Display
इस फ़ोन में 6.7 inch, FHD+ IPS LCD Display मिल जाता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है इसमें हमें FHD+ डिस्प्ले का रेजुलेशन मिल जाता है फ़ोन के डिस्प्ले काफी अच्छी है बजट फ़ोन के हिसाब से फ़ोन के डिस्प्ले में कोई कमी नहीं देखने को मिलती है ।
और यह Always On Display फीचर्स के साथ आता है जो की punch Hole Display के डिज़ाइन के साथ आता है इसमें हमें मूवी देखने , गेम खेलने , और स्ट्रीमिंग करने में काफी मज़ा आता है ।

Camera
Realme P3x5G में हमें पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और , 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिल जाता है जो की काफी अच्छी फोटोज और विडोज़ कैप्चर करता है । फ़ोन के फ्रंट में हमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है । जो की काफी अच्छी और शार्प इमेज कैप्चर करता है । फ़ोन के दोनों ही कैमरा में काफी फीचर्स देखने को मिल जाते है ।
Processor
Realme P3x5G के फ़ोन में एक लेटेस्ट 5g प्रोसेसर मिल जाता है जो की MediaTek Diemensity 6400 चिपसेट के साथ आता है यह 6nm की टेक्नॉलजी पर बना हुआ है इसके CPU की बात करे तो यह Octa Core प्रोसेसर है जो की 2.5GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट कर सकता है । इसमें हमें डेली टास्क को करने में या चलाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है ।
Ram and Storage
फ़ोन में हमें 6GB/8GB का रैम वैरिएंट मिल जाता है जो की LPDDDR4X वर्जन के साथ आता है इसके साथ साथ 128GB का स्टोरेज भी मिल जाता है जो की UFS2.2 वर्जन के साथ आता है ।
Battery and Charger
इस फ़ोन के बैटरी की बात करे तो यह 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो की 2 दिन तक बैटरी बैकअप नॉर्मल यूज में दे सकता है फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें हमें 45W फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो की फोन को बहुत ही फ़ास्ट चार्ज कर देता है ।

Network and Connectivity
फ़ोन में 5G , 4G , VOLTE , 3G , 2G का नेटवर्क का सपोर्ट मिल जाता है इसमें हमें Dual 5G SIM ( Nano + Nano ) स्लॉट मिल जाता है । फोन में नेटवर्क को लेकर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है ।
कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें हमें Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.3 का वर्जन मिल जाता है जो की हमें इसमें Wi-Fi Direct का भी फीचर्स मिल जाता है । इसमें हमें 3.5mm का जैक भी मिल जाता है ।
Other Features
Realme P3x5G में हमें और कई सारे फीचर्स मिल जाते है जैसे की इसमें हमें IP69+68 रेटिंग का वाटर रेसिस्टेन्स मिल जाता है । फ़ोन में 3.5mm का जैक भी मिल जाता है । इसके सेंसर्स की बात करे तो इसमें हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , Ambient Light Sensor , E-Compass , In Display Fingerprint आदि सेंसर्स मिल जाते है जो की फ़ोन को काफी तगड़े तगड़े फीचर्स प्रदान करते है ।
Hi, I’m Gaurav Maurya, a tech blogger and the founder of The Real Khabar. I’m passionate about breaking down the latest tech news, trends, and innovations to keep my readers informed and ahead of the curve. At The Real Khabar, I aim to deliver content that’s not just accurate—but also easy to understand and genuinely helpful.