Introduction –
Nothing Phone 3a के बारे में मैं आपको बात दू की यह स्मार्टफोन आने वाला फ़ोन है जो की अभी एक इसके रिलीज़ और लांच डेट को लेकर अभी तक कोई Official की तरफ से कोई न्यूज़ नहीं आयी है हालांकि इसकी अनुमानित रिलीज़ डेट और लीक्स को लेकर कई सारे बाड़े बड़े साइट और चैनल पर खबर आ रही है ।
Nothing Phone 2a Plus एक नई स्मार्टफोन है जो की अभी जल्दी ही 2024 को लांच हुआ है जिसमे की हमें कई सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते जो की और फ़ोन को काफी टक्कर देता है तो इलसिए इसमें मैंने Nothing phone 3a और Nothing Phone 2a Plus को कपड़े किया है ।
Expected Upgrades in Nothing Phone 3a from nothing phone 2a Plus
Nothing Phone 3a में हमें Nothing Phone 2a Plus के मुकाबले कुछ और ज्यादा फीचर्स मिल सकते है और इसमें हमें कैमरों में कुछ उपग्रडेस देखने को मिल सकता है और हो सकता है की यह Qualcomm Snapdragon के लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है ।
इसमें हमें फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ साथ डिस्प्ले में काफी बदलाव और हाई क्वालटी का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है इस फ़ोन में लगभग सभी स्पेक्स और फीचर्स में बदलाव देखने को मिल जायेगा । नीचे टेबल में आप इन दोनों फ़ोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देख सकते है ।
Nothing Phone 3a Vs Nothing Phone 2a Plus Comparison
Features | Nothing Phone 3a (Expected) | Nothing Phone 2a Plus |
Launch Date | January 2025 (Expected) | 05 March 2024 |
Model | Phone 3a | Phone 2a plus |
Display | 6.8 inch ,Flexible LTPO AMOLED | 6.7 inch ,Flexible AMOLED |
Refresh Rate | 144Hz | 120Hz |
Resolution | 1080 x 2480 Pixel | 1084 x 2412 pixel |
Brightness | 1500nits Peak | 1300nits Peak |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 | MediaTek Dimensity 7350 Pro |
Ram | 8GB/12GB | 8GB/12GB |
Storage | 128GB/256GB/512GB | 256GB |
Rear Camera | 50MP+ 50MP +32MP with OIS & EIS , Auto Focus | 50MP + 50MP with OIS & EIS ,Auto Focus |
Front Camera | 50MP | 50MP |
Battery | 5500mAh | 5,000mAh |
Charging | 65W | 50W |
Operating System | Android 15 with Nothing OS 3.0 | Android 14 with Nothing OS 2.6 |
Fingerprint Sensor | In Display Fingerprint | In Display Fingerprint |
Weight | 210 Gram | 190 Gram |
Diemension | 163.5 x 77.6 x 8.6 mm | 161.7 mm x 76.3 x 8.5 mm |
Price | INR 35,000 | INR 28,000 |
Other Features | NFC , Face Unlock, Glyph Interface | NFC , Face Unlock, Glyph Interface |
IP Rating | 58 | 54 |
1. Display
Nothing Phone 3a में हमें एक 6.8 inch ,Flexible LTPO AMOLED का FHD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो की 144Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें हमें HDR10 के साथ 1.4 बिलियन कलर भी इस डिस्प्ले में देखने को मिल सकता है जो की फ़ोन को बहुत ही अच्छा और प्रीमियम क्वालिटी प्रदान करती है ।
Nothing Phone 2a Plus एक नई स्मार्टफोन है जिसमे हमें 6.7 inch ,Flexible AMOLED का FHD+ डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो कि 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है इसमें हमें 1.0 बिलियन का कलर इस डिस्प्ले में देखने को मिलता है जो ी हमें एक अच्छा कलर और कंट्रास्ट प्रदान करता है ।
2. Design And Build Quality
Nothing Phone 3a हमें ट्रांसपेरेंट बैकग्रांउड के साथ साथ यह फ़ोन हमें एक अलग मॉडल में दिखने वाला है इस फ़ोन 77.6 x 163.5 x 8.6 mm की इसकी लम्बाई चौड़ाई और उचाई है और फ़ोन 210 ग्राम का हो सकता है । और यह अलुमिनियम फ्रेम , प्लास्टिक बैक , और सामने में गोरिल्ला गिलास 6 के साथ आ सकता है ।
Nothing Phone 2a Plus के इस फ़ोन में ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड मिलता है और इस फ़ोन की लम्बाई चौड़ाई और उचाई 161.7 mm x 76.3 x 8.5 है इस फ़ोन अलुमिनियम फ्रेम पल्स्टिक बैक और फ्रंट में गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है से बना है । जो की फ़ोन को डैमेज और टूटने से बचाता है ।
3. Processor
