Samsung Galaxy S25 Ultra Features & Release Date and Price in India on Flipkart


About – Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra हमें अगले महीने में देखने में देखने को मिल जाएगा । यह फ़ोन कई सारे फीचर्स के साथ आ रहा है जो की अभी तक किसी फ़ोन में नहीं है । इस फोन के कैमरे में हमें ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिल सकता है । इस फ़ोन में Samsung Galaxy S24 Ultra के मुकाबले ज्यादा कुछ बदलाव नहीं देखने को मिलेगा ।

इस फ़ोन में हमें एक बड़ी बैटरी और एक फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है । इसके साथ साथ इसमें हमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen Elite का पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाएयग । इस फ़ोन के सभी अनुमानित फीचर्स नीचे टेबल में दिए गए है ।

Samsung Galaxy S25 Ultra Features and Specifications

FeaturesSpecifications
BrandSamsung
ModelGalaxy S25 Ultra
Launch Date17 January 2025 ( Expected )
Display6.8 inch, QHD+ Dynamic AMOLED 3X Display
Brightness3000 Peak Brightness
Refresh Rate120Hz
Resolution1440 x 3200 Pixel
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen Elite
Rear Camera200MP ( OIS ) + 50MP + 13MP + 50MP
Front Camera16MP
RAM12GB/16GB
Storage512GB/1TB
Android VersionAndroid 15
Fingerprint TypeIn Display Fingerprint
Battery & Charging5200mAh, with 45W Fast Charger
SpeakerStereo speakers
Weight & Dimensions225 Gram, 163.3 x 80.3 x 8.4mm
Other FeaturesGyroscope , Proximity , 5G , S Pen
IP RetingIP69
PriceINR 1,49,999 ( Expected )
Samsung Galaxy S25 Ultra Features

Display

Samsung Galaxy S25 Ultra के इस फ़ोन में हमें 6.8 inch, QHD+ Dynamic AMOLED 3X Display देखने को मिल सकता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आएगा । यह फ़ोन HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा । जो की एक बेहतरीन डिस्प्ले होगा । जो की 20 मिलियन कलर की सपोर्ट करेगा । जो की 1440 x 3200 Pixel के रेजुलेशन के साथ आ सकता है ।

Read More – Samsung S26 Ultra Expected Launch Date ,Price And Features

Design

.Samsung Galaxy S25 Ultra के डिज़ाइन की बात करे तो इसमें हमें सामने की तरफ Punch Hole Display देखने को मिल जाता है और इसके फ्रंट और बैक में हमें Corning Gorilla Glass Armor का सपोर्ट मिल जाता है जो की काफी मजबूत होता है इसके साथ साथ इसका बॉडी फ्रेम अलुमिनियम का है । यह फ़ोन लगभग 225 ग्राम हो सकता है ।

Camera

Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन के कैमरा की बात करे तो इसमें हमें पिछले सीरीज के मुकाबले ज्यादा कुछ बदलाव इस फ़ोन में देखने को नहीं मिलता है । इस फ़ोन में हमें 200MP का प्राइमरी कैमरा , 50MP का पेरिस्कोप लेंस , 13MP का टेलिस्कोप लेंस , और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल जाता है। इस फ़ोन के प्राइमरी कैमरा से 8k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।

बात करे इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की तो इसमें हमें 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता हैं । जिसमे Advance AI फीचर्स देखने को मिल सकता है । इसमें हमें Auto Focus , Portrait Mode , और कई सारे मोड्स मिल जाते है । इसके फ्रंट कैमरे से हम 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।

Samsung Galaxy S25 Ultra Features

Processor

Samsung Galaxy S25 Ultra के इस प्रीमियम और पॉवरफुल फ़ोन में हमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen Elite का पॉवरफुल और लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा । जो की ओक्टा कोर प्रोसेसर है । यह 4.3GHZ की क्लॉक स्पीड को जनरेट करता है । इसमें हमें Adreno 830 का ग्राफ़िक पैक मिल जाएगा ।

Read Also – Apple iPhone 17 Series vs Samsung Galaxy S25 Series

इस फ़ोन में हमें गेम्स खेलने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है क्योकि इसमें हमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ साथ एक फ़ास्ट रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता है जो की फोन की स्मूथनेस को इंक्रीज करता है और जिससे फोन जल्दी काम करता है ।

Ram and Storage

Samsung Galaxy S25 Ultra में हमें 12GB और 16GB का रैम वैरिएंट देखने को मिल सकता है जो की LPDDR 5X का लेटेस्ट वर्जन के साथ आता हैं । इसके साथ साथ इसमें हमें 512GB और 1TB का स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकता है । जो की UFS 4.1 के लेटेस्ट वर्जन के साथ आएगा ।

Battery & Charger

Samsung Galaxy S25 Ultra के बैटरी की बात करे तो यह फ़ोन 5200mAh की बैटरी के साथ आ सकता है । जो की जिसमे हमें 45W का फ़ास्ट चार्जर के साथ आ सकता है । इसके साथ साथ यह 25W का वायरलेस चर्जिंग भी सपोर्ट करेगा । इसमें हमें 5W का रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है ।

Network and Connectivity

Samsung Galaxy S25 Ultra एक 5G फ़ोन है जो की 5G 4G 3G 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है । इसमें हमें E sim का भी फीचर्स मिल जाता है । और बात करे इस फ़ोन की कनेक्टिविटी की तो इसमें हमें Bluetooth 5.4 का लेटेस्ट वर्जन मिलेगा । इसके साथ साथ इसमें Wi-Fi 7 का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिलेगा ।

Read Also – Apple iPhone 18 Pro Max Leaked Features and Price in India

इसके साथ इसमें हमें USB Type – C (3.2) देखने को मिलेगा । इसमें हमें OTG और NFC का भी सपोर्ट मिल जाता है जो की काफी बढ़िया फीचर्स है ।

Samsung Galaxy S25 Ultra Features

Samsung Galaxy S25 Ultra

Other Features

Samsung Galaxy S25 Ultra में हमें और कई सारे फीचर्स मिल जाते है इसमें हमें Circle to Search फीचर के साथ साथ IP69 रेटिंग का भी सपोर्ट मिल जाएगा । यह फ़ोन में कई सेंसर जैसे – Gyroscope , Proximity , Accelerometer , S – Pen , Digital Compass आदि सेंसर भी मिल जायेंगे ।

Samsung Galaxy S25 Ultra Launch Date in India

Samsung Galaxy S25 Ultra के लांच डेट को लेकर काफी न्यूज़ मार्किट में आ रही है । की यह फ़ोन कब लांच होगा । इस फोन के लांच डेट को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं आयी है । लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की यह फ़ोन 17 जनवरी 2025 को लांच हो सकता है । इतना तो पक्का है की यह फ़ोन जनवरी 2025 में लांच होगा ।

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in India on Flipkart

Samsung Galaxy S25 Ultra प्राइस के बात करे तो इस फ़ोन की कीमत भारत में Flipkart पर लगभग INR 1,49,999 से चालू होगी । इसके बेस वैरिएंट की प्राइस लगभग INR 1,49,999 और मैक्स वैरिएंट की प्राइस लगभग INR 1,69,999 रुपये होगी । यह फ़ोन लांच होते ही सभी ऑनलाइन और ओफ्लिने स्टोर्स पर उपलब्ध हो जायेगा ।

// Read More //


Leave a Comment