Samsung S25 Ultra First Look ,Features and Specifications
Samsung Galaxy S25 Ultra के लांच को लेकर यह फ़ोन काफी चर्चे में है ऐसे में लोग ये जानना चाहते है की Samsung Galaxy S25 Ultra के फीचर्स और रिलीज़ डेट और प्राइस के बारे में जानना चाहते है तो ऐसे में उनको बता दू की इस पोस्ट में मैं इसकी फाइटर्स और प्राइस और रिलीज़ डेट के बारे बताया है
सैमसंग लवर यह भी जानना चाहते है की क्या इसमें हमें कैमरे में और और बदलाव और क्या और ज़ूमिंग मिलेगा और अगर मिलेगा तो कितना मिलेगा और क्या इसमें हमें 300MP का कैमरा देखने को मिलेगा इस फ़ोन की सभी अनुमानित डिटेल्स नीचे टेबल में देख सकते है ।
Samsung S25 Ultra Expected Specfications
Feature | Specification |
---|---|
Display | |
Size | 6.7inch, FHD+, LTPO Dynamic AMOLED 2X Display |
Resolution | 3120 x 1440 |
Refresh Rate | 120Hz Fast Refresh Rate |
Brightness | 3000 Nits Peak Brightness |
Processor | |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4/Elite |
CPU | Octa Core with Clock Speed 4.3GHz |
GPU | Adreno 840 |
Camera | |
Rear Camera | Four Camera Setup |
Main Sensor | 200MP |
Ultrawide Lens | 50MP |
Telephoto Lens | 50MP with 5x optical zoom |
Periscope Lens | 10MP with 10x optical zoom |
Front Camera | 24MP |
Battery | |
Capacity | 5000mAh |
Charging | 45W Fast Charger,25W Wireless Charging |
Storage | |
RAM | 8GB/12GB/16GB |
Storage | 256GB/512GB/1TB |
Other Features | |
Operating System | Android 15 with One UI 6 |
Fingerprint Sensor | In Display Fingerprint Sensor |
Water and Dust Resistance | IP68 Rating |
5G Connectivity | Supports 5G Networks |
Satellite Connectivity | Yes |
Samsung Galaxy S25 Ultra All Features Explain
1. Display
Samsung Galaxy S25 Ultra में हो सकता है की इस फ़ोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, और इस फ़ोन में हमें 120x का ज़ूमिंग मिल सकता है इसके अलावा, एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा ,50MP का टेलिस्कोप कैमरा सेंसर जो की 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 13MP का पेरिस्कोप सेंसर जो की 5x ज़ूम के साथ देखने को मिल सकता है उसके साथ साथ इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है ।
इस फ़ोन के प्राइमरी कैमरे से हम मैक्सिमम 8k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है । और फ्रंट कैमरे से हम मैक्सिमम 4k@120FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे इस फ़ोन में हमें HDR10+ के साथ साथ Stereo Sound के साथ में भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।
2. Camera
Samsung Galaxy S25 Ultra में हमें एक 6.7inch, FHD+,LTPO Dynamic AMOLED 2X Display देखने को मिल जाता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है जिसमे हमें एक HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिल जायेगा । जो की 3120 x 1440 resolution के साथ आएगा ।
इसमें हमें सामने की तरफ Corning Gorilla Armor देखने को मिल जाएगा जो की फ़ोन को गिरने पर टूटने से बचाता है जिसमे हमें Always On Display का फीचर देखने को मिल जाता है । यह फ़ोन (89.8 ) Screen to Body Ratio के साथ आ सकता है जिससे की फ़ोन में फुल स्क्रीन देखने को मिल जाता है ।
इस फ़ोन में हमें गेम्स खेलने और मूवीज देखने और एडिटिंग करने में काफी अच्छा फील होगा और हमें अच्छा परफॉरमेंस देगा अच्छे डिस्प्ले के कारण हम इसमें कलर और कंट्रास्ट में काफी सुधार देखने को मिल सकता है ।
3. Processor
Samsung Galaxy S25 Ultra में हमें एक नया प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा जो की इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4/Elite का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जिसका CPU का क्लॉक स्पीड 4.3GHz है और यह ओक्टा कोर प्रोसेसर है इसमें हमें Adreno 840 का GPU ग्राफ़िक देखने को मिल जायेगा ।
जिससे की इस फ़ोन में हमें हैवी हैवी टास्क को आसानी से कर सकेंगे पॉवरफुल प्रोसेसर के कारण इसमें हमें BGMI/PUBG जैसे गेम्स में हाई सेटिंग्स और मैक्स ग्राफ़िक्स पर खेल सकेंगे इस प्रोसेसर से हम 144FPS तक वीडियो गेमिंग कर सकते है ।
