OnePlus 13 Series Launch Date is 7 January Check Features Price in India Flipkart


About – OnePlus 13 Series

OnePlus 13 Series के लॉन्च डेट को लेकर ऑफिसियल की तरफ से खबर आई है कि इस फोन 7 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा । जिसमें हमें कई सारे फीचर और कैमरे में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।

इसके साथ साथ इस फ़ोन में एक बड़ी बैटरी और एक फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल जाएगा । जो की इसमें हमें 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है । इस फ़ोन के सीरीज और उसके सभी स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में दिए गए है ।

1. OnePlus 13

OnePlus 13 Features and Specifications

FeaturesSpecification
BrandOnePlus
Model13
Launch Date7 January 2025 ( Announce )
Display6.8 inch, QHD+ XDR AMOLED Display
Refresh Rate120Hz
Resolution1440 x 3268 Pixel
ProcessorSnapdragon 8 Gen Elite
Main Camera108MP + 50MP + 50MP
Front Camera50MP
RAM12GB / 16GB
Storage 512GB / 1TB
Operating SystemAndroid 15
Fingerprint TypeIn Display fingerprint
Battery & Charging6000mAh, with 120W fast charging
SpeakerStereo speakers
Weight & Dimensions218 grams, 76.4 x 165.6 x 8.3 mm
IP RatingIP69
PriceINR 70,000

Display

OnePlus 13 Series Launch Date

बात करें इस फोन की डिस्प्ले के तो इसमें हमें 6.8 inch, QHD+,Pro XDR AMOLED Display देखने को मिल सकता है जो की 120Hzफास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है इसके साथ-साथ इसमें हमें HDR 10 का भी सपोर्ट मिल जाता है l इसमें हमें 1440 x 3216 Pixel का रेजोल्यूशन देखने को मिल सकता है इसके साथ-साथ इस फोन का डिस्प्ले बहुत ही शानदार और काफी कलरफुल होने वाला है जो कि हमें मूवी देखने और वीडियो देखने तथा स्ट्रीमिंग करने में बहुत ही मजा आने वाला है ।

Camera

आपको पता है कि वनप्लस कैमरा के लिए जाना जाता है तो इस फोन में भी हमें एक बहुत ही शानदार कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें हमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर तथा 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल जाएगा बात करें इसके रिकॉर्डिंग की तो यह 8k @30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है ।

Read Also – OnePlus 13 and 13R Full Specifications

बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें हमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है जो की बहुत ही शानदार एवं एचडी फोटो कैप्चर करता है इसमें हमें कई सारे फीचर्स और कई सारे मोड्स भी देखने को मिल जाते हैं जो कि हमारे फोटो को और भी बेहतरीन बनाते हैं इस फोन के फ्रंट कैमरे से हम 4K@ 60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

oneplus 13 series launch date

Processor

यह फोन एक पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें हमें एक Snapdragon 8 Gen Elite का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो की 4.3GHz की क्लॉक स्पीड जनरेट करता है और यह एक अक्टूबर को प्रोसीजर है इसके साथ-साथ इसमें हमें Adreno 830 का ग्राफिक मिल जाता है और यह प्रोसेसर 3 नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी पर बना है जो की बहुत ही ज्यादा परफॉर्मेंस देता है और कम पावर लेता है जिस की बैटरी ज्यादा समय तक चलती है।

2. OnePlus 13R

OnePlus 13R Features and Specifications

FeaturesSpecifications
BrandOnePlus
Model13R
Launch Date7 January 2025 ( Announced )
Display6.78 inch, QHD+ AMOLED Display
Brightness3000 Peak Brightness
Refresh Rate120Hz
Resolution1360 x 2900 Pixel
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50MP + 13MP + 50MP
Front Camera50MP
RAM12GB/16GB
Storage256GB/512GB/1TB
Android VersionAndroid 15
Fingerprint TypeIn Display Fingerprint
Battery & Charging5800mAh, with 120W Fast Charger
SpeakerStereo speakers
Weight & Dimensions225 Gram, 165.3 x 74.3 x 8.4mm
Other FeaturesGyroscope , Proximity , 5G ,
IP RetingIP69
PriceINR 50,999 ( Expected )

Display

इसमें हमें एक 6.78 inch, QHD+ AMOLED Display मिल जाता है जो की काफी ब्राइट डिस्प्ले है । इसमें हमें 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाएगा। इसके साथ साथ यह फोन HDR 10 सपोर्ट के साथ आती है । इसमें हमें का रेजुलेशन देखने को मिल सकता है जो कि काफी शानदार और अच्छा आउटपुट देगा । जिसमें हमें मूवी देखने और वीडियो देखने तथा स्ट्रीमिंग करने में बहुत ही मजा आएगा

oneplus 13 series launch date

Camera

कैमरा की बात करे तो इसमें हमें पीछे की तरफ तीन कैमरा का सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें की 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगा पिक्सेल का पेरिस्कोप लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर देखने को मिल सकता है i इसमें हमें कई सारे मोड और फीचर्स भी मिल जाते है । इस फोन के पीछे के कैमरे से 8k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बात केअरे इस फोन के फ्रंट कैमरे की तो इसमें हमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है जो कि इसमें हमें AI का फीचर मिल जाता है जो फोटोज को आप अपने हिसाब से जो चाहे वो कर सकते हैं। इसके फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो इसमें हम 4k @60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Processor

प्रोसेसर के बात करें तो इसमें हमेंQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो की जो कि एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है । इसका GPU 3.4GHz है । इसमें हमें Adreno750 का GPU ग्राफिक देखने को मिल जाता है इसके साथ साथ इसमें हमें काफी फास्ट परफॉर्मेंस भी देखने को मिल जाता है।

OnePlus 13 Series Launch Date

OnePlus 13 Series को लेकर Official की तरफ से काफी बड़ी न्यूज़ आ रही की OnePlus 13 Series को 7 जनवरी 2025 को लांच किया जायेगा । जिसमे की हमें दो वैरिएंट देखने को मिल जाता है।

OnePlus 13 Series Price in India Flipkart

भारत में फ्लिपकार्ट पर की कीमत लगभग 50-80 हजार के बीच में देखने को मिल सकती है। इस फोन के प्राइस को लेकर अभी तक ऑफिशियल की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है यह केवल अनुमानित कीमत है । वास्तविक कीमत कुछ और हो सकती है।

// Read More //


Leave a Comment