About – POCO F7 Pro 5G
POCO F7 Pro 5G को बहुत ही जल्द ही भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है जिसमे एक नए फीचर्स और लुक के साथ इस फ़ोन की एंट्री होगा जिसमे हमें कई सारे तगड़े तगड़े फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जो की इस फ़ोन की एक पॉवरफुल और बजट फ़ोन बनाता है ।
लीक और रुमार की हिसाब से इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है इसके साथ साथ इस फ़ोन में हमें एक बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जर के साथ एक हाई क्वालिटी का कैमरा भी देखने को मिल सकता है ।
POCO F7 Pro 5G Launch Date in India
POCO F7 Pro 5G के नए स्मार्टफोन के लांच डेट की बात करे तो Official की तरफ से कन्फर्म नहीं हुआ है की यह फ़ोन भारत में कब लांच होगा । लेकिन लीक और रुमर के हिसाब से यह फ़ोन हमें April 2025 में देखने को मिल सकता है । और यह फ़ोन में हमें तीन वैरिएंट देखने को मिल जाएंगे ।

POCO F7 Pro 5G Price in India on Flipkart
POCO F7 Pro 5G का यह फ़ोन एक बजट फ़ोन होने वाला है जो की हमें 30000 के अंदर देखने को मिल जायेगा । इस फ़ोन की के प्राइस की बात करे तो यह फोन भारत में Flipkart पर लगभग ₹29,999 में लांच होगा जो की इसकी बेस वैरिएंट की प्राइस हो सकती है । इसके मैक्स वैरिएंट की प्राइस लगभग₹35,999 तक हो सकता है ।
POCO F7 Pro 5G Specifications
Features | Specifications ( Expected ) |
---|---|
Launch Status | Coming Soon ( By POCO ) |
Model | F7 Pro 5G |
Brand | POCO |
Display | 6.67 inch, WQHD+ , AMOLED Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Resolution | 1440 x 3200 Pixel |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Main Camera | 50MP + 13MP + 2MP |
Front Camera | 16MP |
RAM | 12GB/16GB |
Storage | 256GB/512GB/1TB |
Operating System | Hyper OS 15 |
Android Version | Android 15 |
Fingerprint Type | In Display Fingerprint |
Battery | 5500mAh |
Charger | 150W Fast Charger |
Speaker | Stereo speakers |
Weight & Dimensions | 210 grams, 76.1 x 161.2 x 8.3 mm |
IP Rating | IP68 |
Other Features | Gyroscope, Proximity, NFC ,USB Type-C |
Price | ₹29,999 ( Expected ) |
Display

POCO F7 Pro 5G के इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें हमें 6.67 inch, WQHD+ , AMOLED Display देखने को मिल सकता है जो की HDR10 के साथ आएगा और इसमें हमें 70 बिलियन कलर का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा ।
Read Also –OPPO Reno 13 Pro 5G Launch Date , Features and Price in India Flipkart
यह फ़ोन एक 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आएगा । जो की फ़ोन की स्मूथनेस को इंक्रीज करता है । इसमें हमें Dolby Vision का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है । इसमें हमें Punch Hole Display देखने को मिल सकता है ।
Camera
POCO F7 Pro 5G के इस स्मार्टफोन में हमें पीछे की तरफ तीन कैमरा का देखने को मिल सकता है जिसमे की 50MP का प्राइमरी कैमरा , 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस देखने को मिल सकता है ।
बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें हमें Night Mode , Panorama , HDR Mode , RAW Mode , Portrait Mode , Film Mode , 50MP Mode , Pro Mode आदि फीचर्स देखने को मिल जायेंगे । और इसके प्राइमरी कैमरे से 8k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे ।
Front Camera की बात करे तो इसमें हमें फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है । जो की Face unlock के साथ आता है । इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें Portrait Mode , Night Mode , HDR Mode , Palm Shutter , Film Camera आदि फीचर्स देखने को मिल जायेंगे ।

Processor
यह फ़ोन के पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आता है जिससे की हमें इस फ़ोन में परफॉरमेंस को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने वाली है । क्योकि यह फ़ोन हमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ देखने को मिल सकता है । जो कि 4nm पर आधारित है ।
Read Also – iQOO Neo 10 Pro Launch Date , Specifications and Price in India Flipkart
जो की बहुत ही पॉवरफुल प्रोसेसर है । इसमें हमें Octa Core CPU देखने को मिल जाता है जो की 3.4GHZ की क्लॉक स्पीड जेनेरेट करता है । और इसके ग्राफ़िक्स की बात करे तो इसमें हमें Adreno 740 का GPU ग्राफ़िक मिल जाता है ।
Ram and Storage
POCO F7 Pro 5G के इस फ़ोन की रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें हमें 2-3 वैरिएंट देखने को मिल जाएंगे । जिसमे की ( 12GB + 256 ) , ( 12GB + 256 ) और ( 12GB + 256 ) का वैरिएंट देखने को मिल सकता है ।
जो की नए और लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है । इसमें हमें LPDDR5X और UFS 4.0 का रैम और स्टोरेज का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिल जायेगा ।

Battery and Charging
इस फ़ोन में हमें एक फ़ास्ट चार्जर और एक बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है । जो की 5500mAh की बैटरी और 150W का Hyper Charger के साथ आता है जो की फ़ोन की लगभग 15-20 मिनट में 0-100% फुल चार्ज कर देता है ।
Network & Connectivity
POCO F7 Pro एक 5G फ़ोन है जिसमे की 5G ,4G ,3G ,2G नेटवर्क सपोर्ट करता है । इसमें हमें Dual 5G ( Nano + Nano ) Sim का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा । जिससे की इस फ़ोन में नेटवर्क को लेकर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है ।
Read Also – Honor GT Features and Launch Date & Price in India Flipkart
बात करे इस फ़ोन के कनेक्टिविटी की तो इसमें हमें Wi-Fi और Bluetooth के लेटेस्ट वर्जन के साथ आएगा । जो की Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 का लेटेस्ट वर्जन का होगा । जिससे की हमें बहुत ही काम लेटेंसी प्रदान करेगा । और जल्दी कनेक्ट होगा दूसरे डिवाइस से ।
Other Features
इस नए स्मार्टफोन में हमें काफी नए नए फीचर देखने को मिल जायेंगे । जिसमे की हमें IP68 रेटिंग के साथ देखने को मिल सकता है इसके साथ साथ इसमें हमें Face Unlock और In Display Fingerprint का फीचर देखने को मिल जायेगा जो की बहुत ही फ़ास्ट काम करता है ।
इसमें हमें कई सारे सेंसर्स भी देखने को मिल जायेंगे जो की फोन को और प्रीमियम फीचर्स का फ़ोन बनाते है इसमे हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer ,E-compass , और NFC का भी सपोर्ट देखने को मिल जाएगा ।
Ram and Storage Variant and Price List
Ram And Storage Variants | Price ( Expected) |
POCO F7 Pro 5G ( 12GB + 256GB ) | INR 29,999 |
POCO F7 Pro 5G ( 12GB + 512GB ) | INR 32,999 |
POCO F7 Pro 5G ( 16GB + 1TB ) | INR 35,499 |
// Read More //
- Google Pixel 9A Price in India Flipkart- Best Phone in 2025
- Samsung Galaxy S25 Ultra Features & Release Date and Price in India on Flipkart
- OnePlus 13 Series Launch Date is 7 January Check Features Price in India Flipkart