Is Poco M6 Pro 5G Good for gaming and its features
POCO M6 Pro 5G गेमिंग फोन है या नहीं इसके लिए हमें इसका प्रोसेसर डिस्प्ले और बैटरी , चार्जर देखना बहुत जरुरी होता है तो चलिए देखते है की यह फ़ोन गेमिंग फ़ोन है या नहीं । इस फ़ोन में हमें 6.79-इंच फुल HD+ डिस्प्ले, और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर को मिल जाता है जो की गेमिंग के लिए काफी नहीं है ।
और इसमें हमें केवल 90Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है जो की गेमिंग की लिए काफी नहीं है। इस फ़ोन के सारे स्पेक्सीफिकेशन नीचे टेबल में दिए गए है
Features | Specification |
---|---|
Model | M6 Pro 5G |
Launch Date | 05 August 2023 |
Display | 6.8 inch,FHD+ LCD,90Hz |
Resolution | 1080 x 2460 pixels |
Processor | Snapdragon 4 Gen 2 |
Main Camera | 50MP +2MP |
Front Camera | 8MP |
RAM | 4GB/6GB/8GB (UFS2.2) |
Storage | 64GB/128GB/256GB |
Operating System | Android 13 |
Fingerprint Type | Side Mounted |
Battery & Charging | 5000mAh, with 18W fast charging |
Speaker | Loud Speaker |
Weight & Dimensions | 198 grams, 76.2 x 168.5 x 8.2 mm |
IP Rating | IP53 |
Other Features | 3.5mm headphone jack, gyroscope |
Price | 10,000 |
Gaming Performance
POCO M6 Pro 5G के इस फ़ोन हमें गेमिंग करने के लिए Snapdragon 4 Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है जो की 4nm पर आधारित है जो की इस फ़ोन में गेमिंग करने के लिए यह प्रोसेसर काफी नहीं इस प्रोसेसर से हम केवल मीडियम ग्राफ़िक्स और मीडियम Fps तक गेमिंग कर सकते है जो की सही परफॉरमेंस नहीं देता है क्योकि यह एक बजट फोन है
गेमिंग करने के लिए हाई प्रोसेसर चाहिए जो की इस फ़ोन में नहीं है तो इसलिए हम इस फोन में हल्का फुल्का गेम्स खेल सकते है लेकिन केवल गेमिंग करने के लिए यह फ़ोन सही नहीं है
Adreno graphic 618 के कारण इस फोन में हम केवल मीडियम ग्राफ़िक और कम FPS और स्मूथनेस के खेल सकते है क्योकि इसका ग्राफ़िक नंबर कम है इसमें हम BGMI/PUBG जैसे गेम्स केवल Smooth+Ultra ग्राफ़िक पर खेल सकते है जो की 40FPS भी सही से मेंटेन नहीं कर पाता है ।
Read Also – ASUS ROG Phone 9 Pro Gaming Features
Display For Gaming
POCO M6 Pro 5G के इस फ़ोन हमें 6.8 inch FHD+, LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो की गेमिंग के लिए काफी नहीं है अगर यही अमोलेड डिस्प्ले होता तो और अच्छा कलर वाइब्रेंट मिलता जो की ग्राफ़िक्स को बढ़ाता है तब सही रहता । इसके साथ साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है जो की गेमिंग करने के लिए काफी नहीं है कम से कम 120Hz का रिफ्रेश रेट होना चाहिए तभी आप अच्छे ढंग से गेमिंग कर सकते है ।
90Hz का रिफ्रेश रेट होने के कारण स्क्रीन में थोड़ा डिले होता है और बटन जल्दी काम नहीं करती है जैसा की तुरंत करना चाहिए और स्मूथनेस की कमी रहती है कम रिफ्रेश रेट के कारण जो की एफपीएस में दिक्कत होती है । तो इसमें भी यह फ़ोन फेल हो जाता है ।
Camera For Content Creation
POCO M6 Pro 5G में हमें पीछे की तरफ दो कैमरे का सेटप देखने को मिल जाता है जिसमे की एक 50MP का प्राइमरी कैमरा है और दूसरा 8MP का ultrawide कैमरा है जो की आप पीछे के प्राइमरी कैमरे से एक बढ़िया फोटोज कैप्चर कर सकते है लेकिन इसका अल्ट्रा वाइड कमरे बहुत ही लो क्वॉलिटी की इमेज लेता है । लेकिन आप इसके प्राइमरी कैमरे से कंटेंट क्रिएट कर सकते है जैसा की थम्बनेल और वीडियो आदि बना सकते है ।
सामने की तरफ में एक 8MP सेल्फी कैमरा है जो की सही फोटोज कैप्चर नहीं कर पाता है क्योकि इसके कैमरे के पिक्सेल बहुत ही कम है जिसके कारण इमेज में डिटेल्स नहीं होते है । फ्रंट कैमरे से आप कंटेंट क्रिएट जैसी थंबनेल और व्लॉगिंग नहीं कर सकते क्योकि वीडियो की क्वालिटी बहुत ही ख़राब होती है ।
Battery And Charger
इस फ़ोन में हमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है जो की ठीक ठाक है लेकिन इसमें हमें 18W का चार्जिंग मिलता है जो की फोन को काफी देर में चार्ज करता है जिससे फ़ोन में दुबारा से गेम्स खेलने के लिए तैयार करने में काफी समय लग जाता है और मूड ख़राब हो जाता है इस चार्जर से फ़ोन लगभग 2 घंटे में 0-100% होता है
Connectivity
POCO M6 Pro 5G फ़ोन में हमें ब्लूटूथ 5.2 वर्जन देखने को मिल जाता है जो की वायरलेस डिवाइस से जुड़ने में काफी डिले करता है और ज्यादा MS देता है गेम्स खेलते समय bluetooth या headphones में audio delay होता है कुछ सेकंड बाद आपको आवाज आती है गेम्स की । जिससे की गेम्स खेलते समय हमें काफी दिक्कत होती है । तो इसमें भी यह फोन फेल ही जाता है ।
Multitasking And Everyday Task
इस फोन में हम केवल नार्मल काम कर सकते है जैसे की केवल सोशल मीडिया , वीडियो देखने , बाकी और नार्मल टास्क डेली के कर सकते है लेकिन इसमें आप गेमिंग एडिटिंग जैसे भारी कार्य नहीं कर सकते है क्योकि प्रोसेसर में कम पावर है ।
POCO M6 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखने के बाद ऐसा लगता है की यह फोन गेमिंग फोन नहीं है क्योकि इसमें हमें गेमिंग जैसे कोई फीचर्स और न ही कोई सुविधा है अगर आप इस फोन को केवल गेम्स खेलने के लिए ले रहे है तो यह फोन गेम्स खेलने के लिए नहीं है । ऐसा नहीं है की आप इसमें गेम ही नहीं खेल सकते है आप इसमें बहुत ही कम ग्राफ़िक पर खेल सकते है जो की थोड़े समय के लिए गेम खेल सकते है
// Releted Post //
What is the display quality of Poco M6 Pro 5G?
The Poco M6 Pro have 6.8 inch,FHD+ LCD, 90Hz display quality and its budget phone display .
Does the Poco M6 Pro 5G heat up during gaming?
yes, the poco m6 pro heat up during gaming because is processor not full optimized and its new processor in market.