Xiaomi 15 Ultra Launch Date & Specifications and Price in India Flipkart


About – Xiaomi 15 Ultra

Xiaomi 15 Ultra फ़ोन एक प्रीमियम और पॉवरफुल फोन होने वाला है क्योकि इसमें हमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा । इसके साथ साथ इसमें हमें एक प्रो लेवल का कैमरा मिल जाता है जो की Samsung S25 Ultra को टक्कर देगा ।

और यह फ़ोन हमें एक हाई बजट के रेंज में देखने को मिलेगा । क्योकि इसमें हमें प्रीमियम लुक और फीचर्स भी मिल जायेगा । इसके सभी अनुमानित फीचर्स नीचे टेबल में दिए गए है ।

Xiaomi 15 Ultra Features and Specifications

FeaturesSpecifications ( Expected )
Launch StatusComing Soon
Model 15 Ultra
BrandXiaomi
Display6.74 inch, WQHD+ , AMOLED Display
Refresh Rate120Hz
Resolution1440 x 3260 Pixel
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen Elite 
Main Camera200MP + 50MP+ 50MP + 50MP
Front Camera32MP
RAM16GB
Storage512GB/1TB
Operating SystemXiaomi HyperOS
Android VersionAndroid 15
Fingerprint TypeIn Display Fingerprint
Battery6000mAh
Charger120W Fast Charger
SpeakerStereo speakers
Weight & Dimensions215 grams, 75.4 x 162.36 x 9.3 mm
IP RatingIP69
Other FeaturesGyroscope, Proximity, NFC ,USB Type-C
Price₹1,09,999 ( Expected )

Display

Xiaomi 15 Ultra Launch Date
Image Source

Xiaomi 15 Ultra के इस प्रीमियम फ़ोन में हमें एक 6.74 inch, WQHD+ , AMOLED Display देखने को मिल सकता है जो की HDR10 सपोर्ट के साथ आता है इसमें हमें 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश भी देखने को मिल जायेगा ।

Read Also – iQOO Neo 10 Pro Launch Date , Specifications and Price in India Flipkart

इसके साथ साथ इसमें हमें 1440 x 3260 Pixel का रेजुलेशन देखने को मिल सकता है जो की HDR को सपोर्ट करता है और यह 4000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है । इसमें हमें Pro XDR का भी फीचर्स मिल जाता है यह फ़ोन 68 बिलियन कलर को सपोर्ट करता है ।

Camera

इस फ़ोन के अगर कैमरा की बात करे तो इसमें हमें पीछे की तरफ चार कैमरा का सेटअप देखने को मिल सकता है जो की 200MP प्राइमरी कैमरा , 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा , 50MP का पेरिस्कोप लेंस और 50MP का टेलिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है ।

इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें Portrait Mode , Portrait Night Mode , Panorama , Pro Mode ,RAW Mode ,HDR , Documents आदि मोड्स मिल जाते है और इसके प्राइमरी कैमरा से 8k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।

Front Camera– बात करे इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की तो इस फ़ोन में हमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जायेगा । जिसमे की हमें Portrait Mode , Palm Shutter , Night Mode , HDR आदि का फीचर्स देखने को मिल सकता है ।

बात करे फ्रंट कैमरा की रिकॉर्डिंग की तो हम इस फ़ोन के फ्रंट कैमरे से 4k@120FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है । जो की वीडियो और फोटोज में काफी डिटेल्स के साथ कैप्चर होता है ।

Xiaomi 15 Ultra Launch Date
Image Source

Processor

इस पॉवरफुल फ़ोन में हमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा । जिसमे की हमें इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen Elite  का लेटेस्ट और पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है । जो की 3nm की टेक्नोलॉजी पर आधारित है ।

Read Also – Samsung S25 Specs & Launch Date and Price in India Flipkart

यह फ़ोन 4.3GHz की (CPU ) क्लॉक स्पीड जनरेट करता है । इसके साथ साथ इसमें हमें Adreno 830 का GPU ग्राफ़िक देखने को मिल सकता है । जो की फ़ोन में कलर और FPS के साथ साथ ग्राफ़िक को और बढ़ाता है ।

Battery and Charger

Xiaomi 15 Ultra के इस फ़ोन में हमें एक बड़ी बैटरी और एक फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है जो की इस फ़ोन में हमें 6000mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है।

जो की एक 120W HyperCharger के साथ आता है ।जो की फ़ोन को लगभग 20-25 मिनट में 0-100% फुल चार्ज कर देता है

Ram & Storage

इस फ़ोन के रैम और स्टोरेज वैरिएंट की बात करे तो इसमे हमें केवल 16GB का रैम वैरिएंट देखने को मिलेगा जो की LPDDR5X के लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है ।

और स्टोरेज की बात करे तो इसमें हमें केवल 512GB/1TB का वैरिएंट देखने को मिलेगा जो की UFS 4.1 के लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है ।

Xiaomi 15 Ultra Launch Date
Image Source

Network and Connectivity

Xiaomi 15 Ultra एक 5G फ़ोन होगा जो की 5G , 4G ,3G ,2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है इसमें हमें Dual 5G Sim ( Nano + Nano ) का सपोर्ट देखने को मिलेगा। और इसमें हमें Hybrid Sim Slot का ऑप्शन नहीं देखने को मिलेगा ।

बात करे इस फ़ोन के कनेक्टिविटी की तो यह फ़ोन एक लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है । इसमें हमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिलेगा । जो की बहुत ही फ़ास्ट स्पीड से दूसरे फ़ोन में कनेक्ट हो जाती है । और हमें लो लेटेंसी प्रदान करती है ।

Other Features

इस फ़ोन के और फीचर्स के बात करे तो इसमें हमें IP69 का डस्ट और वाटर रेसिस्टेन्स देखने को मिल सकता है इसके साथ साथ इसमें हमें 3.5mm का जैक नहीं देखने को मिलेगा ।

Read Also – Redmi Note 14, Note 14 Pro and Note 14 Pro+ Check Price in India Flipkart

इस फ़ोन के सेंसर्स की बात करे तो इसमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , E-compass , Ambient light , Flicker Sensor , IR Blaster , Barometer ,Laser Autofocus आदि सेंसर देखने को मिल जायेगा ।

इस फ़ोन में हमें Dolby Atmos का भी सपोर्ट देखने को मिल जाएग जो की Dolby Vision और Stereo Speaker भी देखने को मिल जाएगा । जिससे की मल्टीमीडिया में यह फ़ोन और भी अच्छी क्वालिटी की Audio और Video प्रदान करेगा ।

Xiaomi 15 Ultra Price in India Flipkart

Xiaomi 15 Ultra के इस पॉवरफुल और प्रीमियम फ़ोन के प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन भारत में Flipkart पर लगभग ₹1,09,999  तक लांच हो सकता है । जो की एक हाई बजट का फ़ोन होने वाला है । हालांकि ऑफर और डिस्काउंट में यह फ़ोन हमें लगभग ₹1,00,999 

Xiaomi 15 Ultra Launch Date in India

Xiaomi 15 Ultra के इस फ़ोन के लांच डेट की बात करे तो भारत में इस फ़ोन के लांच को लेकर अभी तक Official की तरफ से कोई खबर नही आयी है । लेकिन बड़ी बड़ी साइट्स के अनुसार यह फ़ोन हमें March 2025 में देखने को मिल सकता है ।

// Read More //

// Related Post //


Leave a Comment