Nothing Phone 3a में हमें Snapdragon 8 Gen 3 का का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है यह 4nm पर आधारित है ।जो की फ़ास्ट और पॉवरफुल प्रोसेसर है इस फ़ोन में हमें 3.4GHZ की क्लॉक स्पीड और ओक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है इस फ़ोन में Adreno 740 का GPU ग्राफ़िक मिल जाता है जो की गेमिंग करते समय ज्यादा काम आता है ।
Nothing Phone 2a Plus के इस नए समर्टफोने में हमें MediaTek Dimensity 7350 Pro का फ़ास्ट प्रोसेसर दक्खने को मिलता है जो की 3.0GHZ की क्लॉक स्पीड और ओक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है इसमें Mali G610 का GPU ग्राफ़िक मिल जाता है यह प्रोसेसर 4nm पर बनाया गया है जिससे यह काम पावर यूज करे और देर तक इसकी बैटरी को चलाये ।
4. Camera
Nothing Phone 3a में हमें तीन कैमरा का प्राइमरी सेटअप देखने को मिल सकता है जो की 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है इस फ़ोन के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जायेगा यह फ़ोन प्राइमरी कैमेरा से 8k@30FPS और फ्रंट कैमेरा से 4k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा ।
Nothing Phone 2a Plus में हमें दो कैमरा का प्राइमरी सेटअप देखने को मिल जाता है जो की 50 का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमेरा देखने को मिलत और इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है इसमें हमें प्राइमरी कैमरे से 4k@30FPS और फ्रंट कैमरा से 1080@30/60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड करते है ।
5. Ram & Storage
Nothing Phone 3a मे हमें 128/256GB/512GB का स्टोरेज ऑप्शन और 8GB/12GB/16GB का रैम ऑप्शन देखने को मिल सकता है जो की वर्जन UFS 3.1 और LPDDR5 के साथ आ सकता है ।]
Nothing Phone 2a Plus में हमें केवल 256GB का स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलता है जो की 8GB/12GB रैम ऑप्शन के साथ देखने को मिलत है जो की UFS 2.1 के साथ आता है ।
6. Network Connectivity
Nothing Phone 3a में हमें 5G सपोर्ट के साथ आता है इसमें भी हमें दो 5G सिम उसे कर सकते है इसमें हमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 का लेस्टेस्ट वर्जन के साथ देखने को मिल सकता है और इसमें NFC का भी सप्पोर्ट है ।
Nothing Phone 2a Plus फ़ोन भी 5G फ़ोन है यह फ़ोन में दोनों 5G सिम यूज कर सकते है और यह Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.3 वर्जन के साथ मार्किट में लांच हुआ है इसमें हमें NFC का भी सपोर्ट देखने को मिलता है ।
7. Other Features
Nothing Phone 3a और Nothing Phone 2a Plus दोनों फ़ोन में ही हमें लगभग एक ही तरह के सेंसर देखने को मिलते है जो इस फ़ोन में हमें Gyroscope , Proximity , Compass , Accelerometer , Glyph Interface , In Display Fingerprint , Haptic , आदि सेंसर देखने को मिल जाते है दोनों में ही FM Radio और 3.5mm का Jack नहीं देखने को मिलता है ।
8. Price
Nothing Phone 3a Expected Price in India
इस फ़ोन की प्राइस इंडिया में लगभग 35,000 – 40,000 के बीच में देखने को मिल सकती है क्योकि अभी इसके पिछले वाले फ़ोन की कीमत लगभग 28,000 है तो इस अनुमान से इसकी प्राइस प्राइस उतना ही होगा । हालांकि यह केवल अनुमानित प्राइस है सच प्राइस कुछ और हो सकती है ।
Nothing Phone 2a plus Price in india
यह फ़ोन भारत में शुरू शुरू में काफी महंगा लांच हुआ था लेकिन भारत में इतने महंगे फ़ोन को खरीद नहीं पाया इसलिए बाद में इसके प्राइस को घटाकर लगभग 28,000 तक कर दिया गया है यह फ़ोन शुरू में लगभग 35,000 में लांच हुआ था ।
Conclusion
दोनों फ़ोन्स के प्राइस और फीचर्स को देखने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है की जो आने वाली फ़ोन Nothing Phone 3a है इसमें हमें कई नए नए फीचर्स और काफी फीचर्स में बदलाव किया गया है यह फ़ोन अगर 40,000 तक लांच होगा तो यह फ़ोन वैल्यू फॉर मनी वाला फ़ोन होने वाला है ।
और वही दूसरे तरफ Nothing Phone 2a plus आपको 28,000 में आपको मिल जाता है जिसमे हमें कई फीचर्स देखने को मिल जाते है लेकिन इसमें हमें प्रोसेसर में थोड़ी कमी लग रही है प्रोसेसर थोड़ा और पॉवरफुल होना चाहिए था आप इस फ़ोन को नार्मल यूज करने के लिए खरीद सकते है बाकी तो आपो Nothing Phone 3a पर जाए ।