Realme Neo 7 SE Price in India Flipkart , Check Launch Date and Specs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme Neo 7 SE Price in India Flipkart

Realme Neo 7 SE के इस फोन के प्राइस को लेकर काफी खबर में चल रहा है की यह फोन कितने तक भारत में लांच होगा । तो ऐसे में ये भी खबर आ रही है की इस फ़ोन की प्राइस भारत में Flipkart पर लगभग ₹39,999  तक देखने को मिल सकता है ।

इसमें हमें दो से तीन वैरिएंट देखने को मिल सकते है । जो की इसके मैक्स वैरिएंट की प्राइस लगभग ₹49,999  तक हो सकती है ।

Realme Neo 7 SE Launch Date in India

इस फ़ोन के लांच डेट की बात करे तो यह फ़ोन चीन में फरवरी 2025 में लांच होगा । उसके बाद इस फ़ोन को भारत में लांच किया जा सकता है । हालांकि अभी तक इस फ़ोन को भारत में लांच करने की कोई खबर नहीं आयी है लेकिन ऐसा मन जा रहा है की यह फ़ोन हमें April 2025 में देखने को मिल सकता है ।

Realme Neo 7 SE Specifications

FeaturesSpecifications ( Expected )
Launch DateApril 2025 ( Expected )
ModelNeo 7 SE
BrandRealme
Display6.8 inch, QHD+ AMOLED Display
Refresh Rate120Hz
Resolution1440 x 3200 Pixel
ProcessorMediaTek Dimensity 8400
Main Camera50MP + 50MP
Front Camera32MP
RAM8GB/12GB
Storage256GB/512GB
Android VersionAndroid 15
Fingerprint TypeIn Display Fingerprint
Battery5500mAh
Charger90W Fast Charger
SpeakerStereo speakers
Weight & Dimensions185grams, 75.6x 162.2 x 7.4 mm
IP RatingIP68
Other FeaturesFace Unlock, ,USB Type-C
Price₹39,999 ( Expected )
Realme Neo 7 SE Price in India Flipkart , Check Launch Date and Specs

Display

Realme Neo 7 SE के इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें हमें 6.8 inch, QHD+ AMOLED Display देखने को मिल सकता है । जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है । इसके साथ साथ इसमें हमें HDR10+ का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेगा ।

Read Also – Vivo X200 Pro Mini Price in India on Amazon , Specs and Features

जिससे की हम YouTube पर 4k HDR में वीडियो देख सकते है । इसके साथ साथ इस फोन में हमें 1 बिलियन कलर का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है । और Corning Gorilla Glass का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है ।

Camera

Realme Neo 7 SE के इस फ़ोन में हमें 50MP का ड्यूल कैमरा सेंसर्स देखने को मिल सकता है । जो की 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ देखने को मिल सकता है । इसके साथ साथ इस फ़ोन के फ्रंट में हमें 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है ।

जो की काफी अच्छी फोटोज और वीडियो कैप्चर करता है । इस फ़ोन के प्राइमरी कैमरे से 4k@60FPS और फ्रंट कैमरे से 4k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे ।

Realme Neo 7 SE Price in India Flipkart , Check Launch Date and Specs

Processor

इस फ़ोन में एक पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा । जो की MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर के साथ आ सकता है । जो की 4nm की टेक्नोलॉजी पर आधारित है । और यह एक Octa कोर प्रोसेसर है । इस फ़ोन में हमें गेमिंग करने या हैवी ऐप्स चलाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाला है ।

Battery and Charging

Realme Neo 7 SE का यह फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है जो की एक अच्छी और बड़ी बैटरी होने वाली है । इसके साथ साथ इसमें हमें 90W का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल सकता है । जो की फ़ोन को लगभग 30 मिनट में 0-100% चार्ज कर देता है ।

Read Also – Samsung S25 Ultra Price Confirmed on Flipkart in India Check Features and Launch Date

Ram and Storage

इस फ़ोन में दो वैरिएंट्स देखने को मिल जायेंगे जो की 8GB/12GB रैम और 125GB/512GB के स्टोरेज के साथ देखने को मिल सकता है जो की LPDDR5X और UFS 4.0 का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिल जायेगा ।

Network and Connectivity

Realme Neo 7 SE के इस फ़ोन में 5G , 4G , 3G , 2G नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा जो की Dual 5G Sim ( Nano + Nano ) का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा । और कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें हमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिल जायेगा ।

Other Features

इस फोन के और फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें IP68 का रेटिंग भी देखने को मिल सकता है जो की फ़ोन को धूल और पानी में गिरने पर ख़राब होने से बचाता है । इसके साथ साथ इसमें हमें In Display Fingerprint , Stereo Speaker , Android 15 का भी फीचर्स देखने को मिल जायेगा ।

बात करे इस फ़ोन के सेंसर्स की तो इसमें हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , E-compass , Ambient Light Sensor , In Display Fingerprint आदि सेंसर देखने को मिल जायेंगे ।

// Read More //


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top