Introduction – POCO C75 5G
POCO C75 5G एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है जो की हमें कम बजट में देखने को मिल सकता है तथा इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो की महंगे फ़ोन में होते है इस फ़ोन में एक बड़ी बैटरी और एक अच्छा कैमरा और डिस्प्ले देखने को मिल जाता है इस फ़ोन के सभी डिटेल्स नीचे दिया गया है ।
POCO C75 5G Features and Specifications
Features | Specifications |
---|---|
Launch Date | 17 December 2024 |
Brand | POCO |
Model | C75 5G |
Display | 6.88 inch HD+ Display |
Brightness | 600 Peak Brightness |
Resolution | 720 x 1600 |
Type | IPS LCD |
Refresh Rate | 120Hz |
Processor | Snapdragon 4s Gen 2 |
Main Camera | 50MP ( Sony LYT – 600 ) +2MP |
Front Camera | 5MP |
Ram | 4GB/6GB |
Storage | 64GB/128GB |
Battery | 5160mAh |
Charger | 18W Fast Charger |
Fingerprint Type | Side Mounted Fingerprint Sensor |
Operating System | Android 14 |
Speaker | Loud Speaker |
Weight & Diemensions | 220 gram, 76.4 x 167.7 x 8.23 mm |
Other Features | Gyroscope , Proximity , 3.5mm Jack |
IP Rating | IP54 |
Price | INR 7,999 |
Display
POCO C75 5G में एक 6.7inch का IPS LCD , HD+ Display डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है और यह 720 x 1600 पिक्सेल के Resolution के साथ आता है इसमें हमें वाटर ड्राप नोच देखने को मिलता है
Read Also- POCO M7 Pro Only 9,999 on Flipkart Check Here
जो की Eye केयर टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिससे की हमें मोबाइल को लगातार चलाने में आँखों को कोई दिक्कत और जलन नहीं होगी । फ़ोन में मूवी देखने या वीडियो देखने या फिर स्ट्रीमिंग करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है ।
Design and Color Variant
यह फ़ोन एक नार्मल डिज़ाइन के साथ आता है जिसमे की पीछे का कवर प्लास्टिक और साइड फ्रेम भी प्लास्टिक का बना हुआ है और फ्रंट में हमें Corning Gorilla Glass 5 का सपोर्ट देखने को मिलता है जो की Water Drop Display के साथ आता है पीछे की तरफ हमें दो कैमरे का सेटअप देखने को मिलता है।
Color Variant |
POCO C75 5G ( Aqua Bliss ) |
POCO C75 5G ( Enchanted Green ) |
POCO C75 5G ( Silver Stardust ) |
Camera
POCO C75 5G में हमें एक नार्मल कैमेरा का सेटअप देखने को मिल जाता है इस फ़ोन के पीछे में दो कैमरे प्राइमरी कैमेरा का सेटअप दिया गया है जो की 50MP का में कैमेरा है और 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर है जो की इस फ़ोन में हमें एक नार्मल पिक्चर कैप्चर कर सकते है ।
इसके साथ इसके प्राइमरी कैमरे से 1080@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमेरा मिल जाता जो की एक क्लियर और अच्छी फोटोज कैप्चर करता है और इस फ़ोन के फ्रंट कैमरे से 720@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।
Processor
इस कम बजट वाले स्मार्टफोन में हमें एक कQualcomm का प्रोसेसर मिल जाता है जो की Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 का प्रोसेसर के साथ आता है जो की Octa Core प्रोसेसर है इसका Clock Speed 2.0GHz है और इसमें हमें GPU Adreno का ग्राफ़िक मिल जाता है ।
