About – OnePlus 13
OnePlus 13 एक नया स्मार्टफोन है जो की भारत में जनवरी में लांच होने वाला है । जो की दो वैरिएंट में लांच होने वाला है OnePlus 13 और OnePlus 13R . लेकिन हमें इस पोस्ट में केवल OnePlus 13 के के बारे में बात किया है । इसमें हमें कई सारे फीचेस देखने को मिल सकते है ।
हो सकता है की यह फोन हमें 6000mAh की एक बड़ी बैटरी और एक 100W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है।यह फ़ोन में बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है जिसको आप नीचे टेबल में देख सकते है । इसके साथ साथ मई आपको बता दू की इसके प्राइस एक हाई रेंज की होने वाली है ।
OnePlus 13 Specifications and Key Features
Features | Specification |
---|---|
Brand | OnePlus |
Model | 13 |
Launch Date | 7 January 2025 ( Announce ) |
Display | 6.8 inch, QHD+ XDR AMOLED Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Resolution | 1440 x 3268 Pixel |
Processor | Snapdragon 8 Gen Elite |
Main Camera | 108MP + 50MP + 50MP |
Front Camera | 50MP |
RAM | 12GB / 16GB |
Storage | 256GB/512GB / 1TB |
Operating System | OxygenOS 15 |
Android Version | Android 15 |
Fingerprint Type | In Display fingerprint |
Battery & Charging | 6000mAh, with 150W fast charging |
Speaker | Stereo speakers |
Weight & Dimensions | 210 grams, 76.4 x 165.6 x 8.3 mm |
IP Rating | IP69 |
Price | INR 70,000 |
Design
OnePlus 13 के डिज़ाइन की बात करे तो इस फ़ोन में हमें Glass Back मिल जाता है । इसके साथ साथ इसमें हमें एल्युमीनियम का फ्रेम देखने को मिल सकता है । जो की काफी मजबूत और क़ाफी हल्का होता है ।
Read Also –Honor GT Features and Launch Date & Price in India Flipkart
इसका फ्रंट डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus 2 के साथ आता है जो की फ़ोन को टूटने से बचता है । इसके साथ साथ यह फ़ोन काफी हल्का होगा और यह लगभग 210 ग्राम का हो सकता है ।
Display
इस फ़ोन में हमे 6.8 inch, QHD+ XDR AMOLED Display मिल सकता है जो की HDR 10 सपोर्ट के साथ आता है । इसके साथ साथ इसमें हमें 1 बिलियन कलर का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा । इसमें हमें Always on Display का भी फीचर्स देखने को मिल जायेगा । यह फोन 1440 x 3268 Pixel रेजुलेशन के साथ आता है ।
Camera
कैमरा की बात करे तो इसमें हमें Hasselblad का कैमरा देखने को मिल जायेगा इस फ़ोन में पीछे की तरफ 3 कैमरा का सेटअप देखने को मिल सकता है । जिसमे की 108MP का प्राइमरी कैमरा , 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है । इस फ़ोन के फ्रंट बैक कैमरा से 8K@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
बात करे इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की तो इसमें हमें 50MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है । जिसमे हमें कई सारे फीचर्स और मोड्स देखने को मिल सकते है । इसमें हमें HDR , Panorama , Auto Focus , AI Tool का भी फीचर्स देखने को मिलेगा । इसके फ्रंट कैमरा से हमें 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।
Processor
OnePlus 13 के इस पॉवरफुल फ़ोन में हमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिल जायेगा । इस फ़ोन में हमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen Elite का पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा ।
Read Also – Realme Neo 7 Features & Launch Date and Price in India on Flipkart
जो की 3nm की टेक्नोलॉजी पर आधारित है । इस हमें GPU Adreno 830 का ग्राफ़िक मिल जाता है । CPU की बात करे तो यह ओक्टा कोर प्रोसेसर हैं जो की 4.3GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है ।
Battery and Charger
इस फ़ोन में हमें बड़ी बैटरी और एक फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है । इसमें हमें 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है । इसके साथ साथ इसमें हमें 150W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है । इसमें हमें 50W का वायरलेस चार्जिंग मिल सकता है और 10W का रिवर्स चार्जिंग भी देखने को मिल सकता है ।
Ram & Storage
रैम और स्टोरेज की बार करे तो इसमें हमें 2 वैरिएंट देखने को मिल जाएग । 12GB/16GB का रैम वैरिएंट और 256GB/512GB का स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिल सकता है । जिसमे की हमें LPDDR5X का रैम और UFS 4.1 का स्टोरेज वर्जन देखने को मिल सकता है ।
Network and Connectivity
OnePlus 13 एक 5G फ़ोन है जो की 5G ,4G 3G ,2G का नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिल जाता है । इसमें हमें Dual 5G और Nano सिम का सपोर्ट मिल जाता है । और बात करे इस फ़ोन की कनेक्टिविटी की तो इसमें हमें Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 7 का लेस्टेस्ट वर्जन देखने को मिल सकता है इसके साथ इसमें हमें NFC का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेगा ।
Other Features
इस फ़ोन में हमें और कई सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है । यह फ़ोन IP69 रेटिंग की साथ आ सकता है इसके साथ साथ इसमें हमें NFC का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है । इसमें हमें Always On Display का भी फीचर्स देखने को मिल जाता है
Read Also – Vivo X200 Pro Features and Price in India on Flipkart
बात करे इस फ़ोन के सेंसर्स की तो इसमें हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , E- Compass , In Display Fingerprint , Ambient Light आदि सेंसर्स देखने को मिल सकते है ।
OnePlus 13 Launch Date in India
OnePlus 13 के इस फ़ोन में भारत में लांच डेट की बात करे तो ऑफिसियल की तरफ से Announce किया गे है की यह फ़ोन भारत में 7 जनवरी 2025 को 9 बजे लांच किया जायेगा । यह फ़ोन हमें दो वैरिएंट्स में देखने को मिलेगा ।
OnePlus 13 Price in India Flipkart
बात करे इस फ़ोन की भारत में फ्लिपकार्ट पर कितनी होगी । तो ऐसे में बता दू की भारत में Flipkart पर इस फ़ोन के बेस वैरिएंट की प्राइस लगभग INR 70,000 रुपये होगी तथा इसके मैक्स वैरिएंट की प्राइस लगभग INR 77,999 में देखने को मिल सकता है ।
// Read More //
- Honor GT Features and Launch Date & Price in India Flipkart
- Samsung Galaxy S25 Ultra Features & Release Date and Price in India on Flipkart
- POCO M7 Pro 5G Price Only Rs.12,999 on Flipkart Check