Ai+ Nova 5G Price and Launch Date in India Flipkart Check Features and Specs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ai+ Nova 5G Price in India Flipkart

Ai+ Nova 5G का यह फ़ोन मार्किट में आते ही धूम मचाने वाला है क्योकि यह एक कम बजट का फ़ोन जो की हमें  ₹14,999 के अंदर देखने को मिल जाता है । Ai+ Nova 5G की कीमत भारत में Flipkart पर लगभग  ₹12,999तक देखने को मिल सकता है । यह फ़ोन Made in India फ़ोन होने वाला है जो की एक नया Brand है ।

Ai+ Nova 5G Launch Date in India Flipkart

Ai+ Nova 5G फ़ोन भारत में Flipkart पर 8 जुलाई 2025 को 12:30 PM पर लांच होने वाला है जो की ऑफिशल के द्वारा लांच किया जाएगा । इसमें हमें दो वैरिएंट देखने को मिल सकते है जो की 8GB+256GB और 6GB+128GB के साथ आ सकता है । और यह फ़ोन केवल Flipkart पर ही लांच होगा ।

Read Also – TECNO POVA 7 ultra 5G Launch Date and Price in india Flipkart , Check Features & Specs

Ai+ Nova 5G Features and specification

Ai+ Nova 5G Price and Launch Date in India Flipkart Check Features and Specs

Display

Ai+ Nova 5G का यह फ़ोन 6.78inch Display के साथ आता है जो की 120Hz फ़ास्ट रेफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है इसमें हमें LCD पैनल देखने को मिल जाता है । फ़ोन का डिस्प्ले एक एवरेज डिस्प्ले होने वाला है । जो की मूवी देखने और OTT प्लेटफार्म चलाने में किसी भी प्रकार की कोई दिखात नहीं होने वाली है।

Camera

कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में हमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है जो की काफी अच्छे अच्छे फोटो और वीडियो कैप्चर करता है । Front में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो की AI Beauty फीचर्स के साथ आता है और इसमें हमें काफी सारे AI मोड्स भी मिल जाते है । इस फ़ोन में 1080@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

Read Also
Ai+ Nova 5G Price and Launch Date in India Flipkart

processor

इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो यह Unisoc T8200 प्रोसेसर के साथ आता है जो की 6nm की टेक्नॉलजी पर बना हुआ है । इसके साथ साथ यह कम नैनोमीटर का चिपसेट होने के कारण इसके बैटरी भी काफी देर तक चलेगी । यह एक Octa Core प्रोसेसर है जो की  2.3 GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है ।

Battery and Charger

फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है जो की 1-2 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगा । फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसके साथ फ़ास्ट चार्जर का भी सपोर्ट मिल जाता है । जो कीफोने काफी फ़ास्ट चार्ज करता है ।

Ai+ Nova 5G Price and Launch Date in India Flipkart

Ram and storage

Ai+ Nova 5G फ़ोन दो वैरिएंट के साथ आता है इसमें हमें 6GB+128GB और 8GB+256GB का वैरिएंट मिल जाता है । जो की फ़ोन को काफी स्मूथ बनाता है । इसके साथ साथ इसमें 1TB तक का Micro SD Card Slot भी मिल जाता है । यह LPDDR4X के रैम और UFS 3.1 के स्टोरेज के साथ आता है ।

Operating System

यह फ़ोन NxtQuantum OS के साथ आता है जो की Android पर आधारित है इसमें हमें कई सारे फीचर्स मिलजाते है यह काफी स्मूथ OS होने वाला है ।

network and connectivity

यह फ़ोन 5G , 4G ,3G और 2G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है । फ़ोन में नेटवर्क की कोई समसस्या नहीं होने वाली है क्योकि इसमें हमें 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिल जाता है । कनेक्टिविटी की बात करे तो यह Bluetooth 5.3 और Wi-Fi 6E के सपोर्ट के साथ आता है इसके साथ साथ इसमें GPS का भी सपोर्ट मिल जाता है ।

other features

Ai+ Nova 5G फ़ोन के और फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें Side Button Fingerprint , GPS , IP64 Water Resistance , AI+ का भी फीचर्स मिल जाता है इस फ़ोन में काफी सारे AI फीचर्स मिल जाते है जो की फ़ोन को और बेहतर फ़ोन बनाते है ।

सेंसर की बात करे तो यह Gyroscope , Proximity , Accelerometer , Side Button Fingerprint , E-compass , आदि सेंसर मिल जाते है ।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top