Samsung S26 Ultra Expected Launch Date ,Price And Features
Introdution – Samsung Galaxy S26 Ultra
Samsung S26 Ultra का लीक्स और रुमर उड़ रहा है की और Samsung S26 Ultra की लांच डेट क्या है और कब होगी। लीक्स और रुमर के हिसाब से Samsung S26 Ultra हमें January 2025 देखने को मिल जायेगा जिसकी कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई है जिसमे हमें 7,000mah की बैटरी और 80W का चार्जर भी देखने को मिल जाता है।
Samsung S26 Ultra में और कई सरे तगड़े तगड़े फीचर्स मिल जाता है जिसमे हमें Qualomm Snapdragon का प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा और इस फ़ोन AI फीचर्स को और भी अपग्रेड किया गया है पूरा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आप नीचे टेबल में देख सकते है।
Samsung S26 Ultra Expected Features
Feature | Specification(Expected) |
---|---|
Display | |
Size | 6.8 inch Dynamic AMOLED 4X Display |
Resolution | 3765×1660 pixels |
Refresh rate | 165Hz |
Brightness | Up to 5500 nits for outdoor visibility |
Processor | |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 |
CPU | Octa-core processor with a clock speed of up to 5.3GHz |
GPU | Adreno 900 |
Camera | |
Rear camera | Quad-camera setup |
Main Sensor | 200MP |
Ultrawide Lens | 108MP |
Telephoto Lens | 48MP with 5x optical zoom |
Periscope Lens | 50MP with 10x optical zoom |
Front camera | 60MP Selfie Camera with autofocus |
Battery | |
Capacity | 7,0000mAh |
Charging | 80W fast charging, 45W wireless charging |
Storage | |
RAM | 12GB/16GB/24GB |
Storage | 512GB/1TB/2TB |
Other features | |
Operating system | Android 16 with One UI 8 |
Fingerprint sensor | In-display fingerprint sensor |
Water and dust resistance | IP69/70 rating |
5G connectivity | Supports 5G networks |
Satellite connectivity | Potential for satellite communication |
Expected Launch Date | 17 January 2026 |
Please note that these are just expected features and leaks.
Samsung S26 Ultra Detailed Features
1. Display
Samsung S26 Ultra में हमें एक 6.8 inch Dynamic AMOLED 4X Display का एक हाई क्वालिटी का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है और इसमें हमें 165Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता जो की फोन को काफी स्मूथ कर देता है और इसमें 3765×1660 pixels Resolution देखने को मिल जाता है जो की डिस्प्ले की कॉलिटी और कलर को इंक्रीज कर देता है।
यह फोन में गेमिंग करने मूवीज देखने और स्ट्रीमिंग करने में बहुत ही मज़ा आएगा क्योकि इसकी डिस्प्ले की क्वालिटी सभी फ़ोन्स से काफी अच्छी क्योकि सैमसंग अपने डिस्प्ले के कारण जाना ही जाता है और इसमें HDR10+ का भी सपोर्ट देखने को मिलता है जो की 1.4B कलर के साथ कलर इसमें होती है।
2. Processor
इस फोन में बहुत ही ज्यादा पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो की Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ आता है जो की 3nm की टेक्नोलॉजी पर आधारित है इस फोन CPU clock speed 5.0 GHZ और GPU Adreno 900 देखने को मिल जाता है जो की।
हमारे सभी कामो को कर सकता है इसमें एडिटिंग और गेमिंग करते समय किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी इस फोन में BGMI/PUBG में 150FPS पर आप गेमिंग के सकते है और वो भी high Graphics पर ।
3. Camera
