Oppo Reno 14 Pro 5G Price in India Flipkart , Launched on 3 July 2025 Check Specs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oppo Reno 14 Pro 5G Price in India Flipkart

Oppo Reno 14 Pro 5G का यह फ़ोन भारत में एक हाई बजट का फ़ोन होने वाला है जिसकी कीमत Flipkart पर लगभग ₹49,999 से देखने को मिल सकता है जो की केवल दो वैरिएंट (12GB+256GB) और (12GB+512GB) में देखने को मिल जाता है । और इस फ़ोन में केवल एक रैम वैरिएंट मिल जाता है ।

Oppo Reno 14 Pro 5G Launch Date in India

Oppo Reno 14 Pro 5G के लांच डेट की बात करे तो यह फ़ोन 3 जुलाई 2025 को भारत में लांच हुआ है जो की अपने काफी सारे नए नए AI फीचर्स और हाई स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ आता है । इस फ़ोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में देख सकते है ।

Oppo Reno 14 Pro 5G features and Specification

Display & Design

Oppo Reno 14 Pro 5G Price in India Flipkart

Display

Oppo Reno 14 Pro 5G का यह फ़ोन 6.83 inches FHD+AMOLED Display के साथ आता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है । इसके साथ साथ इस फ़ोन के डिस्प्ले में 1.07 बिलियन कलर देखने को मिल जाता है जो की फ़ोन के डिस्प्ले की क्वालिटी को और बढ़ा देता है जिससे की फ़ोन को चलाने और मूवी देखने , ब्राउज़िंग करने में काफी मजा आता है । यह 1272 × 2800 Pixel रेजुलेशन के साथ आता है । जो की HDR10+ को भी सपोर्ट करता है ।

Read Also -  Vivo X200 FE Launch Date and Price in India Flipkart Check Features & Specs

Design

Oppo Reno 14 Pro 5G Price in India Flipkart

इस फ़ोन के डिज़ाइन की बा करे तो इस फ़ोन के डिज़ाइन काफी यूनिक और बहुत ही शानदार है यह फ़ोन Punch Hole Display के साथ आता है जो की देखने में काफी प्रीमियम लगता है और यह फ़ोन Titanium Grey | Opal White कलर में आता है और इस फ़ोन के weight की बात करे तो इस फ़ोन का वेट 201 ग्राम है ।

फ़ोन में ऊपर और नीचे की तरफ दो स्पीकर ग्रिल मिल जाते है जो की Dual Stereo Speaker के साथ आता है । नीचे की तरफ Type -C पोर्ट , राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन मिल जाता है । यह फ़ोन Gorilla Glass 7i के सपोर्ट के साथ आता है जो की फ़ोन के डिस्प्ले को टूटने से बचाता है ।

Read Also – Oppo Reno 14 vs Reno 14F vs Reno 14 Pro – Specs, Price & Comparison

Camera

Oppo Reno 14 Pro 5G Price in India Flipkart

Oppo Reno 14 Pro 5G इस साल का सबसे बेस्ट कैमरा फ़ोन हो सकता है क्योकि यह फ़ोन 50MP प्राइमरी कैमरा , 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP टेलिस्कोप कैमरा के साथ आता है जो की 3.5x टेलीफ़ोटो लेंस से ज़ूम कर सकता है । साथ में इस फ़ोन में AI 2.0 editer का सपोर्ट मिल जाता है जो की इमेज को और अच्छे से ऑप्टिमाइज़ कर देता है ।

Read Also -  TECNO POVA 7 ultra 5G Launch Date and Price in india Flipkart , Check Features & Specs

Front Camera के बात करे तो यह फ़ोन 50MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है जो की काफी सारे AI फीचर्स के साथ आता है । फ़ोन के सेल्फी कैमरा बहुत ही शानदार और HDR इमेज कैप्चर करता है । रिकॉर्डिंग की बात करे तो यह फ़ोन दोनों ही कैमरों से 4k@60FPS में HDR वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है ।

Processor

Oppo Reno 14 Pro 5G एक पावरफुल और प्रीमियम फ़ोन है । क्योकि यह फ़ोन MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर के साथ आता है जो की 3nm की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । यह एक Octa Core प्रोसेसर है । इस फ़ोन में आप किसी भी ऐप और गेम्स को चला सकते है और इसमें आप हाई सेटिंग्स पर गेमिंग भी कर सकते है वो भी बिना किसी लैग या रुकावट के क्योकि अगर इसके GPU की बात करे तो यह ARM G720 MC7  के साथ आता है और CPU की बात करे तो यह 3.25GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है ।

Battery & Charger

फ़ोन को और बेहतर , पॉवरफुल और प्रीमियम बनाने में फ़ोन के बैटरी और चार्जर का काफी बड़ा योगदान रहता है । और इस फोन में आपको 6200mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है जो की आपको 2 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देती है । फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसके साथ 80W का SUPERVOOK चार्जर मिल जाता है और यह 50W AIRVOOK चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है ।

Read Also -  TECNO POVA 7 5G Price in India Flipkart , Launch Date and Specification
Oppo Reno 14 Pro 5G Price in India Flipkart

Ram & Storage

Oppo Reno 14 Pro 5G फ़ोन दो वैरिएंट (12GB+256GB) और (12GB+512GB) में आता है जो की LPDDR5X का लेटेस्ट रैम और UFS 3.1 का लेटेस्ट स्टोरेज वर्जन के साथ आता है जो की फ़ोन को काफी स्मूथ और फस्ट बना देता है ।

Network And Connectivity

नेटवर्क की बात करे तो यह फ़ोन 5G ,4G ,3G,2G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है जो की Dual 5G SIM को सपोर्ट करता है । इसमें हमें e-sim का भी सपोर्ट मिल जाता है । कनेक्टिविटी की बात करे तो यह फ़ोन Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 के लेटेस्ट वर्जन के कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें हमें NFC का भी सपोर्ट मिल जाता है ।

Operating System

Oppo Reno 14 Pro 5G Color OS 15 के साथ आता है जो की Android 15 पर आधारित है । इस OS में हमें काफी सारे नए नए फीचर्स और काफी सारे AI फीचर्स मिल जाते है । फ़ोन का OS एकदम क्लीन है इसमें हमें किसी भी प्रकार के एड्स और मैलवेयर नहीं देखने को मिलते है ।

Other Features

इस फ़ोन के और फीचर्स की बात करे तो यह IP68+69 रेटिंग वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है जो की फ़ोन को धूल मिटटी और पानी में गिरने पर ख़राब होने से बचाता है । फ़ोन में और भी फीचर्स जैसे – Dual Stereo Speaker , AI 2.0 , AI 2.0 editer , In Display Fingerprint , NFC , IR Remote आदि फीचर्स मिल जाते है ।

सेंसर्स की बात करे तो इस फ़ोन में लगभग सभी सेंसर मिल जाते है जैसे की Gyroscope , Proximity , Accelerometer , Hall Sensor , IR Remote , Infrared remote control , E-compass , In Display Fingerprint Sensor आदि सेंसर्स मिल जाते है ।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top