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4/Elite का यह प्रोसेसर 3nm की प्रोसेस पर बना है जिससे की इसमें परफॉरमेंस ज्यादा देखने को मिल जायेगा और बैटरी कम ख़तम होगा ताकि हम देर तक गेमिंग और एडिटिंग जैसे टास्क को लम्बे समय तक कर पाए बिना बैटरी को देखते हुए ।
4. Battery And Charger
Samsung Galaxy S25 Ultra के इस फ़ोन में हमें 5000mAh की लिथियम की बैटरी देखने को मिल सकती है जो की हमें एक अच्छी बैटरी बैकअप देगी इस फ़ोन चार्ज करने के लिए हमें 45W चार्जर भी देखने को मिल जाएगा जो कि फ़ोन को 50 मिनट में 0-100% बैटरी कर देगा जिससे हम फिर से फोन को उपयोग कर पाए इसमें हमें 25W का वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिल सकता है
इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने पर यह हमें 15-20 घंटे का लगातार वीडियो देखने में बैकअप दे सकता है जो की काफी सही और इसमें हमें पिछले फ़ोन के मुकाबले इस फ़ोन में बैटरी ड्रेन कम देखने को मिलेगी । और नार्मल उपयोग में 1-2 दिन तक आराम से चला सकते है ।
5. Ram and Storage
Samsung Galaxy S25 Ultra में हमें 8GB/12GB/16GB (LPDDR5X) का रैम वैरिएंट देखने को मिल जायेगा जो की 256GB/512GB/1TB(UFS 4.0) के स्टोरेज वैरिएंट के साथ देखने को मिलेगा इसमें हमें एक नए और Upgrade Verison के Ram और Storage देखने को मिल सकता है ।
जिसकी रीड और राइट स्पीड बहुत ही तेज होने वाली है क्योकि इसमें अभी लेटेस्ट रैम और स्टोरेज वर्जन देखने को मिल जायेगा जो की फ़ोन की स्पीड को और इंक्रीज कर देता है जिससे की इस फ़ोन में फाइल्स और अप्प डाउनलोड करने में काफी आसानी और तेजी से हो जायेगा ।
6. Connectivity & Other Features
Samsung Galaxy S25 Ultra में और कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है जैसे की इसमें 5G Support और Bluetooth 5.4 का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिल जाता है इसके साथ साथ इसमें Wi-Fi 7 का लेटेस्ट वर्जन भी देखने को मिल जायेगा जिसकी सहायता से हम अपने फ़ोन्स को वायरलेस डिवाइस से बहुत ही जल्दी और आसानी से कनेक्ट लकरा पाएंगे ।
इस फोन में Samsung Galaxy S24 Ultra के मुकाबले और कुछ नए नए फीचर्स भी ऐड किये गए जो की फ़ोन को बहुत ही फ़ास्ट और काफी यूजफुल बनाते है इसमें AI फीचर्स को और काफी बदलाव और उपग्रडेस किये गए है जैसे की call Automatic ट्रांसलेट इन अन्य भासा में कन्वर्ट कर देता है और जो इसका scale to search फीचर था उसको भी काफी इम्प्रूव किया गया है ।
इसमें हमें कई सारे सेंसर देखने को मिल जाते है जो की काफी यूजफुल है जैसे की Gyroscope , Proximity , Accelerometers , NFC , Face Lock आदि जैसे सेंसर देखने को मिल जाते है जो की अच्छी तरह से परफॉर्म करते है ।
Samsung Galaxy S25 Ultra Release Date in India
Samsung Galaxy S25 Ultra हमें जनवरी 2025 में देखने को मिल सकता है जो की इंडियन मार्किट में धूम मचने वाला है और यह फ़ोन हमें इंडियन मार्किट में जनवरी 2025 के बीच में देखने को मिल सकता है जो की इस फोन के कस्टमर काफी दिनों से इस फोन का वेट कर रहे थे लेकिन अभी तक Samsung की तरफ से लांच को लेकर ऑफिसियल न्यूज़ नहीं आयी है यह केवल रुमर और एक्सपेक्टेड डाटा है जो की ऑफिसियल की तरफ से खबर आने के बाद इसे बदल दिया जायेगा ।
Samsung Galaxy S25 Ultra Price in India
Samsung Galaxy S25 Ultra के प्राइस को लेकर काफी न्यूज़ आ रही यही और सैमसंग लवर ये जानना चाहते की यह फोन हमें कितने का देखने को मिलसकता है और इसके प्राइस क्या हो सकती है तो मैं उनकी जानकरी के लिए बता दू की अभी Official की तरफ से प्राइस को लेकर कोई लीक या खबर नहीं आयी लेकिन अनुमानित प्राइस इसका हमें 1,20,000 में इसका बेस वैरिएंट का प्राइस देखने को मिल सकता है यह केवल एक्सपेक्टेड प्राइस रियल प्राइस का पता चलते ही इसको हम अपडेट कर देंगे और आपको सूचित कर देंगे
// Releted Post //
- Best Features of IQOO 13 Pro
- ASUS ROG Phone 9 Pro Gaming Features
- ASUS ROG Phone 9 vs ASUS ROG Phone 8
4 thoughts on “Samsung S25 Ultra First Look | प्राइस और फीचर्स जाने |”