Apple iPhone 18 Pro Max Leaked Features and Price in India


About –

Apple iPhone 18 Pro 

आज कल Apple का iPhone 18 Pro Max फ़ोन काफी चर्चे में आ रहा है की इस फ़ोन में हमें कौन कौन से नए फीचर्स और बदलाव देखने को मिलेंगे । लीक्स और रुमार के हिसाब से हमें Apple iPhone 18 Pro Max  में एक बेहद प्रभावशाली कैमरा का सेटअप देखने को मिल सकता है । जिसमें एक 64 MP का Primary  कैमरा शामिल होगा।

हालांकि, सटीक कैमरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है , लेकिन उम्मीद है कि यह पिछले मॉडलों की तुलना में काफी अधिक होगी। इसके अलावा, कैमरे में और तगड़े  तगड़े  फीचर्स जैसे ऑप्टिकल ज़ूम, नाइट मोड, ज़ूमिंग मोड और पोर्ट्रेट मोड भी शामिल होने की संभावना है। नीचे टेबल में और जानकारिया दी गयी है ।

 

Apple iPhone 18 Pro Max Leaked Features

 

Features
Specification(Expected)
Model iPhone 18 Pro Max
Launch Date 25 Septembar 2026 (Expected)
Display 6.79 inch, Super Retina XDR OLED with 144Hz Fast Refresh Rate
Resolution 1440 x 3120 pixels
Processor  A20 Pro Bionic Chip
Primary Camera 64MP + 48MP + 48MP
Front Camera 20MP
RAM  12GB / 16GB
Storage  512GB / 1TB / 2TB (NVMe)
Operating System IOS 21
Fingerprint Type No Fingerprint Sensor
Battery & Charging 5600mAh, with 65W fast charging
Speaker Stereo speakers
Weight & Dimensions 220 grams, 76.6 x 162.5 x 8.7 mm
IP Rating IP70
Other Features NFC , Face ID , Gyroscope
Price Around ₹1,80,000

 

 

Apple iPhone 18 Pro Max Leaked Features
credit apple.com

Read Also –

Vivo X200 Pro Features and Price in India on Flipkart

 

 1. Display

iPhone 18 Pro Max के डिस्प्ले में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है जो की हो सकता है इस फ़ोन का डिस्प्ले 6.79 inch, Super Retina XDR OLED होगा और पिछले फ़ोन के मामले इस फ़ोन काफी बदलाव देखने को मिलेगा यह फ़ोन हो सकता है 144Hz फास्ट रिफ्रेश रेट साथ आएगा ।
इस फ़ोन में हमें काफी नेचुरल आउटपुट देखने को मिल सकता है इस फोन में डिस्प्ले 95% बॉडी रेसिओ के साथ आ सकता है जो की फ़ोन को हाथ में पकड़ने में काफी प्रीमियम फील देगा और इस फ़ोन में गेमिंग एडिटिंग स्ट्रीमिंग कार्य जैसे आसानी से हो जायेंगे और मजा भी आएगा इसमें मूवीज देखने में ।

 2. Camera

iPhone 18 Pro Max के इस फ़ोन में हमें एक हाई क्वालिटी का कैमरे देखने को मिल सकता है और ऐसा अनुमान है की इस फोन में हमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है और फ्रंट में 20MP का कैमरा सेंसर होगा जो की बहुत ही क्लियर पिक्चर लेता है । 
iPhone 18 Pro Max के कैमरे सेंसर मे हमें काफी बदलाव देखने को मिल सकता है जो की नए नए फीचर्स और उपग्रडेस के साथ आ सकता है इस फ़ोन में फोटो कैप्चर , नाईट मोड , पोर्ट्रेट मोड , अल्ट्रा वाइड मोड में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है ।
हो सकता है की इस फ़ोन के प्राइमरी कैमरे से हम 8k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सके अगर ऐसा होगा तो बहुत ही अच्छा क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है इस फ़ोन में । और हो सकता है की फ्रंट कैमरे से हम 8k@24FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सके ।

3. Processor

Apple iPhone 18 Pro Max में हमें एक बहुत ही पावर फुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो की हो सकता है की यह फ़ोन A20 Pro Bionic Chip के sath आये जो की बहुत ही पॉवरफुल प्रोसेसर होगा यह फ़ोन हमें बहुत ही तेजी से सभी कार्य कर देगा । इसके साथ साथ इस फोन में गेमिंग करने और एडिटिंग जैसे कार्य को यह बहुत ही आसानी से कर देगा ।

4. Ram & Storage

इस फ़ोन में हमें 12GB/16GB का रैम वैरिएंट देखने को मिल सकता है जो की काफी होगा iphone 18 Pro Max में और इस में हमें 512GB/1TB/2TB (NVMe) का स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिल सकता है हालांकि यह केवल रुमर और लीक्स की हिसाब से इनफार्मेशन दिया गया है ।

Apple iPhone 18 Pro Max Leaked Features

5. Battery & Charger

iPhone 18 Pro Max में हमें एक फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकता है जो की जो की 65W चार्जर के साथ यह फोन आएगा और इस फ़ोन में हमें 5600mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिल सकती है जो की काफी बड़ी बैटरी होगी iphone सीरीज में । यह इस फोन से आप लगभग 30 घण्टे लगातार वीडियो देख सकते है 

Other Features

iPhone 18 Pro Max में हमें और काफी फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जैसे AI ,Gyroscope Sensor ,Proximity Sensor ,Face ID ,Compass और कई सेंसर देखने को मिल जाते है और यह फ़ोन Wifi_8 और Bluetooth 5.6 वर्जन के साथ आ सकता है इस फ़ोन में हमें और काफी नए नए फीचर्स और उपडटेस देखने को मिल जायेंगे । लेकिन हर बार की तरह इसमें हमें 3.5mm का जैक नहीं देखने को मिलेगा ।

Apple iPhone 18 Pro Max Price in India 

iPhone 18 Pro Max को हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों से खरीद सकेंगे और इस फोन का अनुमानित प्राइस लगभग 1,70,000 – 2,30,000 तक देखने को मिल जायेगा और हो सकता है वैरिएंट के हिसाब से प्राइस कम ज्यादा हो सकता है । हालांकि अभी तक कोई नई ऑफिसियल के तरफ से नहीं आयी है ।

Note – कृपया ध्यान दें कि ये केवल अफ़वाहें और उम्मीदें हैं, और iPhone 18 Pro Max Release Dateके वास्तविक स्पेसिफिकेशन अलग हो सकते हैं। सटीक विवरण जानने के लिए हमें Apple की आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार करना होगा

Apple iPhone 18 Pro Max Launch Date in India

iPhone 18 Pro Max का Release Date  अभी कुछ कह नहीं जा सकता है लेकिन ऐसा अनुमान है की यह फोन हमें लगभग सितम्बर 2026 में देखने को मिल सकता है अभी तक आधिकारिक तौर पर iPhone 18 Pro Max की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, Apple के पिछले लॉन्च पैटर्न को देखते हुए, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 18 Pro Max को सितंबर 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।

// Releted Post//

 

Frequently Asked Questions

What will the iPhone 18 Pro Max cost?

iphone 18 Pro Max pricing starting around INR 1,60,000 rupees in india ,depends on storage and ram variants.

Is Iphone 18 Pro Max support fast charging?

yes, the iphone 18 pro max support fast charging and it cames with 65W fast charger and 5600mAh battery.

Which processor used in iphone 18 pro max?

A20 pro bionic chip used in the iphone 18 pro max?

 


4 thoughts on “Apple iPhone 18 Pro Max Leaked Features and Price in India”

Leave a Comment