Read Also –Samsung S25 Specs & Launch Date and Price in India Flipkart
जो की फ़ोन में गेम खेलने में गेम्स के ग्राफ़िक को और बढ़ाता है जिससे की आप और अच्छे तरीके से गेम्स खेल पाए यह प्रोसेसर 4nm की टेक्नॉलजी पर आधारित है । और यह एक 5G प्रोसेसर है ।
Ram and Storage
इस बजट स्मार्टफोन में 4GB/6GB का रैम वैरिएंट्स मिल जाता है और इसके साथ साथ इसमें 4GB का वर्चुअल रैम भी मिल जाता है जिसे आप सेटिंग्स में जाके चालू कर सकते है और इस फ़ोन के स्टोरेज की बात करे तो इसमें 64GB/128GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है लेकिन आप इसमें Memory Card लगाकर स्टोरेज को और बढ़ा सकते है ।
Connectivity
बात करे अगर इस फ़ोन की कनेक्टिविटी का तो इसमें हमें Bluetooth 5.2 का सपोर्ट मिल जाता है इसके साथ साथ इसमें हमें 5G का सपोर्ट भी मिलता है जो की इस फ़ोन के दूसरे लो बजट वाले फ़ोन से अलग बनाती है इसमें हमें Wi-Fi 5 का सपोर्ट मिल जाता है इंटरनेट उपयोग करने के लिए ।
Other Features
POCO C75 5G में कई सारे सेंसर्स जैसे – Gyroscope , Proximity , Accelerometer , Digital Compass आदि कई सारे सेंसर सेंसर्स मिल जाता है जो की हमारे लिए काफी उपयोगी होते है । इसके साथ साथ इसने हमें सिक्योरिटी के लिए Screen Lock , Fingerprint , Face Unlock आदि जैसे फीचर्स मिल जाते है इसमें हमें Earphones और Headphones कनेक्ट करने की लिए 3.5mm का जैक भी दिया गया है जो की काफी काम में आता है ।
POCO C75 5G Price in India Flipkart
इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट पर से खरीदने के लिए कई सारे लोग जानना चाहते है की इस फ़ोन की प्राइस Flipkart पर कितनी है तो मैं उनकी जानकारी के लिए बता दू की इस फ़ोन की प्राइस Flipkart पर लगभग INR 7,999 रुपये है जो की एक लो बजट का स्मार्टफोन है लेकिन इसमें हमें फीचर्स कई सारे मिल जाते है ।
POCO C75 5G Price in India Amazon
अगर आप इस फ़ोन को Amazon से खरीदना चाहते है तो आप की जानकारी के लिए बता दू की इस फ़ोन की प्राइस Amazon पर लगभग INR 7,999रुपये है जो की इस फ़ोन पर ऑफर के समय यह फ़ोन और भी सस्ता हो सकता है
POCO C75 5G All Variants Price in India
भारत में इस फ़ोन के सभी वैरिएंट्स का प्राइस बहुत हि लो बजट का है क्योकि यह लो बजट वाला फ़ोन है इसके खासकर गरीब लोगो के लिए बनाया गया है जो महंगे फ़ोन्स नहीं खरीद सकते है इस फ़ोन के सभी वैरिएंट्स का प्राइस नीचे दिया गया है ।
Ram And Storage Variants | Price ( Expected) |
POCO C75 5G ( 4GB + 64GB ) | INR 7,999 |
POCO C75 5G ( 4GB + 128GB ) | INR 8,990 |
// Read More //
- POCO M7 Pro 5G Launch Date in India
- POCO M7 Pro 5G Features and Specifications
- Google Pixel 9A Price in India on Flipkart
Frequently Asked Questions ( FAQs )
Where can you buy the POCO C75 5G in India ?
The POCO C75 5G will be available for purchase on Flipkart from 17 December 2024 .
When was the POCO C75 5G launched in India?
The POCO C75 5G was officially launched in India on 17 December 2024 .
What is the expected price of POCO C75 5G in India?
The POCO C75 5G expected to priced around ₹7,999 in India.
What is the price of the POCO C75 5G on Flipkart?
The POCO C75 5G is priced at around ₹7,999 on Flipkart .