Oneplus 13R vs Oneplus 13 Pro Camera & Price And Features


Oneplus 13R vs Oneplus 13 Pro Camera & Price And Features

Introductin- Oneplus 13R & 13 Pro

Oneplus कंपनी के फ़ोन अपने कमरे और लुक्स के मामले में जाने जाते है ऐसे ही में Oneplus 13 सीरीज को लांच करने के पहले से उसका रुमार काफी फ़ैल गया है तो चलिए देखते है की दोनों फ़ोन में क्या अंतर है 

Oneplus 13R में हमें काफी सारे नए नए फीचर देखने को मिल जाते है और फ़ोन की स्पेसिफिकेशन और कैमरा में काफी बदलाव किआ गया है और इसमें हमें 120W का फ़ास्ट चार्जर और 5300 mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है बाकी सारी स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में देखा सकते है ।

Oneplus 13 Pro में हमें कुछ ज्यादा डिफरंट नहीं लगता है इसमें भी हमें नए नए फीचर्स और स्पेसिफिकेटों देखने को मिल जाते है यह फ़ोन Snapdragon प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें हमें 200W का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल जाता है इसमें हमें 200MP का कैमरा देखने को मिल जाता है 

 

OnePlus 13R vs OnePlus 13 Pro 

 
Features Oneplus 13R  Oneplus 13 Pro
Launch Date 29 November 2024(Expected)    January 2025 (Expected)
Model 13R 13 Pro
Display 6.8, 2k Fluid AMOLED ,120Hz 6.7-inch  Super AMOLED, 144Hz
Resolution 1440 x 3200 Pixel 1442 x 3216 pixel
Processor Snapdragon 8 Gen3 Snapdragon 8 Gen4/ELite
RAM 8GB/12GB/16GB 12GB/16GB
Storage 256GB/512GB/1TB/2TB 256GB/512GB/1TB
Rear Camera 108MP, 48MP, 13MP 200MP, 50MP, 48MP
Front Camera 32MP 32MP
Battery 5300 mAh 6,500 mAh
Charging 120W 200W
Operating System Android 15 Android 15
Fingerprint Sensor In-Display Fingerprint In-Display Fingerprint
Weight 212 Gram 220 Gram
Dimension 78.6 x 167.5 x 8.7 mm 76.7 x 165.9 x 8.8 mm
Price INR 50,000 INR70,999
Other Features IP 68, NFC, Face Unlock  NFC, Face Unlock, IP Rating 68/69

1. Display

Oneplus 13R vs Oneplus 13 Pro Camera & Price And Features

Oneplus 13R में हमें 6.8, LTPO अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट और 1440 x 3200 Pixel Resolution के साथ आता है  जिसकी फोन को चलाने में और स्क्रोल करने बहुत ही अच्छा फील देता है और फोन बिना किसी लैग के चलता है इस फोन का डिस्प्ले गेमिंग करने और मूवीज देखने और बाकी सारे कामो में बहुत अच्छा है जो की 

Oneplus 13 Pro में हमें  6.7-inch  Super अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो की 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है इसमें हैं 1442 x 3216 Pixel Resolution है और यह फोन में HDR10+ का भी सपोर्ट देखने को मिलता है जो की हमें काफी अच्छा कलर कंट्रास्ट और शार्पनेस देता है इस फोन में हमें गेमिंग करने और मूवीज देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी 

2. Processor

Oneplus 13R में हमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जिसमे हमें3.4 ग़ज़ का CPU स्कोर देखनेको मिल जाता है जो की ओक्टा कोर प्रोसेसर पर आधारित है और इसमें हमें 750 GPU स्कोर मिल जाता है जो की फोन को गेम्स खेलने के लिए सही बनाता है 

Oneplus 13 Pro में हमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen4/Elite का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की 4.3 GHZ CPU स्कोर के साथ आता है और इसमें Adreno 840 का GPU मिल जाता है जो की ग्राफ़िक्स को और बढ़ा देता है यह प्रोसेसर 3nm की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है जो की पावर ज्यादा देता है और बैटरी काम खर्च करता है इसमें हमें गेमिंग करने कोई दिक्कत नहीं होगी बल्कि बहुत ही सही गेम्स चलेंगी इस फोन में ।

