Introduction
Nothing Phone 3a एक आने वाला स्मार्टफोन हैं जो की अभी तक लांच नहीं हुआ है यह फ़ोन हमें जुलाई 2025 में देखने को मिल सकता है ।इसमें हमें कई सारे नए नए फीचर्स , लीक्स और कई सारे रुमर की हिसाब से देखने को मिल जायेगा यह फ़ोन एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है पिछली बार की तरह इस फ़ोन का प्राइस ज्यादा होगा
Nothing Phone 2a एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जो की अपने शानदार और नए लुक्स के लिए जानी जाती है जो कि ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड के साथ आता है जो की फोन को काफी प्रीमियम बनता है लुक्स भी शानदार देता है ऐसे में Nothing Phone 3a का भी लॉन्च होने की खबर और डेट बताई जा रही जो की अनुमानित डेट और फीचर्स होंगे ।
Expected Upgrades in Nothing Phone 3a from nothing phone 2a
Nothing Phone 3a में हमें कई सारे नए नए फीचर्स देखने को मिल सकता है जो की हो सकता है की इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर देखने को मिले और इस फ़ोन में Ai features भी देखने को मिल जायेगा जो की काफी सुधार किया गया है इस फ़ोबैटरी और चार्जर में भी काफी उपग्रडेस देखने को मिल सकता है
जो की हो सकता है 65W का फ़ास्ट चार्जर और 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है इसमें हमे Nothing Os 2.6 देखने को मिल जायेगा जो की Android 15 पर आधारित होगा यह Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 वर्जन के साथ आएगा जो की लेटेस्ट वर्जन है ।
Nothing Phone 3a vs nothing phone 2a Comparison
Features | Nothing Phone 3a | Nothing Phone 2a |
Launch Date | January 2025 (Expected) | 05 March 2024 |
Model | Phone 3a | ROG Phone 8 |
Display | 6.8 inch ,Flexible LTPO AMOLED ,120Hz | 6.7 inch ,Flexible LTPO AMOLED ,120Hz |
Resolution | 1080 x 2480 Pixel | 1080 x 2412 pixel |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 | MediaTek Dimensity 7200 Pro |
Ram | 8GB/12GB | 8GB/12GB |
Storage | 128GB/256GB/512GB | 128GB/256GB |
Rear Camera | 50MP+ 50MP +32MP | 50MP + 50MP |
Front Camera | 50MP | 32MP |
Battery | 5500mAh | 5,000mAh |
Charging | 65W | 45W |
Operating System | Android 15 with Nothing OS 2.6 | Android 14 with Nothing OS 2.5 |
Fingerprint Sensor | In Display Fingerprint | In Display Fingerprint |
Weight | 235 Gram | 190 Gram |
Diemension | 77.6 x 163.5 x 8.9 mm | 161.74×76.32×8.5 mm |
Price | INR 35,000 | INR 29,000 |
Other Features | NFC , Face Unlock, Glyph Interface | NFC , Face Unlock, Glyph Interface |
IP Rating | 58 | 54 |
Design and Build Quality
Nothing Phone 3a में हमें ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड के साथ साथ इसमें हमें कई बदलाव किये गए है जो की पिछले (a) सीरीज से काफी प्रीमियम फ़ोन वाला है जिसमे की हमें प्लास्टिक बैक और अलुमिनियम साइड फ्रेम देखने को मिल जायेगा जो की फ़ोन को लाइट वेट और काफी प्रीमियम बना देता है और फ्रंट में Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है जो की फ़ोन को गिरने पर टूटने से बचता है
Nothing Phone 2a के इस फ़ोन में हमें इसमें भी बैक में प्लास्टिक का ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड देखने को मिलता है और यह भी अलुमिनियम फ्रेम के साथ आता है इसमें भी हमें Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है यह फ़ोन भी काफी प्रीमियम स्मार्टफोन है
Display Features
Nothing Phone 3a में हमें एक हाई क्वालिटी का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो 6.8 inch , FHD+ ,Flexible LTPO AMOLED और 120Hz की फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आएगा जो की HDR10 को भी सपोर्ट करता है इसमें हमें 1080×2480 पिक्सेल का रेजुलेशन देखने को मिलेगा और यह 12 bit कलर के साथ आएगा और 1500nits का पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकता है
Nothing Phone 2a यह फ़ोन 6.7 inch , का FHD+ Flexible LTPO अमोलेड और 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है जो की 10 बिलियन कलर को सपोर्ट करता है इसमें हमें एक 1080×2412 पिक्सेल का रेजुलेशन का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो की डिस्प्ले में काफी डिटेल्स और क्वालिटी को और बढ़ाता है । इसमें हमें 1300 निट्स क पीक ब्राइटनेस मिलता है
Performance and Hardware
