About – Realme 14x 5G
Realme 14x 5G भारत में बजट फ़ोन के साथ और 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच होने वाला है जिसमे हमें कई सारे नए नए फीचर्स और एक आकर्षक फ़ोन और डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा यह फ़ोन 20 हज़ार के अंदर में भारत में लॉन्च होने वाला है इस फ़ोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और प्राइस नीचे टेबल में देख सकते है ।
Realme 14x 5G Features and Expected Specifications
Features | Specifications (Expected) |
---|---|
Brand | Realme |
Model | 14x 5G |
Launch Date | 18 December 2024 (Announce) |
Display | 6.8 inch, FHD+ , AMOLED Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Resolution | 1080 x 2400 Pixel |
Processor | MediaTek Dimensity 6300 |
Main Camera | 50MP + 13MP + 10MP |
Front Camera | 12MP |
RAM | 6GB/8GB |
Storage | 128GB/256GB |
Operating System | Android 15 |
Fingerprint Type | Side Mounted Fingerprint |
Battery & Charging | 6000mAh, with 45W Fast Charger |
Speaker | Stereo speakers |
IP Rating | IP69 |
Other Features | Gyroscope , Proximity , 5G |
Price | INR 14,999 |
Design
अगर बात करे इस फ़ोन के डिज़ाइन की तो , यह फ़ोन Diamond Cut Design से प्रभावित होकर इस फ़ोन को डिज़ाइन किया गया है । इस फ़ोन के पीछे हमें तीन कैमरे और एक फ़्लैश लाइट का सेटअप दिया गया है।
जो की एक काफी शानदार लुक देती है इस फ़ोन के कैमरे सेटअप को खड़े खड़े लाइन में दिया है । यह फ़ोन तीन कलर में देखने को मिल सकता है तथा इसके साथ साथ इसमें सामने के तरफ Punch Hole Display दिया गया है ।
Read Also –Google Pixel 9A Price in India Flipkart
Display
इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें हमें एक शानदर डिस्प्ले देखने को मिलता है एक बजट फ़ोन के हिसाब से । यह फ़ोन 6.8 inch, FHD+ , AMOLED Display के साथ आता है जो की 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है ।
और इसके साथ यह फ़ोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट होने वाली है जिससे की आप को बहार धुप में फोन को चलाने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है । इस फ़ोन का डिस्प्ले कलर और कंट्रास्ट को काफी तरीके से मैनेज करता है जिससे की वीडियो ,मूवीज या स्ट्रीमिंग करने में आपको काफी मजा आएगा ।
Camera
Realme 14x 5G के कैमरे की बात करे तो इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरा का सेटअप दिया गया है जो की 50MP का मैं कैमरा , 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP का पेरिस्कोप लेंस सेनोर दिया गया है इस फ़ोन के मैं कैमरे से हम काफी अच्छे फोटोज कैप्चर कर सकते है और इस के बैक कैमरे से 1080@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।
और बात करे इस फ़ोन के Front कैमरे के तो इस फ़ोन में 12MP का सेल्फी कैमेरा दिया गया है जो की काफी अच्छी क्वालिटी की सेल्फी इमेज कैप्चर करता है और इसमें हमें Beauty AI का भी फीचर्स भी मिल जाता है इस फ़ोन की फ्रंट कैमरे से हम 1080@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।
Read Also – POCO C75 5G Features and Price in India Flipkart
Processor
भारत में इस बजट फ़ोन में हमें एक नार्मल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है यह फ़ोन MediaTek Dimensity 6300 के साथ आता है जो की 5G चिपसेट है और एक बजट फ़ोन में ज्यादातर यूज होने वाला प्रोसेसर है यह पॉवरफुल प्रोसेसर 6nm की टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो की फ़ोन में काफी फ़ास्ट परफॉरमेंस देता है और कम बैटरी उपयोग करता है जिससे की फ़ोन ज्यादा समय तक चल सके ।
Battery & Charger
