About – Realme 14 Pro+ 5G
Realme 14 Pro+ 5G का यह फोन बहुत ही जल्द देखने को मिल जायेगा । Official की तरफ से इस फ़ोन को January 2025 में लांच किया जाएगा । इसमें हमें काफी नए नए फीचर्स देखने को मिल जायेंगे ।
यह फ़ोन के Design बहुत ही शानदर होने वाली है इसमें हमें 5500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है इसके साथ साथ इसमें हमें 1.5K का OLED Display देखने को मिल सकता है । इस फ़ोन के सभी अनुमानित फीचर नीचे टेबल में दिए गए है ।
Realme 14 Pro+ 5G Features And Specifications
Features | Specifications ( Expected ) |
---|---|
Launch Date | January 2025 ( By Realme ) |
Model | 14 Pro+ 5G |
Brand | Realme |
Display | 6.8 inch, 1.5K Curved OLED Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Resolution | 1280 x 2760 Pixel |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 |
Main Camera | 50MP + 13MP |
Front Camera | 32MP |
RAM | 8GB/12GB + ( 12GB Virtual Ram ) |
Storage | 256GB/512GB |
Operating System | Realme UI 6 |
Android Version | Android 15 |
Fingerprint Type | In Display Fingerprint |
Battery | 5500mAh |
Charger | 90W Fast Charger |
Speaker | Stereo speakers |
Weight & Dimensions | 183grams, 74.6x 162.2 x 7.55 mm |
IP Rating | IP68 |
Other Features | Color Changing Phone ,USB Type-C, |
Price | ₹32,999 ( Expected ) |
Display

Realme 14 Pro+ 5G का यह फ़ोन हमें 6.8 inch, 1.5K Curved OLED Display के साथ देखने को मिल सकता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है । इसमें हमें Curved Display Design देखने को मिल जायेगा ।
Read Also – Realme 14 Pro 5G Launch Date & Specification and Price in India on Flipkart
इसमें हमें 2500nits का पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिल सकता है जो की 1.10 बिलियन कलर के साथ आ सकता है जिससे की डिस्प्ले में हमें काफी अच्छा कलर और ब्राइट के साथ साथ डिटेल्स भी दिखाई देंगे ।
Camera

Realme 14 Pro+ 5G इस फ़ोन के अगर कैमरा की बात करे तो इसमें हमें पीछे की तरफ 2 कैमरा का सेटअप देखने को मिल जायेगा । जो की 50MP का प्राइमरी कैमेरा और 13MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आ सकता है ।
फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें Panorama , Portrait Mode , Night Mode , Dual Video Recording , Pro Mode , Hi Res , Cinematic Mode , Slo-mo , Document आदि फीचर्स देखने को मिल जायेंगे । इसके फ्रंट कैमरा से 4k@60FS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे ।
Front Camera की बात करे तो इसमें हमें 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है जो की एक अच्छी और HDR इमेज कैप्चर करता है । और कलर को काफी बैलेंस रखता है ।
इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें हमे Panorama , Dual View Vides , Night Mode , Portrait Mode , Time Lapse , Face Beauty आदि फ़ीचर्स देखने को मिल सकते है रिकॉर्डिंग की बात करे तो फ्रंट कैमरा से 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे ।
Processor
Realme 14 Pro+ 5G के इस प्रीमियम फोन में हमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा जो की हो सकता है की Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ देखने को मिल जाये । जो की यह प्रोसेसर 4nm की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Read Also – Samsung S25 Specs & Launch Date and Price in India Flipkart
इस प्रोसेसो के CPU की बात करे तो यह Octa Core प्रोसेसर है जो की 2.5GHZ की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है । और अगर GPU की बात करे तो यह Adreno 710 के ग्राफ़िक के साथ आता है । इस फ़ोन में हमें परफॉरमेंस को लेकर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है ।

Ram And Storage
Realme 14 Pro+ 5G के इस फ़ोन के वैरिएंट की बात करे तो इसमें हमें ( 8GB + 256GB ) , (12GB + 256GB ) और ( 12GB + 512GB ) का रैम और स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिल सकता है । जो की यह लेटेस्ट वर्जन LPDDR5X के रैम और UFS 4.0 के स्टोरेज के साथ आता है ।
Battery and Charger
इस फ़ोन के बैटरी और चार्जर की बात करे तो इसमें हमें एक बड़ी बैटरी और एक फ़ास्ट चार्जर के साथ देखने को मिल जायेगा । जिसमे की हमें इस फ़ोन में 5500mAa की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकता है । इसके साथ साथ इसमें हमें 120W का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल सकता है ।
Network & Connectivity
Realme 14 Pro+ 5G के इस फ़ोन के में हमें 5G ,4G 3G ,2G नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा जो की Dual 5G SIM ( Nano + Nano ) स्लॉट के साथ आएगा । जो की इस फ़ोन में नेटवर्क और इंटरनेट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है ।
बात करे इस फ़ोन के कनेक्टिविटी की तो इसमें हमें सभी लेस्टेस्ट कनेक्टिविटी वर्जन देखने को मिल जायेंगे । इसमें हमें Wi-Fi 7 के लेटेस्ट वर्जन के साथ साथ Bluetooth 5.4 का भी लेस्टेस्ट वर्जन देखने को मिल जायेगा । जो की लो लेटेंसी के साथ आता है ।

Other Features
इस फ़ोन में हमें और कई सार फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जो की फ़ोन पॉवरफुल के साथ साथ एक प्रीमियम और लग्जरी फ़ोन बनाते है । इसमे हमें IP68 का रेटिंग देखने को मिल सकता है इसके साथ साथ इसमें हमें In Display Fingerprint , Face Unlock का भी फीचर देखने को मिल जायेगा ।
Read Also – Redmi Note 14, Note 14 Pro and Note 14 Pro+ Check Price in India Flipkart
इस फ़ोन के सेंसर्स की बात करे तो इसमें हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , Color Temperature , Ambient Light Sensor , E-compass आदि सेंसर देखने को मिल सकते है । जो की फ़ोन को एक अच्छा फ़ोन बनाते है ।
Realme 14 Pro+ 5G Launch Date in India
Realme 14 Pro+ 5G के इस फ़ोन के लांच डेट की बात करे तो इस फ़ोन को भारत में Official की तरफ से January 2025 में लांच किया जायेगा । जिसमे की हमें तीन कलर में देखने को मिल जायेगा । और यह एक बजट फ़ोन होने वाला है ।
Realme 14 Pro+ 5G Price in India on Flipkart
Realme 14 Pro+ 5G फ़ोन के प्राइस की बात करे तो इस फ़ोन की बेस वैरिएंट ( 8GB + 256GB ) का प्राइस भारत में Flipkart पर लगभग ₹32,999 रुपये होने वाला है । जो की इसके मैक्स वैरिएंट ( 12GB + 512GB ) की प्राइस लगभग ₹38,999 तक हो सकती है ।
// Read More //
- Vivo X200 Full Specifications and Price in India Amazon and Flipkart
- Samsung S25 Ultra First Look | प्राइस और फीचर्स जाने |
- When is the Apple iPhone 17 Air Coming Out in India?