Nothing Phone 3a में एक Snapdragon 8 Gen 3 पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो की 3.4 GHz का क्लॉक स्पीड और ओक्टा कोर प्रोसेसर प्रदान करता है इसमें हमें Adreno 740 का ग्राफ़िक मिल जाता है जो की फ़ोन की ग्राफ़िक्स को और इंक्रीज करता है ।
इस फ़ोन हमें 8GB/12GB का रैम देखने को मिलेगा और 128GB/256GB/512GB का स्टोरेज देखने को मिल सकता है जो लेटेस्ट वर्जन UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR4 का रैम वर्जन देखने को मिल सकता है
Nothing Phone 2a में हमें MediaTek Dimensity 7200 Pro का 5G प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की 2.8GHz का क्लॉक स्पीड जेनेरेट करता है और इसमें ओक्टा कोर प्रोसेसर होता है इस फ़ोन Mali G610 का ग्राफ़िक देखने को मिल जाता है जो की नार्मल गेमिंग करा देता है
Camera
Nothing Phone 3a में हमें तीन कैमरे का प्राइमरी सेटअप देखने को मिल सकता है जो की 64MP का Main कैमरा (IMX766)और 50MP का अल्ट्रा वाइड और 34MP का पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है और फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिले जिसमे की 4k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सके और प्राइमरी कैमरे से 8k@24FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सके
इसके प्राइमरी कैमरा में OIS का सपोर्ट देखने को मिल सकता है जो की फ़ोन को इमेज या वीडियो कैप्चर करते समय लेंस को स्टेबल रखता है जिससे फ़ोन में और अच्छे से वीडियो और इमेज कैप्चर हो ।
Nothing Phone 2a के इस फ़ोन में हमें दो कैमरे का प्राइमरी सेटअप देखने को मिलता हैं जो की 50MP का Main कैमेरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमेरा के साथ आता है और फ्रंट में 32MP का सेल्फि कैमेरा दिया गया है जो की इमेज को डिटेल्स प्रदान करता है
इस फ़ोन के प्राइमरी कैमरे से हमें 4k@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और इसके फ्रंट कैमरे से 1080@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और इसमें भी हमें प्राइमरी कैमरे में OIS का सपोर्ट देखने को मिल जाता है ।
Battery Life and Charging
Nothing Phone 3a के इस नए फ़ोन में हमें 5500mAh की बैटरी और 65W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है जो की फ़ोन को केवल 50 मिनट में 0-100% कर सकता है और इस फ़ोन में एक बार चार्ज करने पर लगभग 32 घंटे का वीडियो प्लेबैक देखने की मिल सकता है और इस फ़ोन में 25W का वायर लेस्स चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है और जो की 10W का रेवेर्स चार्जिंग भी प्रदान करता है ।
Nothing Phone 2a में हमें 5000mAh की एक बैटरी देखने को मिलती है जो की 45W चार्जर के साथ आता है इस चार्जर से हमें फ़ोन को लगभग 80 मिनट में 0-100% बैटरी चार्ज कर सकते है और इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने पर यह हमें 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक देता है और इसमें हमें 15W का वायर लेस्स चार्जिंग और 5W का रिवर्स चार्जिंग देखने को मिलता है ।
Software and User Interface
Nothing Phone 3a हो सकता है की यह लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर आधारित हो और यह Android 15 पर आधारित होगा और OS 2.6 के साथ आएगा जो की 4 साल का एंड्राइड अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगा जिसमे की कई नए नए फीचर्स और कस्टमइजशन देखने को मिल सकता है यह फ़ोन हमें Clean UI प्रदान करता है ।
Nothing Phone 2a में हमें तीन साल का Android अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट देता है जो की फ़ोन को हम Android 17 तक अपडेट कर सकते है । इस फ़ोन में कई सारे फीचर्स देखने को मिलते है जो की फ़ोन को थोड़ा कूल बनताहै
Price and Value for Money
Nothing Phone 3a एक मिड रेंज वाला फ़ोन होने वाला है जो की इसकी अनुमानित प्राइस भारत में लगभग 35,000 – 40,000 के बीच में देखने को मिल सकती है जो की एक मिड रंगे वाला फ़ोन है । इनका Nothing Phone 2a का प्राइस इन्होने भारत के मार्किट को बिना समझे ही काफी हाई कर दिया था जिससे फ़ोन्स ज्यादा सेल नहीं हो पायी ।
Nothing Phone 2a का प्राइस भारत में लगभग 30,000 है जो की एक मिड रंगे वाला फ़ोन है यह फ़ोन में प्राइस के हिसाब से फीचर्स की कोई कमी नहीं लेकिन थोड़ा प्रोसेसर और अपग्रेड करना चाहिए था लेकिन यह प्रोसेसर ख़राब नहीं है । इस फ़ोन में आप हैवी गेमिंग नहीं कर सकते है क्योकि प्रोसेसर उतना पॉवरफुल नहीं है