Realme 15 Pro 5G Price in India Flipkart , Check features and specifications

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme 15 pro 5G Price in India Flipkart

 Realme 15 Pro 5G एक पॉवरफुल और प्रीमियम स्मार्टफोन है जो की भारत में इस फ़ोन की कीमत Flipkart पर लगभग ₹29,999 से चालू हो सकती है जो की इसकी बेस वैरिएंट की प्राइस होने वाली है । यह फ़ोन कई वैरिएंट में देखने को मिल जाता है ।

Realme 15 pro 5G Launch Date in India Flipkart 

Realme 15P Pro 5G की लांच डेट की बात करे तो यह फ़ोन भारत में Flipkart पर 24 जुलाई 2025 को लांच हो रहा है इसके साथ साथ यह फ़ोन और भी काफी स्टोर और e-commerce साइट पर भी उपलभ्द हो जायेगा ।

Realme 15 pro 5G Feature and specifications

FeaturesSoecifications
BrandRealme
Model15 Pro 5G
Launch Date24 July 2025
Display6.78 inch,1.5K Hyper Glow 4D Curved+ Display
Refresh Rate144Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 4
Main Camera50MP+13MP
Front Camera32MP
RAM8GB/12GB
Storage128GB/256GB
OSRealme UI 15 (Android 15)
Fingerprint TypeIn Display Fingerprint
 Battery & Charging7000mAh, with 80W fast charging
SpeakerStereo Speakers
IP RatingIP69
Price₹29,999 (Base variant)
Other FeaturesIR Remote , NFC , AI Features , 4D Curved Display

 

Display & Design 

Display 

Realme 15 Pro 5G Price in India Flipkart , Check features and specifications

Realme 15 Pro 5G का डिस्प्ले बहुत ही शानदार और हाई कॉलिटी जे साथ आता है जो की 6.78 inch,1.5K Hyper Glow 4D Curved+ Display के साथ आता है यह 144Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है इस फ़ोन में हमें 4D Curved Display मिल जाता है जो की फ़ोन को काफी प्रीमियम बनाता है और लुक भी बढ़ा देता है ।

यह फ़ोन 6500nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जो की बहुत ही ब्राइट डिस्प्ले है इस आप बहार कड़ी धुप में आसानी से चला सकते है । फ़ोन के डिस्प्ले में आपको किसी भी प्रकार कि कोई कमी नहीं मिलने वाली है ।

Design 

Realme 15 Pro 5G Price in India Flipkart , Check features and specifications

डिज़ाइन की बात करे तो यह फ़ोन 4D Curved Display डिज़ाइन के साथ आता है जो की इसमें हमें Corning Gorilla Glass 7i का सपोर्ट मिल जाता है । जो की फ़ोन के डिस्प्ले को और मजबूत बनाता है और टूटने से बचाता है । यह एक 7.69mm का एक पतला स्मार्टफोन है जो की पॉवरफुल फीचर्स के साथ आता है । इसमें हमें IP69 रेटिंग का सपोर्ट मिल जाता है। यह फ़ोन चार कलर वैरिएंट में आता है जो की Velvet Green , Silk Pink , Flowing Silver , Silk Purple कलर के साथ आते है ।

Camera

Realme 15 Pro 5G Price in India Flipkart , Check features and specifications

यह फ़ोन 50MP प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आता है जो की बहुत ही शानदार क्वालिटी में इमेज कैप्चर करता है । फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें हमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो की काफी तगड़े तगड़े फोटो कैप्चर करता है इसमें हमें काफी सारे AI मोड्स और फीचर्स मिल जाते है । यह फ़ोन 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है ।

Read Also-TECNO POVA 7 Pro 5G comes with 6.78inch AMOLED 144Hz Display, 6000mAh Battery, 45W Charging | Price & Spec

Processor

Realme 15 Pro 5G का प्रीमियम और पॉवरफुल स्मार्टफोन एक पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आता है । यह फ़ोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ ऑप्टिमाइज़ किया गया है जो की फ़ोन को बहुत ही पावरफुल बना देता है । यह 4nm का चिपसेट है । इसके CPU की बात करे तो यह एक Octa Core प्रोसेसर है जो की 2.8GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है और इसमें हमें 4×4 MIMO का भी सपोर्ट मिल जाता है । इसमें हमें Adreno 722 का GPU ग्राफिक्स मिल जाता है ।

Battery & Charger 

Realme 15 Pro 5G Price in India Flipkart , Check features and specifications

Realme 15 Pro 5G के बैटरी की बात करे तो यह एक बड़ी बैटरी के साथ जो की इस प्राइस पर और कोई भी फ़ोन इतनी बड़ी बैटरी नहीं दे रही है । इस फ़ोन में हमें 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है जो की फ़ोन को 2-3 इन तक आराम से नार्मल काम में चला सकती है । इसके साथ साथ फ़ोन को चार्ज करने के लिए 80W का फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल जाता है ।

Ram & Storage

यह फ़ोन 8GB/12GB रैम वैरिएंट के साथ आता है जो की LPDDR5X वर्जन के साथ आता है और स्टोरेज की बात करे तो इसमें हमें 128GB/256GB वैरिएंट का स्टोरेज मिल जाता है जो की UFS3.1 वर्जन के साथ आता है ।

Network & Connectivity

Realme 15 Pro 5G के इस फ़ोन में 5G ,4G ,3G ,2G नेटवर्क का सपोर्ट मिल जाता है जो की Dual 5G सिम सपोर्ट के साथ आता है इसमें हमें Hybrid SIM Slot मिल जाता है । फोन में नेटवर्क को और बेहतर करने के लिए 4×4 MIMO का भी सपोर्ट मिल जाता है ।

कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें हमें सभी कनेक्टिविटी फीचर्स मिल जाते है जो की फ़ोन को और भी बेहतर और फ़ास्ट बनाते है । इसमें हमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 का लेटेस्ट वर्जन का सोपर्ट मिल जाता है । इसके साथ साथ फ़ोन में NFC का भी सपोर्ट मिल जाता है ।

Operating System 

इस फ़ोन के OS के बात करे तो यह Realme UI 15 के साथ आता है जो की Android 15 पर आधारित है । जिसमे की हमें कई सारे नाये नए फीचर्स और काफी सारे AI फीचर्स मिल जाते है । जो की Realme 15 Pro 5G को और बेहतर स्मार्टफोन बनता है ।

Other Features 

Realme 15 Pro 5G के और फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें और कई सारे फीचर्स मिल जाते है । जैसे की इस फ़ोन में IP69 रेटिंग का वाटर रेसिस्टेन्स मिल जाता है और In Display Fingerprint , AI Edit Genie का फीचर्स मिल जाता है इसके साथ साथ इसमें हमें Dolby Stereo Speaker का भी सपोर्ट मिल जाता है ।

सेंसर्स की बात करे तो इस फ़ोन में लगभग सभी सेंसर्स मिल जाते है जो की इस फ़ोन को प्रीमियम फ़ोन बनाते है । इसमें हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , Color Temperature , Ambient Light Sensor , In Display Fingerprint , E-compass आदि सेंसर मिल जाते है ।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top