अगर बात करे इस फ़ोन के बैटरी और चार्जर की तो इसमें हमें 6000mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है जो की 45W फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है इस फ़ोन को 0-100% चार्ज करने में लगभग 60-70 मिनट लग जाता है तथा इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने पर यह हमें 2 दिन का बैटरी बैकउप आराम से दे देगी । बजट फोन की हिसाब से काफी बढ़िया बैटरी और चार्जर दे रहा है इस फोन में ।
Ram & Storage
फ़ोन को और अच्छे तरीके से परफॉर्म करने के लिए इस स्मार्ट फ़ोन में हमें 6GB/8GB का रैम वैरिएंट मिल जाता है , और अगर बात करे इस फ़ोन की स्टोरेज की तो यह 128GB/256GB का स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिससे की आप ढेर फोटोज , वीडियोस , फाइल्स , आदि को स्टोर कर सकते है ।
Network and Connectivity
अगर बात करे इस फ़ोन के नेटवर्क को तो यह फ़ोन 5G/4G/3G/2G सपोर्ट के साथ आता है और इस फ़ोन के कनेक्टिविटी की बात करे तो यह फोन Bluetooth 5.3 के साथ आता है और Wi-Fi 6 के साथ आता है जो की बजट फ़ोन की हिसाब से सही है और इसमें हमें 3.5mm का जैक भी देखने को मिल जाता है ।
Read Also – POCO M7 Pro 5G Features and Launch Date in India
Other Features
इस फ़ोन में और कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है इसके हमें कई सारे सेंसर जैसे – Gyroscope , Proximity , Accelerometer , Digital Compass आदि सेंसर्स मिल जाते है जो की फ़ोन की फीचर्स में चार चाँद लगा देता है इसमें हमें 3.5mm का जैक भी देखने को मिल जाता है ।
Realme 14x 5G Price in India Flipkart
Realme 14x 5G के इस नए स्मार्ट फ़ोन की प्राइस हमें बहुत ही पॉकेट फ्रेंडली देखने को मिल जाती है जो की इस फ़ोन की प्राइस भारत में फ्लिपकार्ट पर लगभग 14,999 रुपये है जो की ऑफर और सेल में यह फ़ोन की प्राइस और कम हो सकती है इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट पर से भी आप खरीद सकते है ।
Realme 14x 5G Ram & Storage Variants List and Price
Ram And Storage Variants | Price ( Expected) |
Realme 14x 5G ( 6GB + 128GB ) | INR 14,999 |
Realme 14x 5G ( 6GB + 256GB ) | INR 16,499 |
Realme 14x 5G ( 8GB + 128GB ) | INR 17,499 |
Realme 14x 5G ( 8GB +256GB ) | INR 18,999 |
Realme 14x 5G Launch Date in India on Flipkart
यह फ़ोन भारत में 18 दिसंबर 2024 को लांच होने वाली है इसके लांच से पहले ही इस फ़ोन के मार्किट में काफी चर्चे चल रहे है क्योकि यह फ़ोन बहुत ही काम प्राइस पर बहुत ही ज्यादा फीचर्स के साथ साथ 5G सपोर्ट के साथ आता है ।
इस फ़ोन को काफी पसंद किया जा रहा है मिडिल क्लास यूजर्स के द्वारा । क्योकि यह फ़ोन एक मिड बजट वाला फ़ोन है । इस फ़ोन की Flipkart पर 18 दिसम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे को लांच किया जायेगा और उसी समय से इसका सेल चालू होगा ।
// Read More //
- Samsung S26 Ultra Expected Launch Date
- Apple iPhone 18 Pro Max launch Date
- Apple iPhone 18 Pro Max Processor Comes With A20 Pro Bionic Chip
Frequently Asked Questions
What are the key features of Realme 14x 5G?
- Realme 14x 5G comes with 6.8 inch , AMOLED,FHD+ Display with 120Hz fast refresh rate .
- It is powered by MediaTek Dimensity 6300 5G chipset which is made on 6nm technology .
- Realme 14x 5G have 50MP Primary camera and 12MP Front camera
- It have 6000mAh battery and 45W fast charger .
- The device is IP-69 rated for dust and water resistance
- Available in three colors: Black, Red, and Gold
When in Realme 14x 5G launching in India ?
The Realme 14x 5G is ready to launch on 18 December 2024
What is the price of Realme 14x 5G in India ?
The Realme 14x 5G price is around INR 15,000 in India on Flipkart .
Where can I buy the Realme 14x 5G in India ?
The Realme 14x 5G will be available for purchase on Flipkart , Amazon and offline stores in India .
Is the Realme 14x 5G support 5G ?
Yes, the Realme 14x 5G support 5G networks or sim .