Introduction – OPPO Reno 13 5G
OPPO Reno 13 5G के लांच डेट को लेकर Official की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है की यह फ़ोन जनवरी 2025 में लांच हो सकता है । जो की काफी नए नए फीचर्स के साथ आ रहा है ।
इस फ़ोन में हमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो की MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ आता है । इसके साथ साथ इसमें हमें IP68/69 का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है । इस फ़ोन के सभी अनुमानित फीचर्स नीचे टेबल में दिए गए है ।
OPPO Reno 13 5G Features and Specifications
Features | Specifications ( Expected ) |
---|---|
Launch Status | Coming Soon ( By OPPO ) |
Model | Reno 13 5G |
Brand | OPPO |
Display | 6.6 inch, FHD+ , 3D Curved AMOLED Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Resolution | 1080 x 2460 Pixel |
Processor | MediaTek Dimensity 8350 |
Main Camera | 50MP+ 50MP |
Front Camera | 50MP |
RAM | 12GB |
Storage | 256GB/512GB |
Operating System | ColorOS 15 |
Android Version | Android 15 |
Fingerprint Type | In Display Fingerprint |
Battery | 5600mAh |
Charger | 80W Fast Charger |
Speaker | Stereo speakers |
Weight & Dimensions | 178 grams, 74.4 x 162.5 x 7.6 mm |
IP Rating | IP68/69 |
Other Features | Gyroscope, Proximity, NFC ,USB Type-C |
Price | ₹36,999 ( Expected ) |
Display & Design

OPPO Reno 13 5G के डिज़ाइन की बात करे तो यह लगभग 178 ग्राम का हो सकता है । इसमें हमें दो कलर का वैरिएंट देखने को मिल जायेगा । इसके फ्रंट में हमें Corning Gorilla Glass 7i का सपोर्ट मिल सकता है । जो की फ़ोन की टूटने से बचाता है । यह फ़ोन Fluid Design के साथ आ सकता है ।
Display की बात करे तो इसमें हमें 6.6 inch, FHD+ , 3D Curved AMOLED Display देखने को मिल सकता है जो की Curved Display के साथ आता है इसमें हमें 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेगा । जो की फ़ोन को काफी स्मूथ बनाता है ।
जो की 1080 x 2460 Pixel रेजुलेशन के साथ आ सकता है । इसमें हमें 1600nits का पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकता है । जो की फ़ोन को धुप में भी चलने के सछम बनाता है ।
Camera

OPPO Reno 13 5G के इस नए स्मार्टफोन में हमें पीछे की तरफ 2 कैमरे का सेटअप देखन को मिल सकता है । जिसमे की हमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप कैमरा देखने को मिल सकता है । जिसमे की हमें Portrait Mode , Panorama , Night Mode , Cinematic Mode , Hi Res मोड्स देखने को मिल जायेंगे ।
और इस फ़ोन के प्राइमरी कैमरे से हम 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे । जो की एक बेहतरीन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है । OPPO Reno 13 Pro 5G Specifications
Front Camera की बात करे तो इस फ़ोन के फ्रंट में हमें 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है । जो की HDR फोटोज कैप्चर कर सकता है ।
इसमें हमें Night Mode , Portrait Mode , Panorama , Video , Photo आदि मोड्स देखने को मिल जाएंगे ।और इसके फ्रंट कैमरे से 4k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।
Processor
OPPO Reno 13 5G के इस स्मार्टफोन में हमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो की MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ आ सकता है । जो की 4nm की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । जिससे की यह काम पावर लेता है और तगड़ा परफॉर्मन्स देता है ।
इसके CPU स्कोर की बात करे तो इसमें हमें 3.35GHZ की क्लॉक स्पीड देखने को मिल जाता है । जो की फ़ोन को काफी फ़ास्ट करता है जिससे किसी भी प्रकार का रूकावट न देखने पड़े ।

Ram & Storage
इस फ़ोन में हमें 2 वैरिएंट देखने को मिल जाएगा । जो की ( 8GB + 128GB) और ( 8GB + 256GB ) का स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिल सकता है । जो की LPDDR5x और UFS 4.0 के लेटेस्ट वर्जन के साथ आ सकता है ।
Battery And Charger
OPPO Reno 13 5G के इस फ़ोन में हमें इसके पहले सीरीज OPPO Reno 12 5G के अपेछा इसमें हमें थोड़ी बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी । इस फ़ोन में हमें 5600mAh की बैटरी और 800W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है ।
Network And Connectivity
OPPO Reno 13 5G सपोर्ट के साथ आएगा और यह एक 5G स्मार्टफोन होने वाला है । इसमें हमें Dual सिम ( Nano + Nano) का सपोर्ट देखने को मिल सकता है । यह फ़ोन 5G ,4G ,3G ,2G नेटवर्क सपोर्ट करेगा ।
इस फ़ोन की कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें हमें Bluetooth और Wi-Fi का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिल जाएगा । जो की Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 7 के लेटेस्ट वर्जन के सपोर्ट के साथ आएगा । जिससे की इस फ़ोन में कनेक्टिविटी को लेकर कोई दिक्कत न हो ।

Other Features
इस फ़ोन के और फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें IP68 रेटिंग का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा । इसके साथ साथ इसमें हमें In Display Fingerprint और Face Unlock का फीचर्स मिल जाएगा ।
इस फ़ोन में सेंसर की बात करे तो इसमें हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , E-compass , In Display Fingerprint सेंसर्स मिल जाएंगे ।
OPPO Reno 13 5G Launch Date in India
OPPO Reno 13 5G के लांच डेट की बात करे तो इस फोन को लेकर Official की तरफ से खबर आयी हैं की यह फ़ोन भारत में जनवरी 2025 में लांच हो सकता है । लेकिन अभी तक कन्फर्म डेट नहीं आयी । लेकिन भारत में यह फ़ोन जल्द ही लांच होगा यह फ़ोन ।
OPPO Reno 13 5G Price in India Flipkart
OPPO Reno 13 5G के प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन एक मिड रेंज फ़ोन होने वला है जो की 40000 के अंदर देखने को मिल सकता है । भारत में इस फ़ोन की प्राइस लगभग ₹36,999 होने वाली है । लेकिन ऑफर और डिस्काउंट के साथ यह फोन और भी सस्ता हो सकता है ।
Hi, I’m Gaurav Maurya, a tech blogger and the founder of The Real Khabar. I’m passionate about breaking down the latest tech news, trends, and innovations to keep my readers informed and ahead of the curve. At The Real Khabar, I aim to deliver content that’s not just accurate—but also easy to understand and genuinely helpful.