Vivo X Fold 5 Price in India Flipkart
Vivo X Fold 5 एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन है इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो भारत में Vivo X Fold 5 की कीमत Flipkart पर लगभग ₹1,49,999 से देखने को मिल सकता है । जो की बेस वैरिएंट की कीमत होगा । और यह एक ही वैरिएंट में भी उपलभ्ध है ।
Vivo X Fold 5 Launch date in India Flipkart
Vivo X Fold 5 का यह भारत में 14 जुलाई 2025 को लांच हो रहा है इसके साथ साथ Vivo X200 FE को भी लांच किया जा रहा है । यह फोल्डेबल फ़ोन सारे नए नए और प्रीमियम फीचर्स के साथ आ रहा है । यह Ultra-slim Foldable Design के साथ आता है ।
Vivo X Fold 5 Features & Specifications
Features | Specifications |
---|---|
Brand | Vivo |
Model | X Fold 5 |
Launch Date | 14 July 2025 |
Main Display | 8.03-inch , 2K+, LTPO AMOLED Display |
Cover Display | 6.53-inch , 2K+, LTPO AMOLED Display (Foldable) |
Refresh Rate | 120Hz |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Main Camera | 50MP+50MP+50MP |
Front Camera | 32MP |
RAM | 12GB/16GB |
Storage | 256GB/512GB/1TB |
Android Version | Android 15 |
Fingerprint Type | In Display Fingerprint |
Battery & Charging | 6000mAh, with 80W fast Charger |
Speaker | Stereo Speakers |
IP Rating | IP68 & 69 , IP54 |
Price | ₹1,49,999 ( Expected ) |
Other Features | AI Features , –20°C Freeze Resistance , |
Display & Design

Display
डिस्प्ले की बात करे तो यह ड्यूल डिस्प्ले के साथ आता है जो की 8.03-inch , 2K+, LTPO AMOLED का प्राइमरी डिस्प्ले है और दूसरे डिस्प्ले की बात करे तो 6.53-inch , 2K+, LTPO AMOLED Display (Foldable) के साथ आता है जिसमे हमें HDR10+ और Dolby विज़न का सपोर्ट मिल जाता है । यह 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है ।
Design
Vivo X Fold 5 काफी तगड़े डिज़ाइन के साथ आता है यह Ultra-slim Foldable Design के साथ आता है जो की फ़ोन को काफी हल्का बनाता है । यह फोल्डेबल फ़ोन केवल 217 ग्राम का है और यह IP 68& 69 के वाटर रेसिस्टेन्स और IP54 का डस्ट रेजिस्टेंस के साथ साथ –20°C Freeze Resistance के साथ आता है ।
Camera

यह फ़ोन 50MP प्राइमरी कैमरा ,50MP टेलिस्कोप कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आता है जो की बहुत ही तगड़े और शानदार इमेज कैप्चर करता है । Front में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है । इस फोन के प्राइमरी कैमरा से 8K@30FPS और Front कैमरा से 4K@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है
Processor
Vivo X Fold 5 एक पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आता है यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर द्वारा ऑप्टिमाइज़ किया गया है जो फ़ोन को बहुत ही पोवेरुल बना देता है यह Octa Core प्रोसेसर है जो की 3.3GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है यह Adreno 750 GPU के साथ आता है । यह प्रोसेसर 4nm की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Battery & Charger

Vivo X Fold 5 एक बड़ी बैटरी के साथ आता है जो की 6000mAh की है । फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने के इसके साथ 80W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है । और साथ में 50W का वायरलेस चार्जिंग और 10W का रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है ।
Ram & Storage
इस फ़ोन में दो वैरिएंट 12GB+256GB और 16GB+512GB देखने को मिल जाता है जो की LPDDR5X के रैम वर्जन और UFS4.1 के स्टोरेज वर्जन के साथ आता है । जो की फ़ोन को काफी तेज और स्मूथ बनाता है ।
Network & Connectivity
Vivo X Fold 5 का यह फ़ोन 5G ,4G ,3G और 2G नेटवर्क के साथ आता है और यह एक 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन है इसमें हमें Dual 5G SIM स्लॉट मिल जाता है । फ़ोन में नेटवर्क का कोई भी समस्या नहीं होने वाला है ।
कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें सभी कनेक्टिविटी के फीचर्स मिल जाते है जो की फ़ोन को और भी बेहतर बनाते है । इस फ़ोन में हमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 का लेटेस्ट वर्जन का सपोर्ट मिल जाता है जो की बहुत ही फ़ास्ट काम करता है ।
Operating System
यह फ़ोन नए OS के साथ आता है जो की Origin OS के साथ में Android 15 के साथ आता है जो की एकदम लेटेस्ट और स्मूथनेस UI के साथ आता है इस OS के साथ फ़ोन में काफी सारे नए नए और प्रीमियम फीचर्स भी मिल जाते है ।
Other Features

Vivo X Fold 5 के और फीचर्स की बात करे तो इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में IP68 & 69 का वाटर रेजिस्टेंस के साथ साथ IP54 का डस्ट रेजिस्टेंस और –20°C Freeze Resistance का भी सपोर्ट मिल जाता है है जो की फ़ोन को काफी मजबूत बनाता है । फ़ोन में ZEISS कैमरा सेंसर्स देखने को मिल जाते है जो की की कैमरा को और बेहत बनाते है ।

सेंसर की बात करे तो इस फ़ोन में लगभग सभी सेंसर्स मिल जाते है जैसे की – Gyroscope , Proximity Sensor , Accelerometer , E-compass , Hall Sensor , Color Ambient light Sensor , आदि सेंसर इस फोल्डेबल फ़ोन में मौजूद है ।