About – OPPO Reno 13 Pro 5G
OPPO Reno सीरीज जो खासकर अपने कैमरा के लिए जाना जाता है वो भी बजट फ़ोन में । तो ऐसे में OPPO की तरफ से OPPO Reno 13 सीरीज को लांच करने की खबर आयी है । जिसमे की हमें OPPO Reno 13 5G और OPPO Reno 13 Pro 5G का दो वैरिएंट देखने को मिलेगा ।
OPPO Reno 13 Pro 5G के इस फ़ोन में हमें तीन 50MP का कैमेरा का सेटअप देखने को मिल सकता है । इसके साथ साथ इसमें हमें 3D Curved AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है । इस फ़ोन के सभी फीचर्स और स्पेस्फिकेशन नीचे टेबल में दिए गए है ।
OPPO Reno 13 Pro 5G Features and Specifications
Features | Specifications ( Expected ) |
---|---|
Launch Status | Coming Soon ( By OPPO ) |
Model | Reno 13 Pro 5G |
Brand | OPPO |
Display | 6.7 inch, FHD+ , 3D Curved AMOLED Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Resolution | 1080 x 2460 Pixel |
Processor | MediaTek Dimensity 8350 |
Main Camera | 50MP + 50MP + 50MP |
Front Camera | 50MP |
RAM | 12GB |
Storage | 256GB/512GB |
Operating System | ColorOS 15 |
Android Version | Android 15 |
Fingerprint Type | In Display Fingerprint |
Battery | 5800mAh |
Charger | 80W Fast Charger |
Speaker | Stereo speakers |
Weight & Dimensions | 178 grams, 74.7 x 161.5 x 7.3 mm |
IP Rating | IP69 |
Other Features | Gyroscope, Proximity, NFC ,USB Type-C |
Price | ₹39,999 ( Expected ) |
Display
OPPO Reno 13 Pro 5G का यह फ़ोन एक ब्राइट डिस्प्ले के साथ आएगा । इसमें हमें 6.7 inch, FHD+ , 3D Curved AMOLED Display देखने को मिल सकता है । जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आएगा । इसमें हमें 1.10 बिलियन कलर का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा ।
साथ में इस फ़ोन में हमें HDR10 का सपोर्ट और Corning Gorilla Glass Victus 2 का सपोर्ट देखने को मिल सकता है । इस फ़ोन का डिस्प्ले काफी ब्राइट और शानदार होने वाला है ।
Camera

OPPO Reno 13 Pro 5G के इस फ़ोन में हमें पीछे की तरफ तीन कैमेरा का सेटअप देखने को मिल सकता है जो की 50MP का प्राइमरी कैमरा , 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरिस्कोप लेंस कैमरा के साथ आएगा ।
इस फ़ोन के प्राइमरी कैमरे के फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें Night Mode , Panorama , Portrait Mode , HDR Mode , Slo-mo , Dual View Video ,Time Lapse आदि मोड्स मिल जाते है । जो की फ़ोन की कैमरे की क्वालिटी को और इंक्रीज करता है ।
और इसके प्राइमरी कैमरे से हम 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे । जो की HDR में भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है । जिससे की वीडियो की क्वालिटी और भी बढ़ जाती है ।
Front Camera की बात करे तो इसमें हमें 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है जो की एक हाई रेजुलेशन में फोटोज और वीडियो कैप्चर करता है । इसमें भी हमें कई सारे मोड्स जैसे – Night Mode , Portrait Mode , Panorama , Time lapse , Dual View Video , आदि का फीचर्स मिल जाता है ।
इसके फ्रंट कैमरे की रिकॉर्डिंग की बात करे तो यह फ़ोन फ्रंट कैमरा से 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है जो की एक अच्छी क्वालिटी की इमेज और वीडियो कैप्चर करता है । इसके साथ साथ इसमें है स्लो मो भी बना सकते है ।

Processor
OPPO Reno 13 Pro 5G के इस फ़ोन के परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें हमें MediaTek Dimensity 8350 का प्रोसेसर मिल जाता है । जो की 4nm की टेक्नॉलजी पर आधारित है ।
यह एक 5G चिपसेट है । इसमें हमें 3.35GHZ का CPU स्कोर देखने को मिल जाता है । जो की फ़ोन की स्पीड को और भी इंक्रीज करता है । इस फ़ोन में हम नार्मल सेटिंग्स पर गेम्स खेल सकते है ।
Ram & Storage
रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें हमें रैम में केवल एक वैरिएंट और स्टोरेज में दो वैरिएंट देखने को मिल सकते है । इसमें हमें ( 12GB + 256GB ) और ( 12GB + 512GB ) का वैरिएंट देखने को मिल जायेगा जो की LPDDR5X और UFS 4.0 के लेटेस्ट वर्जन के साथ आएगा .
Battery And Charger
OPPO Reno 13 Pro 5G का यह फोन एक बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा इसमें हमें 5800mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है जो की 80W के फ़ास्ट चार्जिंग की साथ आती है ।जो की आपको 1-2 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगी .

Network and Connectivity
OPPO Reno 13 Pro 5G के नाम से ही पता चल रहा है की यह एक 5G फ़ोन है जिसमे हमें Dual 5G सिम ( Nano + Nano ) का सपोर्ट देखन को मिल जाता है । जो की 5G ,4G ,3G ,2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है ।
कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें हमें Bluetooth और Wi-Fi का लेटेस्ट वर्जन देखे को मिल जायेगा . जो की Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 7 के लेटेस्ट वर्जन के साथ आएगा । जो की एकदम लो लेटेंसी प्रदान karti है ।
Other Features
इस फ़ोन में हमें और कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे । जिसमे की yah फ़ोन IP68/69 reting के साथ आएगा जो की फ़ोन को धूल और पानी में गिरने पर ख़राब होने से बचाता है ।
इस फ़ोन के सेंसर्स की बात करे तो इसमें हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , E-compass , Color Temperature , Infrared Remote Control , Step Counting आदि सेंसर मिल जायेंगे ।
OPPO Reno 13 Pro 5G Launch Date in India
OPPO Reno 13 Pro 5G के इस फ़ोन के लांच डेट की बात करे तो यह Official की तरफ से कन्फर्म हो चूका है की यह फ़ोन जल्द ही लांच होने वाला है । यह फ़ोन जनवरी 2025 में लांच हो सकता है ।
OPPO Reno 13 Pro 5G Price in India on Flipkart
OPPO Reno 13 Pro 5G के इस फ़ोन की प्राइस की बात करे तो इस फ़ोन की कीमत भारत में Flipkart पर लगभग होने वाली है जो की एक हाई बजट का फ़ोन होने वाला है जो की 40000 के अंदर आता है । इस फ़ोन के बेस वैरिएंट की प्राइस लगभग ₹39,999 होने वाली है और मैक्स वैरिएंट की प्राइस लगभग ₹42,999 होने वाली है