About – OnePlus 13 Pro
OnePlus 13 Pro के लांच डेट को लेकर काफी लोग यह पूछ रहे है कि यह फ़ोन लांच होगा या नहीं । तो उनकी जानकारी के लिए बता दू की इस फ़ोन के लांच डेट को लेकर OnePlus की तरफ से कोई खबर नहीं है । यह फ़ोन हमें नहीं देखने को मिलेगा ।
लेकिन अगर यह फ़ोन लांच होगा तो इस फ़ोन में हमें कौन कौन से फीचर्स और देखने को मिलेंगे । हो सकता है की इसमें हमें 6500mAh की बड़ी बैटरी और 180W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सका है । इस फ़ोन के अनुमानित फीचर्स नीचे टेबल में दिया गया है ।
OnePlus 13 Pro Launch Date in India
बात करे इस फ़ोन के लांच डेट को लेकर तो यह फ़ोन हमें नहीं देखने को मिल सकता है । क्योकि Official की तरफ से OnePlus 13 और OnePlus 13R के लांच डेट को लेकर घोसड़ा की है यह फ़ोन भारत में 7 जनवरी 2025 को लांच होगा ।
लेकिन वही अगर OnePlus 13 Pro की बात करे तो ऐसी कोई खबर नहीं आयी है इस फ़ोन के लांच दाते को लेकर । क्योकि Pro सीरीज के फ़ोन को कुछ समय से बंद कर दिया गया है ।
OnePlus 13 Pro Specifications
Features | Specifications |
---|---|
Launch Status | Not Coming |
Model | 13 Pro |
Brand | OnePlus |
Display | 6.83 inch, QHD+ ,LTPO AMOLED Display |
Refresh Rate | 144Hz |
Resolution | 1440 x 3260 Pixel |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen Elite |
Main Camera | 108MP + 50MP+ 50MP |
Front Camera | 32MP |
RAM | 12GB/16GB |
Storage | 256GB/512GB/1TB |
Operating System | OxygenOS 15 |
Android Version | Android 15 |
Fingerprint Type | In Display Fingerprint |
Battery | 6500mAh |
Charger | 180W Fast Charger |
Speaker | Stereo speakers |
Weight & Dimensions | 205 grams, 73.95 x 165.36 x 8.3 mm |
IP Rating | IP69 |
Other Features | Gyroscope, Proximity, NFC ,USB type-C |
Price | ₹80,999 ( Expected ) |
Display
अगर हम इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें हमें 6.83 inch, QHD+ ,LTPO AMOLED Display देखने को मिल सकता है । जो की 144Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है । यह फ़ोन HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है ।
Read Also – OnePlus 13 Specifications & Launch Date and Price in India Flipkart
जो की 10bit कलर को सपोर्ट करता है । इसमें हमें 1 बिलियन कलर भी देखने को मिल सकता है । इसके साथ साथ इसमें हमें Always on Display का फीचर्स देखने को मिल जाएगा ।
Camera
OnePlus 13 Pro में हमें पीछे की तरफ तीन कैमरा और एक फ़्लैश लाइट का सेटप देखने को मिल सकता है । जिसमे की हमें 108MP का प्राइमरी कैमरा जो की OIS के साथ आता है साथ में 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप कैमरा देखने को मिल सकता है ।
बात करे इस फ़ोन के पीछे से कमरे की रिकॉर्डिंग की तो यह फ़ोन प्राइमरी कैमरा से 8k@30FPS तक वीडियो रेकॉर्ड कर सकता है । जो की काफी डिटेल्स और शार्पनेस के साथ इमेज और वीडियो कैप्चर करता है ।
Front Camera की बात करे तो इस फ़ोन मे हमे 32MP का एक सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है जो की बहुत ही क्लियर और सुन्दर फोटो खींचता है । इसमें हमें AI , Portrait , Panorama , Auto Focus जैसे मोड्स भी देखने को मिल सकते है ।
बात करे इस फ़ोन के फ्रंट कैमरे की रिकॉर्डिंग की तो यह फ़ोन अपने फ्रंट कैमरा से 4k@@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है । जिसमे की हमें रिकॉर्डिंग की कई सरे मोड्स भी देखने को मिल सकते है ।
Processor
OnePlus 13 Pro एक पॉवरफुल फ़ोन होगा अगर यह लांच होता है तो इसमें हमें एक पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा । जो की Qualcomm Snapdragon 8 Gen Elite processor के साथ आएगा ।
Read Also – OnePlus 13R Features , Launch Date and Price in India Flipkart and Amazon
जो की 4nm की टेक्नोलॉजी पर आधारित है । यह एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है । जो की 4.3GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है । इसके साथ इसमें हमें Adreno 830 का GPU देखने को मिल जाएगा ।
Battery and Charging
बात करे इस फोन के बैटरी और चार्जिंग की तो इसमें हमें 6500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है । जो की एक फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है । इसमें हमें 180W का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल सकता है । जो की फ़ोन को केवल 15-20 मिनट में 0-100% बैटरी चार्ज कर सकता है ।
Ram And Storage
OnePlus 13 Pro में हमें दो से तीन वैरिएंट देखने को मिल जायेंगे । जिसमे की हमें 12GB/16GB का रैम वैरिएंट और 256GB/512GB/1TB का स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकता है जो कि LPDDR5X Ultra रैम और UFS 4.1 Pro का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिलेगा ।
Network & Connectivity
OnePlus 13 Pro एक 5G फ़ोन होगा जिसमे हमें 5G , 4FG ,3G ,2G का नेटवर्क सपोर्ट देखने को मिल जायेगा । इसमें हमें Dual 5G sim ( Nano + Nano ) का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा । बात कर इस फ़ोन के कनेक्टिविटी की तो इसमें हमें Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 7 का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिल जाएगा ।
Read Also – POCO M7 Pro 5G Price Only Rs.12,999 on Flipkart Check Features and Specification
Other Features
इस नए स्मार्टफोन में हमें और कई सारे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे । यह फ़ोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा । इसमें हमें NFC का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है । यह फ़ोन में हमें Face Unlock , In Display Fingerprint सेंसर भी देखने को मिल जायेगा ।
इसके साथ साथ इसमें हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , E-compass, Infrared Blaster , Ambient Light , Color Temperature आदि सेंसर्स देखने को मिल सकते है ।
OnePlus 13 Pro Price in India Amazon
बात करे इस फ़ोन की प्राइस Amazon पर तो यह फ़ोन अगर लांच होगा तो इस फोन की प्राइस भारत में Amazon पर लगभग ₹80,999 रुपये होगी । जो की हाई बजट का फ़ोन होने वाला है । और यह फोन पर हमें डिस्काउंट और ऑफर्स भी देखने को मिल सकता है ।
OnePlus 13 Pro Price in India Flipkart
OnePlus 13 Pro की प्राइस भारत में Flipkart पर लगभग ₹78,999 रुपये देखने को मिल सकता है जो की इसकी बेस वैरिएंट ( 12GB+256GB) की प्राइस है इस फोन के मैक्स वैरिएंट की प्राइस हमें लगभग ₹83,999 रुपये देखने को मिल जाएगी ।
// Read More //
- OnePlus 13R Features , Launch Date and Price in India Flipkart and Amazon
- Vivo X200 Full Specifications and Price in India Amazon and Flipkart
- OnePlus 13 Series Launch Date is 7 January Check Features Price in India Flipkart