Samsung S26 Ultra में हमें चार कमरे का सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमे 200MP का प्राइमरी कैमरा और 108MP का अल्ट्रा वाइड ,48MP टेलिस्कोप लेंस 10x ज़ूम के साथ और 50MP का पेरिस्कोप लेंस 20x ज़ूम के साथ देखने को मिल सकता है इस फोन के पिक्चर की क्वालिटी बहुत ही ज्यादा शानदार और ज्यादा डिटेल्स के साथ कैप्चर और दिखाई देगी।
इस फोन में 32MP का Front Camera देखने को मिल जाता है जिसमे एकदम FHD+ फोटोज और ज्यादा डिटेल्स के साथ आएगी इसके Front Camere से हम 4k@60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और Primary Camere से 8k@60FPS तक रिकॉर्डिंग कर सकते है।
4. Ram And Storage
इस स्मार्टफोन में हमें UFS 5.0 का स्टोरेज मिल जाता है जो की 512GB/1TB/2TB के वैरिएंट्स में देखने को हमें मिल सकता है और इसमें हमें LPDDR6 का रैम मिल जाता है जो की फोन को रीस्टार्ट व लोड फ़ास्ट करता है इस फोन में डाटा ट्रांसफर बहुत ही फ़ास्ट होता है और इस फोन में गेमिंग करते समय हमें काफी कम टाइम में गेम लोड होगा और बहुत ही अच्छे से गेम्स चलेंगे।
5. Battery And Charger
Samsung S26 Ultra का यह स्मार्टफोन हमें 7,000 माह की बैटरी देखने को मिल सकता है और इसके साथ इसमें 80W का फस्ट चार्जर भी देखन को मिल जाता है । को की इस फोन को बहुत ही तेजी से चार्ज कर देता है ।
यह फ़ोन 80W के इस चार्जर से 0 – 100% लगभग 25-30 मिनट के अंदर फुल हो जाता है जो की एक बार इस फोन को चार्ज करने पर यह फोन हमें लगभग 1-2 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगा ।
Other Features
Samsung S26 Ultra में हमें कई सारे और फीचर्स मिल जाते है जो की इस फ़ोन को और बेहतरीन स्मार्टफोन बनाते है इस फ़ोन में हमें IP69/70 का रेटिंग बभी देखने को मिल जाता है और इसमें हमें Gyroscope , NFC , Compass ,S Pen Only Ultra series में और बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाता है ।
लेकिन इस फ़ोन में पहले की तरह हमें 3.5mm का हैडफ़ोन जैक नहीं देखने को मिलता है जो की हमें ब्लूटूथ का इस्तेमाल करना पड़ता है म्यूजिक या मूवीज , गेम्स खेलते समय ।
Samsung S26 Ultra Expected Launch Date
Samsung Galaxy S26 Ultra हमें January 2026 में देखने को मिल जायेगा जो की हर बार की तरह Samsung S सीरीज का फ़ोन जनवरी में लॉच होता तो इस अनुमान से Samsung S26 Ultra भी हमें January 2026 में देखने को मिलेगा और Samsung Galaxy S25 Ultra January 2025 में देखने को मिलेगा।
Samsung S26 Ultra Expected Price in India
Samsung Galaxy S26 Ultra का इंडिया में इसकी प्राइस लगभग 1,70,000 से बेस वैरिएंट्स का स्टार्ट होगा जो की मैक्स वैरिएंट लगभग 2,20,000 तक जायेगा और Samsung S26 की प्राइस लगभग 1,10,000 से बेस वैरिएंट का प्राइस स्टार्ट होगा जो की मैक्स वैरिएंट क प्राइस लगभग 1,60,000 तक जायेगा और Samsung S26FE की प्राइस हमें 1,00,000 से इसका बेस वैरिएंट का प्राइस स्टार्ट होगा जो की मैक्स वैरिएंट्स के प्राइस लगभग 1,50,000 तक जाने वाली है ।
// Releted Post //
Frequently Asked Questions
Has Samsung officially confirmed the release date for the S26 Ultra?
No , Samsung officially not confirmed the relaese date for the s26 ultra . Its just rumour and leakes .
When is the Samsung Galaxy S26 Ultra expected to launch?
Officially not announce to launch s26 ultra but it expected in january 2026 .
What is the screen size and resolution of Samsung S26 ultra?
6.8 inch Dynamic AMOLED 4X Display,and Resolution 3765×1660 pixels with 185Hz refresh rate .
Will the Galaxy S26 Ultra support 5G and Wi-Fi 7?
Yes Samusng Galaxy S26 Ultra support 5g and Wi- Fi 7 and it will be support bluetooth 5.5 with the letest version.