Realme 14 Pro Series Color Variant and Design
Realme 14 Pro Series के दोनों ही फ़ोन्स Realme 14 Pro 5G , Realme 14 Pro+ 5G में हमें केवल एक कलर का अन्तर देखने को मिलता है दोनों ही फ़ोन्स हमें कलर के वैरिएंट में देखने को मिल जाते है । जो की नीचे देख सकते है ।
1. Realme 14 Pro 5G

Realme 14 Pro 5G के इस फ़ोन में हमें तीन कलर देखने को मिल जाता है जो की Suede Gray , Pearl White और Bikaner Pink के कलर्स के साथ आता है । यह दुनिया की पहली फ़ोन है जो की Cold Sensitive Color Changing Technology के साथ आता है ।
2. Realme 14 Pro + 5G

Realme 14 Pro + 5G का यह फ़ोन भी तीन कलर वैरिएंट के साथ आता है जिसमे की Suede Gray , Pearl White और Jaipur Purple के साथ है इसमें भी हमें Cold Sensitive Color Changing Technology देखने को मिल जाता है ।
Realme 14 Pro Series 5G Launch Date
Realme 14 Pro Series 5G को भारत में 16 जनवरी 2025 को लांच किया जायेगा । जिसमे की हमें दो वैरिएंट देखने को जायेंगे ।

Realme 14 Pro Series 5G Price
1. Realme 14 Pro 5G
Ram & Storage and Color Variant | Price |
---|---|
Realme 14 Pro 5G ( 8GB + 128GB ) Suede Gray | ₹25,999 |
Realme 14 Pro 5G ( 12GB + 128GB ) Pearl White | ₹26,999 |
Realme 14 Pro 5G ( 12GB + 256GB ) Bikaner Pink | ₹28,999 |
2. Realme 14 Pro + 5G
Ram & Storage and Color Variant | Price |
---|---|
Realme 14 Pro+ 5G ( 8GB + 128GB ) Suede Gray | ₹30,999 |
Realme 14 Pro+ 5G ( 12GB + 128GB ) Pearl White | ₹32,999 |
Realme 14 Pro+ 5G ( 12GB + 256GB ) Jaipur Purple | ₹34,999 |

Realme 14 Pro Series 5G Specification
Realme 14 Pro Series 5G का यह फ़ोन 1.5K 3D AMOLED Curved Display के साथ आता है । जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है । जो की 1.6mm स्लिम बेज़ेल के साथ आता है ।
डिज़ाइन की बात करे तो इसमें हमें फ्रंट में 3D Curved Display का डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो की Punch Hole Display के साथ आता है । और पीछे की तरफ Color Changing Technology का बैक पैनल मिल जाता है ।
Realme 14 Pro Series 5G में हमें 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है । और 50MP के पेरिस्कोप लेंस के साथ साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर देखने को मिल सकता है और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है
इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें हमें Qualcomm Snapdragon 7S Gen 3 का 5G प्रोसेसर देखने को मिल सकता है । या तो फिर MediaTek Diemensity 8400 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है ।
Realme 14 Pro 5G में हमें 5200mAh की बड़ी बैटरी और 65W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है और वही Realme 14 Pro+ 5G में 6000Ah की बैटरी और 90W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है ।