Moto G35 5G Specifications and Price in India on Flipkart


Introduction – Moto G35 5G

Moto G35 5G एक सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है जो की INR 10,000 के अंदर आपको मिल जाता है इस फ़ोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 16 दिसंबर से चालू होगी इस स्मार्टफोन में हमें एक अच्छा बैटरी डिस्प्ले और कैमरा के साथ साथ एक अच्छा डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है ।

जो की यह फ़ोन कम बजट का फ़ोन होते हुए भी कई सारे फीचर्स के साथ साथ आता है इस फ़ोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स नीचे टेबल में दिए गए है आप देख सकते है ।

Moto G35 5G Specifications

FeaturesSpecifications
StatusLaunched
Launch Date13 December 2024
BrandMotorola
ModelMoto G35 5G
Display6.72 inch FHD+ Display
Resolution1080 x 2400
TypeLTPS LCD
Refresh Rate120Hz
ProcessorUNISOC T 760
Main Camera50MP +8MP
Front Camera16MP
Ram4GB
Storage128GB
Battery5000mAh
Charger18W Fast Charger
Fingerprint TypeSide Mounted Fingerprint
Operating SystemAndroid 14
Audio TypeStereo Speaker
Weight & Diemensions184 gram, 166.3 x 75.98 x 7.8mm
Other FeaturesGyroscope , Proximity , 3.5mm Jack, FM Radio, Moto Gestures
IP RatingIP52
PriceINR 9,999 on Flipkart

Display

Moto G35 5G Specifications
Image Source

यह फ़ोन एक 6.72 inch FHD+ Display के साथ आता है जो की LTPS LCD की टेक्नॉलजी पर बना है इसमें हमें 1080 x 2400 Pixel का रेजुलेशन भी मिल जाता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है

यह फ़ोन में Vison Booster का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है जो की डिस्प्ले की क्वालिटी को और इंक्रीज कर देता है जिससे की आप और अच्छे कलर और शार्पनेस के साथ वीडियो का आनंद ले सके ।

Read Also – Realme 14x 5G Features & Launch Date and Price in India on Flipkart

Design

बात करे अगर इस फ़ोन के डिज़ाइन की तो इसमें हमें PU Vegan Leather का बॉडी देखने को मिल जाता है । यह फ़ोन 184 ग्राम का है जो कि काफी हलके और लाइट वेट फोन है।जो की हमें तीन कलर में यह फ़ोन देखने को मिलता है ।

  1. Leaf Green
  2. Guava Red
  3. Midnight Black

Camera

इस नए Moto G35 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरे का सेटअप दिया गया है जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल जाता है जो की एक एवरेज फोटोज कैप्चर करता है इस फ़ोन के प्राइमरी कैमरे से 4k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है

इस फ़ोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमेरा दिया गया है जो की एक क्लियर पिक्चर कैप्चर करता है और इसमें हमें और कई सारे फीचर्स भी मिल जाते है जिससे कि आप फोटोज को और बेहतर तरीके से कैप्चर कर सकते है और इससे हमें 1080@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Processor

Moto G35 5G के इस फ़ोन में UNISOC T 760 का प्रोसेसर दिया गया है जो की 6nm की टेक्नोलॉजी पर आधारित है और यह एक 5G चिपसेट है । इसमें आप इंटरनेट काफी फ़ास्ट स्पीड में कर सकते है । यह एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है जिसका Clock Speed- 2.2GHz है और GPU- Mali G57 के साथ आता है जिसमे की आप एक नार्मल सेटिंग पर गेमिंग कर सकते है

Moto G35 5G Price in India on Flipkart
Image Source

Battery and Charger

यह एक लो बजट का फ़ोन होते हुए भी इसमें हमें 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो की 18W का फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है जिससे की फ़ोन को जल्दी चार्जर कर सके । और इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने पर हम 1 दिन तो आराम से चला सकते है तथा इस फ़ोन की 0-100% चार्ज करने में लगभग 2.5 घंटे का समय लगता है ।

Read More – Realme GT 7 Pro Price And Features in India

Ram & Storage

Moto G35 5G में हमें केवल एक ही वैरिएंट देखने को मिल जाता है जो की केवल (4GB+128GB ) के साथ आता है क्योकि यह एक लो बजट का फ़ोन होने के कारन इसमें केवल एक रैम और स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलता है ।

Network and Connectivity

यह फ़ोन 5G सपोर्ट के साथ आता है इसके साथ साथ इसमें 12 5G बैंड्स दिए गए जो की काफी बड़ी बात है क्योकि यह एक लो बजट वाला फ़ोन है । और अगर बात करे इस फ़ोन के कनेक्टिविटी की तो इसमें हमें Bluetooth 5.0 देखने को मिल जाता है

और यह Wi-Fi 5 के साथ आता है इस फोन में हमें 3.5mm का जैक भी देखने को मिल जाता है । इस फ़ोन में Dual Hybrid Sim का भी सपोर्ट देखने को मिलता है जो की Nano सिम को सपोर्ट करता है ।

Other Features

Moto G35 5G में Moto कंपनी द्वारा इस फ़ोन में काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाता है इसमें हमें Moto Gestures , Face Unlock , Fingerprint Unlock , Screen Lock , आदि कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स मिल जाते है

इस फ़ोन में Gyroscope , Proximity , Accelerometer , E – compass , Fingerprint आदि और का सेंसर्स भी देखने को मिल जाते है इस फ़ोन के सभी स्पेसिफिकेशन आप इनके ऑफिसियल साइट Motorola .com पर जाके देख सकते है ।

Moto G35 5G Price in India on Flipkart
Image Source

Moto G35 5G Price in India on Flipkart

Moto G35 5G का प्राइस भारत में फ्लिपकार्ट पर लगभग INR 10,000 में देखने को मिल जायेगा और हो सकता है की ऑफर और सेल यह फ़ोन और भी सस्ता हो सकता है अगर आप इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट से खरीदना चाहते है तो यह आपको INR 9,999 में पड़ेगा ।

Moto G35 5G Ram & Storage Variants List and Price

Moto G35 5G में हमें केवल ( 4GB + 128GB ) रैम और स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिलता है जो की एक लो बजट फ़ोन के हिसाब से सही ही है ।

VariantsPrice
Moto G35 5G ( 4GB + 128GB )INR 9,999

Moto G35 5G Price in India on Amazon

Moto G35 5G अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते तो यह फ़ोन आपको लगभग INR 10,000 में मिल जायेगा और अगर Amazon पर ऑफर और सेल चल रहा होगा तो यह आपको INR 8,999 में भी मिल सकता है जहा से आपको अच्छा लगे आप वहा से इस फ़ोन को खरीद सकते है ।

// Read More //

FAQs ?

Does the Motorola Moto G35 5G support 5G connectivity?

Yes , the Motorola Moto G35 5G support 5G connectivity and it comes with 12 5G Bands .

Does the Motorola Moto G35 5G comes with IP68 rating?

No , Motorola Moto G35 5G comes with IP52 rating .

When was the Motorola Moto G35 5G launched in India?

The Motorola Moto G35 5G launched in India on 13 December 2024 .

Where can I buy the Motorola Moto G35 5G in India ?

You can buy the Motorola Moto G35 5G from Flipkart , Amazon and offline stores , where do you want .


Leave a Comment