About – POCO M7 Pro 5G
POCO M7 Pro 5G एक बजट स्मार्टफोन है जो की एवरेज फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आता है यह फ़ोन में हमें कई सारे नए नए फीचर्स देखने को मिल जाते है । यह फोन में हमें एक अच्छा डिस्प्ले और अच्छी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है इस फोन के सभी फीचर्स नीचे दिए गए है ।
POCO M7 Pro 5G Features and Specifications
Features | Specifications |
---|---|
Model | M7 Pro 5G |
Launch Date | 17 December 2024 |
Display | 6.8 inch, GOLED FHD+ , AMOLED Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Resolution | 1080 x 2460 Pixel |
Processor | MediaTek Dimensity 7025 Ultra |
Main Camera | 64MP ( Sony LYT 600 ) + 2MP |
Front Camera | 20MP |
RAM | 6GB/8GB |
Storage | 128GB/256GB |
Operating System | Android 14 |
Fingerprint Type | In Display Fingerprint |
Battery & Charging | 5110mAh, with 45W fast charging |
Speaker | Stereo speakers |
Weight & Dimensions | 189 grams, 76.3 x 168.7 x 8.2 mm |
IP Rating | IP64 |
Other Features | Gyroscope , Proximity , 3.5mm Jack , 5G |
Price | INR 13,999 |
Display
यह फ़ोन 6.8 inch, GOLED FHD+, AMOLED Display के साथ आता है जो की एक अच्छा डिस्प्ले है । यह फ़ोन 1080 x 2460 Pixel रेजुलेशन के साथ आता है इस फ़ोन में वडियो देखने और मूवीज देखने या फिर नार्मल उपयोग करने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है फ़ोन को और स्मूथर बनाने के लिए इसमें 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है ।
Read Also – Realme 14x 5G Features & Launch Date and Price in India – Flipkart
Design
इस फ़ोन में हमें फ्रंट में Corning Gorilla Glass 5 का सपोर्ट देखने को मिल जाता है जो की फ़ोन को टूटने से बचता है इस फ़ोन का डिज़ाइन , पीछे दो कैमरे का सेटप दिया गया है। और यह Punch Hole Display टाइप के साथ आता है जो की इस फ़ोन को काफी प्रीमियम फ़ोन बनाता है ।
Camera
POCO M7 Pro 5G के इस नए स्मार्टफोन में हमें दो कैमरे का सेटअप देखने की मिलता है जो की 64MP Sony LYT 600 का में कैमेरा और 2MP का माइक्रो कैमरा के साथ आता है इस फ़ोन के प्राइमरी कमरे से 1080@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है इस फ़ोन में Portrait मोड जैसे फीचर्स मिल जाते है और इसमें OIS का भी सपोर्ट देखने को मिलता है ।
इस फ़ोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है जो की एक अच्छी फोटोज और वीडियो कैप्चर करता है इस फ़ोन के इसके फ्रंट कैमरे से 1080@30FPS का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है । फ्रंट कैमरे से हम वीडियो कॉल और फेस अनलॉक फीचर्स के साथ फोटोज और वीडियोस भी कैप्चर कर सकते है ।
Processor
इस नए स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिप लगाया गया है जो की फ़ोन के सभी नार्मल टास्क को आसानी से कर देता है यह प्रोसेसर एक नया प्रोसेसर जो की लो बजट के फ़ोन्स में देखने को मिलता है यह फ़ोन का CPU 2.5 GHz और ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है ।
इस फ़ोन में आप नार्मल ग्राफ़िक्स पर और लो सेटिंग्स पर गेमिंग कर सकते है लेकिन ज्यादा देर तक इस फ़ोन में आप गेमिंग नहीं कर सकते है । क्योकि यह फ़ोन एक लो बजट फ़ोन है लेकिन आपको यह आपके सभी नार्मल टास्क को आसानी कर देगा।
Battery and Charger
POCO M7 Pro 5G के इस फ़ोन में 5110mAh का बैटरी और 45W का चार्जर देखने को मिल जाता है जो की फ़ोन को काफी फ़ास्ट चार्ज करता है क्योकि यह फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है । इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने पर आपको यह 1 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगा ।
Other Features
इस फ़ोन में 5G का सपोर्ट के साथ साथ 3.5mm का जैक , के साथ साथ IP64 का रेटिंग भी देखने को मिल जाता है इसके साथ साथ इसमें हमें कई सेंसर भी देखने को मिल जाता है जैसे की Gyroscope , Proximity , Accelerometer , Compass सेंसर्स भी देखने को मिल जाता है ।
इसके साथ साथ इसमें हमें In Display Fingerprint , Face Unlock जैसे फीचर्स भी मिल जाते है जो की फ़ोन को और सिक्योर बनाता है और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 और Wi Fi 6 मिल जाता है ।
POCO M7 Pro 5G Launch Date in India Flipkart
POCO M7 Pro 5G के यह फ़ोन 17 December 2024 को दोपहर 12 बजे लांच हुआ है लेकिन इस फ़ोन की सेल 20 दिसंबर से चालू होगा । इसके साथ साथ इस फ़ोन पर ऑफर और डिस्काउंट भी चल रहा है जिसमे आप 1000 का डिस्काउंट पा सकते है ।
POCO M7 Pro 5G Launch Date in India Amazon
POCO ने POCO M7 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में 17 दिसम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे इस फ़ोन को लांच किया है।जो की इसके साथ साथ POCO C75 5G फ़ोन को भी लांच किया गया है । दोनों की सेल हमें 20 दिसम्बर से देखने को मिल जाती है ।
POCO M7 Pro 5G Price in India Flipkart
इस फ़ोन की प्राइस भारत में Flipkart पर 12,999 में देखने को मिल जाएगी जो की यह फ़ोन मिड रेंज फ़ोन होने वाला है क्योकि POCO केवल मिड रेंज और लो रेंज के यूजर्स के टारगेट करता है जिससे की मार्किट में उनकी जगह बनी रहे । वैसे तो इसकी Actual प्राइस 13,999 है लेकिन इसमें आपको 1000 का डिस्काउंट भी मिल सकता है ।
POCO M7 Pro 5G Price in India Amazon
इस फ़ोन को प्राइस भारत में Amazon पर लगभग 13,999 रुपये में देखने को मिल जायेगा जो की एक लो बजट और पॉकेट फ्रेंडली फ़ोन होने वाला है यह फ़ोन Amazon पर 12,000 रुपये तक खरीद सकते है
// Read Also //
- POCO C75 5G Features and Price in India Flipkart
- Nothing Phone 3 Launch Date in India Officially
- Google Pixel 9A Price in India Flipkart