OnePlus 13R Features , Launch Date and Price in India Flipkart and Amazon


About – OnePlus 13R

OnePlus 13R के लांच डेट को लेकर OnePlus ने घोसड़ा की है की यह फ़ोन जनवरी में लांच होगा । इसके साथ साथ इस फ़ोन में हमें कई सारे नए नए फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे जिसमे की हमें एक 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है । जो की 80W का फ़ास्ट चार्जर के साथ आएगा ।

इस फ़ोन में हमें काफी प्रो लेवल के फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जो की फ़ोन को काफी पावरफुल और प्रीमियम फ़ोन बनाता है । इस फोन के सभी अनुमानित स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में दिया गया है ।

OnePlus 13R Features and Specifications

FeaturesSpecifications
Launch Date7 January 2025 ( Announce )
Model13R
BrandOnePlus
Display6.79 inch, FHD+ ,LTPO AMOLED Display
Refresh Rate120Hz
Resolution1264 x 2780 Pixel
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 
Main Camera50MP + 8MP+ 50MP
Front Camera16MP
RAM8GB/12GB/16GB
Storage128GB/256GB/512GB
Operating SystemOxygenOS 15
Android VersionAndroid 15
Fingerprint TypeIn Display Fingerprint
Battery5800mAh
Charger120W Fast Charger
SpeakerStereo speakers
Weight & Dimensions 201 grams, 74.95 x 163.36 x 8.5 mm
IP RatingIP64
Other FeaturesGyroscope, Proximity, NFC ,USB type-C
Price₹50,999 ( Expected )

Display

OnePlus 13R की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें हमें 6.79 inch, FHD+ ,LTPO AMOLED Display देखने को मिल सकता है जो कि 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है इसमें हमें HDR10 का भी सपोर्ट मिल जाता है । जो की 6000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है ।

Read Also – OnePlus 13 Specifications & Launch Date and Price in India Flipkart

इसमें हमें Dolby Vision का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है । इसमें हमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का सपोर्ट मिल जाता है । इस फ़ोन का डिस्प्ले शानदर डिस्प्ले होने वाला है । जिसमे हमें गेमिंग करने और वीडियो और मूवीज देखने में काफी मज़ा आएगा ।

OnePlus 13R Features

Design

इस फ़ोन के डिज़ाइन की बात करे तो इसमें हमें यह हमें 2 कलर वैरिएंट में देखने को मिलेगा । जो की Astral Trail और Nebula Noir कलर में यह फ़ोन लांच होगा । जो की काफी हल्का फ़ोन होगा । इस फ़ोन में हमें Punch Hole Display देखने को मिल जाएगा । फोन लगभग 201 ग्राम का हो सकता है

Camera

OnePlus 13R के इस स्मार्टफोन में हमें तीन कैमरा का सेटअप देखने को मिल जायेगा । जिसमे की 50MP का प्राइमरी कैमरा , 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है । जिसमे की हमें लगभग नार्मल सभी मोड्स और फीचर्स देखने को मिल जाएंगे

बात करे रिकॉर्डिंग की तो इस फ़ोन के प्राइमरी कैमरा से 8k@24FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है जो कि काफी डिटेल्स और शार्पनेस के साथ इमेज और वीडियो कैप्चर करता है ।

Front Camera की बात करे तो इस फ़ोन मे हमे 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है जो की इसमें हमें HDR , Panorama , Auto Focus ,Time-Lapse , Night मोड का फीचर्स और मोड्स देखने को मिल सकता है तथा इसके फ्रंट वीडियो से 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।

OnePlus 13R Features , Launch Date and Price in India Flipkart and Amazon

Processor

इस प्रीमियम और पॉवरफुल स्मार्टफोन होने वाला है क्योकि इसमें हमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3  का पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो इस फ़ोन को पावर देगा । यह प्रोसेसर 4nm का टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिससे की यह बहुत की कम पावर लेता है

Read Also – Lava Blaze Duo 5G Features and Price in India on Flipkart

फिर भी काफी ज्यादा परफॉरमेंस देता है । यह फ़ोन 3.4GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है । यह एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है । इसमें हमें Adreno 740 का GPU ग्राफ़िक देखने को मिल जाएगा । इस फ़ोन में भारी से भारी ऐप्स और गेम्स को चला सकते है ।

Battery and Charger

बात करे इस फ़ोन बैटरी और चार्जर की तो इसमें हमें 5800mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है । जिससे कि आप फ़ोन को काफी समय तक यूज कर पाए ।

इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें हमें 120W का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल सकता है । जो की फ़ोन को लगभग 20-25 मिनट में 0-100% चार्ज कर देगा ।

OnePlus 13R Features , Launch Date and Price in India Flipkart and Amazon

Ram and Storage

OnePlus 13R में हमें दो से तीन रैम और स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिल सकता है जिसमे की 8GB/12GB/16GB का रैम वैरिएंट्स और 128GB/256GB/512GB का स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिल सकता है । जो कि LPDDR5X रैम और UFS 4.0 का स्टोरेज का लेटेस्ट वर्जन के साथ आ सकता है ।

Network & Connectivity

OnePlus 13R एक 5G फ़ोन होने वाला है जिसमे की हमें 5G ,4G ,3G ,2G नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा । बात करे इस फोन की कनेक्टिविटी की तो यह Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 7 के लेटेस्ट वर्जन के साथ देखने को मिलेगा ।

Other Features

इस प्रीमियम और पॉवरफुल स्मार्टफोन में हमें IP64 का रेटिंग भी देखने को मिल जायेगा इसके साथ साथ इसमें हमें NFC का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेगा । यह फ़ोन Android 15 वर्जन के साथ आएगा जो कि OxygenOS 15 पर आधारित होगा ।

Read Also – POCO M7 Pro 5G Price Only Rs.12,999 on Flipkart Check Features

इस फ़ोन में हमें कई सेंसर्स जैसे – Gyroscope , Proximity , Accelerometer , E- compass , In Display Fingerprint ,Color Temperature , Ambient Light , Infrared Blaster आदि सेंसर्स इस फोन में हमें देखने को मिल जायेंगे ।

OnePlus 13R Features , Launch Date and Price in India Flipkart and Amazon

OnePlus 13R Launch Date in India

बात करे इस फ़ोन के लांच डेट का तो OnePlus 13R के लांच डेट को लेकर OnePlus Official ने घोसड़ा की है की यह फ़ोन भारत में 7 जनवरी 2025 को 9 बजे लांच होगा । जिसमे हमें 2 वैरिएंट्स देखने को मिल जाएंगे ।

OnePlus 13R Price in India Flipkart

OnePlus 13R के प्राइस की बात करे तो इस फ़ोन की बेस वैरिएंट की प्राइस भारत में Flipkart पर लगभग ₹50,999 से स्टार्ट हो सकती हैं । जिसके मैक्स वैरिएंट की प्राइस लभग ₹70,999 तक देखने को मिल सकती है ।

OnePlus 13R Price in India Amazon

OnePlus 13R का यह फ़ोन Amazon पर इसकी बेस वैरिएंट की प्राइस लगभग ₹50,999 देखने को मिल सकती है । जिसमे की हमें सेल के दौरान फ़ोन की एक्चुअल प्राइस से 2-3 हजार का डिस्काउंट मिल जायेगा । इसके मैक्स वैरिएंट की प्राइस लगभग ₹70,999 तक हो सकती है ।

// Read More //


Leave a Comment