Lava Blaze Duo 5G Features and Price in India on Flipkart


About – Lava Blaze Duo 5G

Lava Blaze Duo 5G एक नया स्मार्टफोन है जो की एक नै टेक्नॉलजी के साथ आता है इसमें हमें Dual Display देखने को मिल जाता है । इस फ़ोन में सामने की तरफ डिस्प्ले तो होता ही है लेकिन इसमें हमें आगे और पीछे की तरफ दोनों की तरफ डिस्प्ले देखने को मिलता है

इसमें हमें FHD+ का डिस्प्ले मिल जाता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है इसके प्राइस की बात करे तो यह लगभग 16,999 रुपये में देखने को मिल जाता है । इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स नीचे टेबल में दिए गए है ।

Lava Blaze Duo 5G Features and Specifications

FeaturesSpecifications
BrandLava
ModelBlaze Duo 5G
Launch Date20 December 2024
Primary Display6.67 inch, FHD+ , 3D Curved AMOLED Display
Secondary Display( 228 x 460 ) , 1.58 inch AMOLED Display
Refresh Rate120Hz
Resolution1080 x 2400 Pixel
ProcessorMediaTek Dimensity 7025
Main Camera64MP ( Sony Sensor ) + 2MP
Front Camera16MP
RAM6GB/8GB
Storage128GB
Android VersionAndroid 14
Fingerprint TypeIn Display Fingerprint
Battery & Charging5000mAh, with 33W Fast Charger
SpeakerStereo speakers
Weight & Dimensions186 Gram, 162.4 x 73.85 x 8.45mm
Other FeaturesGyroscope , Proximity , 5G Support
PriceINR 16,999

Design

Lava Blaze Duo 5G Features and Price in India on Flipkart

Lava Blaze Duo 5G की डिज़ाइन की बात करे तो यह Matte Finish डिज़ाइन के साथ आता है जो की काफी प्रीमियम डिज़ाइन है । इस फ़ोन वेट 186 ग्राम है । जिसकी बनावट 162.4 x 73.85 x 8.45mm इस प्रकार है । इसमें हमें Dual Display का देखने को मिल जाता है जो की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है ।

Read Also – POCO M7 Pro 5G Price and Features and Launch Date in India Flipkart

Lava Blaze Duo 5G Color Variant
Arctic White
Celestial Blue

Display

Lava Blaze Duo 5G Features and Price in India on Flipkart

Lava Blaze Duo 5G में हमें दो डिस्प्ले देखने को मिल जाता है एक सामने और एक पीछे देखने को मिल जाता है जो की नए टेक्नोलॉजी के साथ यह फ़ोन आता है । इससे फ़ोन काफी प्रीमियम फील देता है और देखने में बहुत ही अच्छा लगता है ।

Primary Display

इस फ़ोन में हमें 6.67 inch, FHD+ , 3D Curved AMOLED Display देखने को मिल जाता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है । जो की फ़ोन को काफी स्मूथ बनाता है । यह फ़ोन 16.7 मिलियन कलर को सपोर्ट करता है । जो की डिस्प्ले में कलर को इंक्रीज करती है । जिससे की मूवी और गेम्स खेलने में काफी मज़ा आता है ।

Secondary Display

Lava Blaze Duo 5G Features and Price in India on Flipkart

बात करे इस फ़ोन के Secondary Display की तो इसमें हमें 1.58inch का AMOLED Display देखने को मिल जाता है जो की काफी प्रेमिययम फील देता है । तथा इससे हम कॉल और फोटोज और कई सारे काम कर सकते है ।

Camera

Lava Blaze Duo 5G एक Dual Camera Setup के साथ आता है जिसमे हमें 64MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है जो की Sony Sensor के साथ आता है । और बात करे दूसरे कैमरा की तो इसमें हमें 2MP का Macro कैमरा भी मिल जाता है । पीछे हमें LED Flash का भी सपोर्ट मिल जाता है । यह फ़ोन 1080@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है ।

Read Also – Realme 14x 5G Features & Launch Date and Price in India Flipkart

बात करे फ्रंट कैमरा की तो इसमें हमें 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जो की एक बढ़िया फोटोज कैप्चर करता है इसमें हमें कई सारे फीचर्स और मोड्स भी मिल जाते है जो की कैमरा की क्वालिटी और फीचर्स को बढ़ा देता है । और इससे हम 1080@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।

Processor

Lava Blaze Duo 5G का यह फ़ोन एक पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आता है जिसमे हमें MediaTek Dimensity 7025 का पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है । जो की Octa Core प्रोसेसर है । इसका क्लॉक स्पीड 2.5GHz है ।

इस फ़ोन में हमें काफी पॉवरफुल प्रोसेसर के कारन इसमें हम नार्मल गेमिंग कर सकते है । क्योकि यह एक मिड बजट का फ़ोन है । इस हिसाब से इस फ़ोन में ठीक ठाक प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो की हमारे सभी नार्मल टास्क को आसानी से कर देता है ।

Lava Blaze Duo 5G Features and Price in India on Flipkart

Ram and Storage

Ram And Storage Variants ListPrice ( Expected)
Lava Blaze Duo 5G ( 6GB + 128GB )INR 16,999
Lava Blaze Duo 5G ( 8GB + 128GB )INR 18,890

Battery & Charger

इस फ़ोन में हमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिल जाता है जो की एक फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है इसमें हमें 33W का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल जाता है । यह फ़ोन लगभग 80 मिनट में 0-100% बैटरी चार्ज हो जाता है । जिसमे आप लगातार 10 घंटे तक YouTube देख सकते है ।

Read Also – POCO C75 5G Only 7,999 in Flipkart See Price and Features

Network and Connectivity

Lava Blaze Duo 5G एक 5G स्मार्टफोन है जो की 5G , 4G ,3G ,2G नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिल जाता है जो की 2 Nano sim को सपोर्ट करता है । बात करे इस फ़ोन के कनेक्टिविटी की तो इसमें हमे Bluetooth 5.2 और Wi-Fi 5 का वर्जन देखने को मिलता है ।

Other Features

Lava Blaze Duo 5G में हमें और कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस फ़ोन में हमें दो डिस्प्ले देखने को मिलता है । और यह IP64 रेटिंग के साथ आता है । इसमें हम सभी सेंसर्स मिल जाते है जैसे -In Display Fingerprint ,Gyroscope , Proximity , Accelerometer , Ambient Light , E -Compass आदि सेंसर मिल जाते है ।

Lava Blaze Duo 5G Available to Purchase

भारत में इस फ़ोन को लेकर काफी न्यूज़ आ है की यह फ़ोन 20 दिसंबर 2024 को खरीदने के लिए मार्किट में available हो जायेगा इस फ़ोन की बेस वैरिएंट की प्राइस लगभग INR 16,999 होने वाली है ।

Lava Blaze Duo 5G Price in India on Flipkart

Lava Blaze Duo 5G का यह फ़ोन भारत में 20 दिसंबर 2024 को लांच होने वाला है जो की Flipkart और Amazon पर available हो जायेगा । इस फ़ोन के बेस वैरिएंट की प्राइस 16,999 रुपये है और इसके मैक्स वैरिएंट की प्राइस 19,999 होने वाली है ।

// Read More //


Leave a Comment