about – Oppo Reno 14 5G Series
Oppo कंपनी की तरफ से उनका अभी अभी यह फ़ोन लांच हुआ है जिसमे की हमें तीन फ़ोन देखने को मिल जाते है जो की तीन बजट में आते है । इस सीरीज में हमें Oppo Reno 14 5G , Oppo Reno 14F5G और Oppo Reno 14 Pro 5G फ़ोन्स देखने को मिल जाते है । और इस सभी फ़ोन में हमें बेहतर डिस्प्ले , प्रोसेसर , बैटरी और फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल जाते है । और आप इन फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के अंतर को नीचे टेबल में देख सकते है ।
Oppo Reno 14 vs Reno 14F vs Reno 14 Pro
Features | Oppo Reno 14 5G | Oppo Reno 14F 5G | Oppo Reno 14 Pro 5G |
---|---|---|---|
Brand | Oppo | Oppo | Oppo |
Model | Reno 14 | Reno 14F | Reno 14 Pro |
Launch Date | 3 July 2025 | 3 July 2025 | 3 July 2025 |
Display | 6.59 inches FHD+AMOLED Display | 6.57 inches FHD+AMOLED Display | 6.83 inches FHD+AMOLED Display |
Refresh Rate | 120Hz | 120Hz | 120Hz |
Resolution | 1200x 2700 Pixel | 1080 x 2372 Pixel | 1272 × 2800 Pixel |
Processor | MediaTek Dimensity 8350 | Qualcomm Snapdragon® 6 Gen 1 | MediaTek Dimensity 8450 |
Primary Camera | 50MP+8MP+50MP | 50MP+8MP+2 | 50MP+50MP+50MP |
Front Camera | 50MP | 32MP | 50MP |
Ram | 8GB/12GB | 8GB/12GB | 12GB |
Storage | 256GB/512GB | 256GB/512GB | 256GB/512GB |
OS | Color OS 15 | Color OS 15 | Color OS 15 |
Fingerprint type | In Display Fingerprint | In Display Fingerprint | In Display Fingerprint |
Battery and Charger | 6000mAh with 80W Charger | 6000mAh with 45W Charger | 6200mAh with 80W Charger |
Speaker type | Stereo Speaker | Stereo Speaker | Stereo Speaker |
Weight | 187g | 180g ( Opal Blue) | 201g |
Water Resistance | IP68+69 | IP68+69 | IP68+69 |
Price | ₹37,999 | ₹35,999 | ₹49,999 |
Explain- Features and specification
Oppo Reno 14 5G

Display
Oppo Reno 14 5G फ़ोन में एक हाई क्वालिटी का डिस्प्ले मिल जाता है जो की 6.59 inches FHD+AMOLED Display के साथ आता है । यह 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है । इसमें हमें AMOLED Panel मिल जाता है जो की 1.07 बिलियन कलर के साथ आता है । जो की डिस्प्ले की कलर कंट्रास्ट को बढ़ाता है जिससे की फ़ोन बहुत ही हाई क्वालिटी के कलर में दिखता है ।
Camera

इस फ़ोन के कैमरा की बात करे तो पीछे की तरफ इसमे हमें तीन कैमरा का सेटप मिल जाता है जिसमे की 50MP का प्राइमरी कैमरा , 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP टेलिस्कोप कैमरा देखने को मिल जाता है और Front Camera की बात करे तो यह 50MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है जो की बहुत अच्छे अच्छे फीचर के साथ आता है
Processor
फ़ोन में पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो की MediaTek Dimensity 8350 पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आता है जो की 4 नैनोमीटर पर डेवेलोप किया गया है यह 8 कोर प्रोसेसर के साथ आता है यह ARM G615 MC6 GPU के साथ आता है इसमें हमें 3.5GHz का CPU मिल जाता है । इस फ़ोन में बिना किसी दिक्कत की भरी से भरी काम अथवा गेमिंग कर सकते है
Ram & Storage
फ़ोन में काफी बड़ा स्टोरेज मिल जाता है जो की 256GB/512GB वैरिएंट के साथ आता है जो की उस 3.1 वर्जन के साथ आता है और रैम की बात करे तो इसमें केवल एक वैरिएंट का रैम मिल जाता है जो की 12GB वैरिएंट के साथ आता है यह LPDDR 5X रैम वर्जन के साथ आता है । जो की बहुत ही तेजी से काम करती है ।
Battery and Charger
Oppo Reno 14 5G के इस फ़ोन में काफी बड़ी बैटरी मिल जाती है जो की 6000mAh के साथ आता है जो 1-2 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे सकती है और इस फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इस फ़ोन के साथ साथ 80W का SUPERVOOK चार्जर मिल जाता है जो की फ़ोन को 25-30 मिनट में 0-100% चार्ज कर देता है ।
Other features
इस फ़ोन के और फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें IP68+69 का वाटर रेजिस्टेंस मिल जाता है जो की फ़ोन को पानिमे गिरने या धूल मिटटी में गिरने पर ख़राब होने से बचाता है । इसके साथ साथ इसमें हमें Dual Stereo Speaker , In Display Fingerprint , Bluetooth 5.4 , Wi-Fi 6 का लेटेस्ट वर्जन का सपोर्ट मिल जाता है ,
इस फ़ोन के सेंसर्स की बात करे तो इसमें काफी सारे सेंसर्स मिल जाते हैं जैसे – Proximity sensorAmbient light sensor ,E-compass ,Accelerometer ,Gyroscope ,In-display optical fingerprint sensor ,Infrared remote control आदि सेंसर मिल जाते है ।
Oppo Reno 14F 5G

