About – Honor GT
Honor GT के लांच डेट को लेकर काफी न्यूज़ आर रही और यह फ़ोन काफी चर्चे में चल रहा है । लोग जानना चाहते की इसमें हमें क्या क्या फीचर देखने को मिलेगा । इसमें हमें 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है जो की IMX906 Sony Sensor के साथ आ सकता है ।
इसके साथ साथ इस फ़ोन में हमें 5300mAh की बड़ी बैटरी और 100W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है । इस फ़ोन के सभी अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स नीचे टेबल में दिए गए है । आप देखा सकते है ।
Honor GT Features and Specifications
Features | Specifications |
---|---|
Launch Status | Upcoming |
Model | GT |
Brand | Honor |
Display | 6.7 inch, LTPO AMOLED Display |
Refresh Rate | 144Hz |
Resolution | 1200 x 2664 Pixel |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 |
Main Camera | 50MP + 12MP |
Front Camera | 16MP |
RAM | 8GB/12GB/16GB |
Storage | 256GB/512GB |
Operating System | MagicOS 9 |
Android Version | Android 15 |
Fingerprint Type | In Display Fingerprint |
Battery | 5300mAh |
Charger | 100W Fast Charger |
Speaker | Stereo speakers |
Weight & Dimensions | 196 grams, 74.2 x 161 x 7.7 mm |
IP Rating | IP65 |
Other Features | Gyroscope, Proximity, NFC ,5G |
Price | ₹25,999 |
Display
Honor GT में हमें 6.7 inch, LTPO AMOLED Display देखने को मिल सकता है जो की HDR10 के साथ आता है इसमें हमें 1 बिलियन कलर का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा । जिससे की डिस्प्ले में हमें काफी अच्छा कलर दिखाई देगा । इसके साथ साथ इसमें हमें 144Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट देखने को मिल जायेगा । इसमें हमें 1200 x 2664 Pixel का रेजुलेशन देखने को मिल सकता है ।
Camera
इस फ़ोन के कैमरा की बात करे तो इसमें हमें पीछे की तरफ दो कैमरा का सेटअप देखने को मिल है जिसमे हमें 50 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है इसके साथ इसमें 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी देखने को मिल सकता है । इसमें हमें HDR ,Panorama ,Auto Focus ,LED Flash का फीचर्स मिल जाता है और इससे हम 8k वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।
Read Also – Samsung Galaxy S25 Ultra Features & Release Date
फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें हमें 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जो की एक अच्छी फोटो कैप्चर करता है। इसमें हमें Gyro और EIS का भी सपोर्ट मिल जाता है । जो की फोन में वीडियो रिकॉर्ड करते समय काफी काम आता है । इसमें हम 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।
Processor
Honor GT का यह फ़ोन एक पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आता है जिसमे की हमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है । जो की 4nm की टेक्नोलॉजी पर आधारित है । यह एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है । इसमें हमें Adreno 740 का GPU और 3.4GHz का CPU क्लॉक स्पीड मिल जाता है ।
Ram and Storage
बात करे इस फोन के रैम और स्टोरेज की तो इसमें हमें दो वैरिएंट का रैम और स्टोरेज देखने को मिल सकता है । इसमें हमें 12GB/16GB का रैम वैरिएंट और 256GB/512GB का स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल जाता है ।
Battery and Charger
यह फ़ोन में हमें एक 5300mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है जो की 100W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है । जो की फ़ोन को 25 – 30 मिनट में बैटरी को 0-100% फुल चार्ज कर देता है । इस हमें 5W का रिवर्स चार्जिंग भी देखने को मिल सकता है ।
Read Also –Realme Neo 7 Features & Launch Date and Price in India on Flipkart
Network & Connectivity
नेटवर्क की बात करे तो Honor GT एक 5G फ़ोन है इसमें हमें Dual 5G (Nano ) सिम का सपोर्ट मिलता है । इसमें हमें 5G ,4G ,3G ,2G नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा । और कनेक्टिविटी में हमें Bluetooth 5.3 और Wi-Fi 6/7 का सपोर्ट देखने को मिल सकता है जो की काफी फ़ास्ट कनेक्ट होता है दूसरे डिवाइस से ।
Operating System
Honor GT एक नए OS के साथ आता है जिसमे हमें कई सारे नए नए फीचर्स देखने को मिल जाते है । यह फ़ोन Android 15 के साथ आता है । जो की MagicOS 9 पर आधारित है । जिसमे हमें कई कस्टमाइज ऑप्शन देखने को मिल जाता है ।
Other Features
इस फ़ोन में और कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाता है । यह फ़ोन में हमें IP65 रेटिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है । इसके साथ साथ इसमें हमें NFC का भी सपोर्ट मिल जाता है । इस फ़ोन में सेंसर की बात करे तो इसमें हमें Gyroscope , Proximity , Accelerometer , In Display Fingerprint , Face Unlock , आदि का सेंसर देखने को मिल जाएगा ।
Honor GT Launch Date in India
Honor GT इस नए स्मार्टफोन के भारत में लांच होने की बात करे तो इस फ़ोन के लांच डेट को लेकर अभी तक ऑफिसियल की तरफ से कोई खबर नहीं आयी है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की
यह फ़ोन हमें जल्द ही देखने को मिल सकता है । हो सकता है की यह फ़ोन हमें January 2025 में देखने को मिल जाये । अगर ऑफिसियल के तरफ से कोई भी खबर आएगी तो हम इस पेज को अपडेट कर देंगे ।
Honor GT Price in India Flipkart
भारत में आने वाला यह स्मार्टफोन की प्राइस कीबात करे तो यह हमें एक मिड रेंज में देखने को मिल सकता है । जो की इसके बेस वैरिएंट की प्राइस लगभग INR 25,999 रुपये हो सकती है ।
यह फ़ोन हमें दो वैरिएंट में देखने को मिल जाएगा इस फ़ोन का भारत में Flipkart पर बेस वैरिएंट की प्राइस लगभग ₹25,999 होने वाला हैं । जो की एक मिड रेंज का फ़ोन है । इसके मैक्स वैरिएंट की प्राइस फ्लिपकार्ट पर लगभग ₹29,999 हो सकता है ।
// Read More //
- OnePlus 13 Series Launching on 7 January 2025 check Price and Feaures
- Samsung Galaxy S25 Ultra Features & Release Date and Price
- Lava Blaze Duo 5G Features and Price in India on Flipkart
FAQs.
What is the price of Honor GT Base variant ( 12GB + 256GB) ?
Honor GT base variant ( 12GB + 256GB ) price is ₹25,999 in India.
What is the launch date of Honor GT in India?
The Honor GT is launching soon in India expected as January 2025.