iQOO Neo 10 Pro Launch Date , Specifications and Price in India Flipkart


About –

iQOO Neo 10 Pro जो की एक पॉवरफुल गेमिंग फ़ोन होने वाला है इस फ़ोन में हमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा । जो की MediaTek Dimensity 9400 का प्रोसेसर हो सकता है ।

इस फ़ोन में हमें कर कई सारे गेमिंग फीचर्स देखने को मिल सकते हैं । और यह फ़ोन हमें लगभग ₹40,999 के अंदर देखने को मिल जाएगा । इस फ़ोन के सभी अनुमानित डिटेल्स नीचे दिए गए है आप देख सकते है ।

iQOO Neo 10 Pro Features and Specifications

FeaturesSpecifications
Launch StatusComing Soon
ModelNeo 10 Pro
BrandiQOO
Display6.78 inch, QHD+ , AMOLED Display
Refresh Rate144Hz
Resolution1440 x 3160 Pixel
Processor MediaTek Dimensity 9400
Main Camera50MP + 50MP
Front Camera16MP
RAM8GB/12GB/16GB
Storage128GB/256GB/512GB
Operating SystemFuntouch OS 15
Android VersionAndroid 15
Fingerprint TypeIn Display Fingerprint
Battery6100mAh
Charger120W Fast Charger
SpeakerStereo speakers
Weight & Dimensions195 grams, 75.95 x 164.36 x 8.2 mm
Other FeaturesGyroscope, Proximity, NFC , Q2 Chip
Price₹40,999 ( Expected )

Display

iQOO Neo 10 Pro Launch Date

बात करे इस फ़ोन के डिस्प्ले की तो इसमें हमें 6.78 inch, QHD+ , AMOLED Display देखने को मिल सकता है । जो की 144Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है ।

Read Also – Samsung Galaxy S25 Ultra Features & Release Date and Price in India on Flipkart

इस फ़ोन में हमें 1440 x 3160 Pixel का रेजुलेशन देखने को मिल सकता है । जिससे की डिस्प्ले की क्वालिटी और भी अच्छी हो जाये । इस फ़ोन मे हमे HDR10 का सपोर्ट और 1 बिलियन कलर देखने को मिल जायेगा ।

Camera

iQOO Neo 10 Pro के इस पॉवरफुल फ़ोन में हमें पीछे की तरफ दो कैमरा का सेटअप देखने को मिल सकता है जो की 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आ सकता है । जो की बहुत ही अच्छी फोटो कैप्चर करता है

। इसमें हमें OIS का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है । बात करे इस फ़ोन के रिकॉर्डिंग की तो इसमे हम प्राइमरी कैमरा से 8k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।

Front Camera की बात करे तो इस फ़ोन में हमें एक 16MP एवरेज सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है । जिसमे हमें कई सारे मोड्स देखने को मिल जाएंगे । इस फ़ोन में हम Front Camera से 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे ।

Processor

जैसा आपको पता ही है की यह फ़ोन एक पॉवरफुल गेमिंग फ़ोन होने वाला है । तो इसमें हमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा । जो की MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ आ सकता है ।

Read Also – Vivo X200 Full Specifications and Price in India Amazon and Flipkart

इस फ़ोन में हमें 3.4GHZ की Clock speed देखने को मिल जाएगी । यह प्रोसेसर 4nm की टेक्नॉलजी पर बना हुआ है । इस फ़ोन में हमें Immortalis G925 का GPU देखने को मिल सकता है । इस फ़ोन में हमें गेमिंग करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है ।

iQOO Neo 10 Pro Launch Date

Battery and Charger

iQOO Neo 10 Pro के इस गेमिंग फ़ोन के बैटरी और चार्जर की बात करे तो इसमें हमें 6100mAh की एक बड़ी बाटरी देखने को मिल सकती है । जो की एक गेमिंग फ़ोन के लिए सही बैटरी है ।

और इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें हमें 120W का एक फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल जाएगा । जो की फोन को बहुत ही काम समय में फ़ोन को फूल चार्ज कर देता है ।

Ram & Storage

इस पॉवरफुल गेमिंग फ़ोन में हमें तीन वैरिएंट देखने को मिल सकते है । इस फ़ोन में हमें 8GB/12GB/16GB का रैम वैरिएंट और 128GB/256GB/512GB का स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकता है ।

बात करे इन दोनों के वर्जन की तो इसमें हमें LPDDR5X का रैम और UFS 4.1 का लेटेस्ट वर्जन का रैम और स्टोरेज देखने को मिल सकता है । जिससे की फ़ोन की स्पीड काफी बढ़ जाती है ।

Network and Connectivity

iQOO Neo 10 Pro एक 5G फ़ोन है जो की 5G ,4G ,3G 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है इसमें हमें Dual 5G Sim ( Nano + Nano ) का सपोर्ट भी मिल जायेगा । जो की फ़ोन में किसी भी प्रकार की नेटवर्क में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है ।

Read Also – Samsung S25 Specs & Launch Date and Price in India Flipkart

बात करे इस फ़ोन के कनेक्टिविटी की तो इसमें हमें Wi-Fi और Bluetooth का सपोर्ट देखने को मिल जाता है । जो की Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिल जाएगा । जिससे की हम फ़ोन की दूसरे फ़ोन से बहुत ही तेजी से कनेक्ट करे सकते है ।

iQOO Neo 10 Pro Launch Date

Other Features

iQOO Neo 10 Pro के और फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें काफी फीचर्स देखने को मिल जाते है । जैसे की इसमें हमें Dual Processor देखने को मिल सकता है । यह फ़ोन में हमें MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ IQOO का Q2 चिप भी देखने को मिल जाता है

जो की फ़ोन की परफॉर्मन्स की और इंक्रीज कर देता है । जिससे की आप ज्यादा ग्राफ़िक और FPS पर गेमिंग कर पाए । इस फ़ोन में हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , Ambient light, E-compass आदि जैसे सेंसर भी मिल जाते है । इसमें हमें 3.5mm नहीं देखने को मिलेगा ।

iQOO Neo 10 Pro Price in India Flipkart

iQOO Neo 10 Pro की प्राइस की बात करे भारत में फ्लिपकार्ट पर, तो यह फ़ोन हमें भारत में फ्लिपकार्ट पर लगभग ₹40,999 में देखने को मिल सकता है । जो की इसकी बेस वैरिएंट की प्राइस होने वाली है । और इसके मैक्स वैरिएंट की कीमत लगभग ₹50,999 हो सकती है ।

iQOO Neo 10 Pro Launch Date in India

इस फ़ोन के लांच डेट के बारे में बात करे तो इस फ़ोन को भारत में लांच करने की लिए Official की तरफ से कोई खबर नहीं आयी है । लेकिन ऐसा अनुमान है की यह फ़ोन में भारत में बहुत ही जल्द लांच होने वाला है । हो सकता है की यह फ़ोन भारत में जनवरी 2025 में लांच हो ।

// Read More //

/ Related Posts /


Leave a Comment