Display
यह फ़ोन 6.57 inches FHD+AMOLED Display के साथ आता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है । फ़ोन में 1.07 बिलियन कलर मिल जाता है जो की फ़ोन के डिस्प्ले के क्वालिटी को और बढ़ा देता है । और यह 1080 x 2372 Pixel के साथ आता है । जो की डिस्प्ले की क्वालिटी की और इंक्रीज करता है ।

Camera
Oppo Reno 14F 5G का यह स्मार्टफोन 50MP का प्राइमरी कैमरा , 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का माइक्रो सेंसर मिल जाता है । Front Camera की बात करे तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो की बहुत ही शानदार फोटो कैप्चर करता है ।
Processor
इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें हमें Qualcomm Snapdragon® 6 Gen 1 का पावरफुल प्रोसेसर मिल जाता है जो की 4nm की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है जो की 2.2GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है । यह ओक्टा कोर प्रोसेसर है जो की बहुत ही पॉवरफुल परफॉरमेंस निकाल कर देता है ।
Read Also – Vivo X200 Pro Mini Launch Date and Price in India Amazon Flipkart , Features & Specs
Ram and Storage
यह फ़ोन 8GB/12GB रैम वैरिएंट के साथ आता है जो की LPDDR 4X वर्जन के साथ आता है और स्टोरेज की बात करे तो इसमें हमें 256GB/512GB का ऑप्शन मिल जाता है जो की UFS 3.1 वर्जन के साथ आता है ।
Battery and Charger
फ़ोन के बैटरी की बात करे तो इसमें हमें 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाता है जो की काफी समय तक बैटरी बैकअप देता है । इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इस फ़ोन के साथ हमें 45W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है जो की लगभग 1-1.5 घंटे में फ़ोन को फुल चार्ज करदेता है ।
Other Features
Oppo Reno 14F 5G के इस फ़ोन में और काफी सरे फीचर्स मिल जाते है जैसे की इसमें IP68+69 रेटिंग का वाटर रेसिस्टेन्स मिल जाता है और In Display Fingerprint , AI Feature , Stereo Speaker ,Bluetooth 5.1 , Wi-Fi 5 आदि फीचर्स मिल जाते है ।
सेंसर्स की बात करे तो इसमें हमें Proximity sensor ,Ambient light sensor ,E-compass ,Accelerometer ,Gyroscope ,In-display optical fingerprint sensor ,Infrared remote control आदि सेंसर मिल जाते है ।
Oppo Reno 14 pro 5G

Display
Oppo Reno 14 Pro 5G के इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो यह 6.83 inches FHD+AMOLED Display के साथ आता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है । इसमें हमें 1.07 बिलियन कलर देखने को मिल जाता है जो की फ़ोन के डिस्प्ले की क्वालिटी कोऔर इंक्रीज करता है ।
Camera
यह फ़ोन में पीछे की तरफ 50MP का तीन कैमरा का सेटअप मिल जाता है जो की 50MP का प्राइमरी कैमरा , 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा , 50MP का टेलिस्कोप कैमरा मिल जाता है जो की काफी सारे नए नए फीचर्स और AI फीचर्स के साथ आता है Front Camera की बात करे तो इसमें हमें 50MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो की काफी शानदार फोटो कैप्चर करता है । दोनों ही कैमरो से हम 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।
Processor
इस फ़ोन में एक नया और पॉवरफुल प्रोसेसर मिल जाता है जो की MediaTek Dimensity 8450 के साथ आता है यह 3 नैनोमीटर पर बना हुआ है जिससे की यह कम पावर लेगा और ज्यादा परफॉरमेंस देगा और इस फ़ोन की बैटरी भी काफी देर तक चलेगी । इसके CPU की बात करे तो यह एक Octa Core प्रोसेसर है जो की 3.25 की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है और GPU की बात करे तो यह ARM G720 MC7 के साथ आता है ।

Ram and Storage
यह फ़ोन केवल 12GB रैम के साथ आता है जो की LPDDR5X वर्जन के साथ आता है और स्टोरेज की बात करे तो यह 256GB/512GB वैरिएंट के साथ आता है जो की UFS 3.1 के साथ आता है ।
Battery and Charger
इस फोने को एक बेहतर और पॉवरफुल फ़ोन बनाने के लिए इसमें हमें 6200mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो की 80W के SUPERVOOK फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है जो की फ़ोन को 0-100% लगभग 25-30 मिनट में कर देता है ।
Other Features
इस फ़ोन के और फीचर्स की बात करे तो यह IP 68+69 रेटिंग के साथ आता है और इसमें हमें In Display Fingerprint , Stereo Speaker मिल जाते है । यह फ़ोन Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 6 के लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है । इस फ़ोन में काफी सारे नए नए AI फीचर्स मिल जाते है ।
सेंसर की बात करे तो इस फ़ोन में Proximity Sensor , Colour temperature sensor E-Compass , Accelerometer Sensor , Hall Sensor , Infrared remote control , Gyroscope , In Display Fingerprint आदि सेंसर मिल जाते है ।