Oneplus 13R vs Oneplus 13 Pro Camera & Price And Features

3. Ram & Storage

Oneplus 13R में हमें UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिल जाता है जो की 25GB/512GB/1TB का स्टोरेज के साथ आता है और इसमें हमें LPDDR5 का रैम देखने को मिल जाता है यह फोन का बेस वैरिएंट 8GB/256GB के साथ आता है ।

Oneplus 13 Pro में हमें UFS 4.0 का स्टोरेज देखने को मिल जाता है जो की फोन को काफी फास्ट करता है इसमें हमें 8GB/12GB/16GB का रैम ऑप्शन देखने को मिल जाता है और इस फोन में हमें LPDDR5X का रैम देखने को मिल जाता है जो की फ़ोन को रीस्टार्ट करने व किसी भी फाइल को लोड फ़ास्ट करता है इसमें हमें 256GB/512GB/1TB का स्टोरेज ऑप्शन देखने की मिल जाता है  

4. Camera

Oneplus 13R  में हैं एक हाई क्वालिटी का कैमरा भी देखने को मिल जाता है जिसमे हमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 13MP का टेलिस्कोप लेंस देखने को मिल जाता जिसमे फोटोज एकदम नेचुरल और काफी अच्छा कलर और वाइब्रेंट के साथ आता है इसमें हम 4k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है जिसमे वीडियो क्वालिटी ठीक ठाक होती है ।

Oneplus 13 Pro के इस फोन में हमें एक हाई क्वालिटी का कैमरा सेंसर देखने को मिलता है जो की 200MP प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 48MP का टेलिस्कोप लेंस के साथ आता है इसमें फोटोज में बहुत ही ज्यादा डिटेल्स होते ही पिक्चर एकदम वाइब्रेंट शार्पनेस आता है इस फ़ोन में 8k@30FPS तक रिकॉर्डिंग कर सकते है जिसमे वीडियो में बहुत ही ज्यादा डिटेल्स होते है ।

Oneplus 13R vs Oneplus 13 Pro Camera & Price And Features

5. Battery

Oneplus 13R में हमें एक अच्छा बैटरी देखने को मिल जाता है जो की 5300 माह के साथ आता है इसमें हमें 120W का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल जाता है जो की फोन को केवल 15- 20 मिनट में 0-100% कर देता है और इस फोन को एक बार चार्ज करने पर 12-12 घंटे लगातार चला सकते है 

Oneplus 13 Pro में हमें एक बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो की इस फोन में 6500 माह की बड़ी बैटरी दिया गया है और इस फोन को चार्ज करने के 200W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है जो की इस फोन को 0-100% केवल 10-15 मिनट में कर देता है इस फोन को एक बार चार्ज करने पर फोन को 12-14 घंटे लगातार आराम से चला सकते है 

Price

Oneplus 13R का इंडिया में इसका मार्किट प्राइस लगब्भग 50000 है और आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते है जो की प्राइस की हिसाब से फीचर और स्पेसिफिकेशन सही दे रहा है 

Oneplus 13 Pro का यह स्मार्टफोन की प्राइस केवल 70,000 है जिसमे हमें कई सारे तगड़े तगड़े फीचर्स देखने को मिल जाते है  

Conclusion-

हमें लगता है की दोनों फ़ोन अपनी अपनी जगह पर सही क्योकि एक फ़ोन कम फीचर देता है लेकिन उसकी प्राइस कम है और वही एक फ़ोन थोड़ा ज्यादा फीचर देता है लेकिन उसकी प्राइस ज्यादा हैं | तो अगर आप के बजट कम है तो आप Oneplus 13R की तरफ जाये और अगर आप के पास बजट है तो आप Oneplus 13 Pro की तरफ जाए |

Frequently Asked Questions

Which phone is better Oneplus 13 Pro vs Oneplus 13R?

Both phone are better on their price range but Oneplus 13 Pro is more better from Oneplus 13R 

What does processor Oneplus 13 Pro use?

Qualcomm Snapdragon 8 Elite processor use in Oneplus 13 Pro

What Camera System in Oneplus 13 Pro?

Triple Camera system in Oneplus 13 Pro 200MP Primary Camera and 50MP Ulttrawide Camera & 48MP telescope lense 

    // Releted  Post //


Leave a Comment